WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान के लोक गीत से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान के लोक गीत से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                             Topic:- राजस्थान के लोक गीत से संबंधित Questions

 

Q1. लांगुरिया लोक गीत है –

(a) विवाह गीत
(b) होली गीत
(c) प्रेम गीत
(d) भक्ति गीत

Ans: b

Q2. चारबैत जो राजस्थान की प्रचलित लोकगायन शैली है , कहां की प्रसिद्ध है –

(a) जैसलमेर
(b) टोंक
(c) बांसवाड़ा
(d) श्रीगंगानगर

Ans: b

Q3. सुपणा गीत गाये जाते है –

(a) विवाह के समय
(b) गम शोक के समय
(c) स्वप्न को बताते हुए
(d) हरिभजन करते समय

Ans: c

Q4. विवाह में गाली गीत को क्या कहा जाता है –

(a) पीठी गीत
(b) पीपली गीत
(c) सुपणा गीत
(d) सींठणा/ सींठणी गीत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: d

Q5. राजस्थान का राज्य गीत केसरिया बालम के माध्यम से संदेश दिया जाता है

(a) पति के आने का संदेश
(b) युद्ध में वीर गति प्राप्त करने का संदेश
(c) विवाह से पूर्व मिलने का संदेश
(d) कोई नहीं

Ans: a

Q6. वर को जादू-टोने से बचाने के लिए कौनसे गीत गाये जाते है

(a) कलाली गीत
(b) कामण गीत
(c) काजलियाँ गीत
(d) पणिहारी गीत

Ans: b

Q7. असुमेलित है –

(a) बालों के श्रृंगार का गीत – कांगसियों गीत
(b) स्पप्न के वर्णन का गीत – सुपणा गीत
(c) पुत्र जन्म का गीत – कुकड़ी
(d) नवजात शिशु के भाग्य लिखने के समय का गीत बेमाता गीत

Ans: c

Q8. मेवाड़ में भील स्त्री पुरुषों द्वारा मिलकर गाये जाने वाला गीत है

(a) केवड़ा गीत
(b) हरसीढो गीत
(c) हरजस गीत
(d) गोरबंद गीत

Ans: b

Q9. शराब बेचने वाली जाति के द्वारा मनोरंजन के लिए कौनसा गीत गाया जाता है

(a) कोयलडी गीत
(b) कामण गीत
(c) कलाकी गीत
(d) कलाली, गीत

Ans: d

Q10. बिरहनी स्त्री द्वारा अपने प्रियतम को याद करते समय कौनसा गीत गाये जाते है

(a) पवाड़ा
(b) कुरंजा
(c) कुकड़ी
(d) बन्ना बन्नी

Ans: b

Q11. कागा गीत से किस पक्षी का सम्बंध है

(a) मोर
(b) कौए
(c) कबूतर
(d) तोता

Ans: b

Q12. बच्चे के जन्म पर गाये जाने वाला हालरिया गीत किस क्षेत्र का प्रसिद्ध है

(a) जैसलमेर
(b) ढूंढाड़
(c) हाड़ौती
(d) बृज क्षेत्र,

Ans: a

Q13. हिचकी गीत गाये जाते है

(a) याद करते समय
(b) युद्ध करते समय
(c) पुत्र जन्म के समय
(d) मृत्यु के समय

Ans: a

Q14. रजवाड़ों में शराब पीते समय गाया जाता है

(a) होलर गीत
(b) दुपट्टा गीत
(c) दारूड़ी गीत
(d) कोयलड़ी गीत

Ans: c

Q15. गणगौर के त्यौहार पर विशेष रूप से कौनसे गीत गाये जाते है

(a) हीड़ गीत
(b) घूमर गीत
(c) हिन्डोल्या गीत
(d) सारंग गीत

Ans: b

Q16. झोरावा लोकगीत कहां का प्रसिद्ध है

(a) अजमेर
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जोधपुर

Ans: c

Q17. पानी भरने जाते समय गाया जाने वाला गीत है

(a) पणिहारी
(b) इंडुणी
(c) पीपली
(d) सेजा
(E) a, b दोनो

Ans: d

Q18. राजस्थान का राज्य गीत है

(a) हिचकी
(b) केसरिया बालम
(c) कुरजां
(d) कागा

Ans: b

Q19. राजस्थान का राज्य नृत्य करते समय गाया जाने वाला गीत है

(a) जीरो
(b) चिरमी
(c) घूमर
(d) रसिया

Ans: c

Q20. लोकगीतो का संस्मरण कहलाता है

(a) रत्नराणा
(b) चौबाली
(c) कलाली
(d) कामण

Ans: b

Q21. रात्री जागरण का अन्तिम गीत है

(a) कुकड़ी
(b) हिचकी
(c) रातीजगा
(d) जल्लाल/जल्लो

Ans: a

Q22. सुपणा-

(a) इस गीत के माध्यम से रात्री मे स्वप्न का वर्णन किया जाता है
(b) विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
(c) यह श्रंगारिक गीत है
(d) यह जादू-टोने से बचाये जाने वाला गीत है

Ans: a

Q23. पर्वतीय क्षेत्रो मे गाये जाने वाला गीत है

(a) पपैहा,पंछीड़ा
(b) काजलियो,कांगसियो
(c) पटेल्या,बिछिया,लालर
(d) लाखा फूलाणी के गीत

Ans: c

Q24. केसरिया बालम पधारो आओ नी पधारो जी म्हारे देश ‘ उक्त पर्यटन किस मांड गायिका द्वारा गाया गया है ?

(a) अल्लाह जिलाई बाई
(b) बनो बेगम
(c) गवरी देवी
(d) मांगी बाई

Ans: d

Q25. ‘हर का हिंडोला’ क्या है ?

(a) पुत्र के जन्म पर गाया जाने वाला गीत
(b) वृद्ध की मृत्यु पर गाया जाने वाला गीत
(c) विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
(d) गणगौर के त्यौहार पर गाया जाने वाला गीत

Ans: a

Download PDF 
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App