राजस्थान का सामान्य परिचय से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान का सामान्य परिचय विस्तार एव सीमा से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic – राजस्थान का सामान्य परिचय एवं स्थिति, विस्तार, से संबंधित Questions
Q1. राजस्थान के किस क्षेत्र में जयपुर शहर स्थित है?
(a) मेवाड़
(b) मारवाड़
(c) ढूंढाड़
(d) हाड़ौती
Ans: c
Q2. जैसलमेर धौलपुर से कितने गुना बड़ा है?
(a) 12.67 गुना
(b) 10.556 गुना
(c) 8.60 गुना
(d) 8.66 गुना
Ans: a
Q3. निम्न में कौनसा एक गलत है?
(a) बाड़मेर – 28,387
(b) जैसलमेर – 38,401
(c) जोधपुर – 22,850
(d) बीकानेर – 25,244
Ans: d
Q4. थार का कल्पवृक्ष कहा जाता है ?
(a) सागवान
(b) खेजड़ी
(c) बबूल
(d) रोहिड़ा
Ans: b
Q5. कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले के मध्य से होकर गुजरती हैं ?
(a) झालावाड़
(b) डूंगरपुर
(c) बांसवाड़ा
(d) प्रतापगढ़
Ans: c
Q6. राजस्थान के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम बिन्दुओं को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएं जिस जिले में आपस में एक-दूसरे को काटेगी, वह है –
(a) जयपुर
(b) नागौर
(c) अजमेर
(d) टोंक
Ans: b
Q7. राजस्थान के किस नगर को ‘वेनिस ऑफ़ द ईस्ट’ कहा जाता है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) भीलवाडा
(d) उदयपुर
Ans: d
Q8. भरतपुर संभाग में जिलों की संख्या है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2
Ans: b
Q9. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?
(a) 1070 किमी.
(b) 4850 किमी.
(c) 38400 किमी.
(d) 5920 किमी.
Ans: d
Q10. स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है?
(a) अलवर-भरतपुर
(b) बीकानेर-गंगानगर
(c) जैसलमेर-जालौर
(d) डूंगरपुर-बाँसवाड़ा
Ans: c
Q11. रेडक्लिफ रेखा का अंतिम छोर बाड़मेर का कौन सा गांव है ?
(a) शाहगढ़
(b) रामगढ़
(c) लालगढ़
(d) कुशलगढ़
Ans: a
Q12. खेजडी वृक्ष राजस्थान के किस लोक देवता का प्रतीक है ?
(a) गोगाजी
(b) पाबूजी
(c) तेजाजी
(d) रामदेव जी
Ans: a
Q13. कर्क रेखा के संबंध में सही कथन है –
अ. कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से गुजरती है
ब. कर्क रेखा डूंगरपुर के चिखली गांव के नजदीक से गुजरती हैस. बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है
(a) केवल अ सही है
(b) केवल अ और ब सही है
(c) अ, ब और स सही है
(d) केवल ब और स सही है
Ans: c
Q14. राजस्थानी ऊंट का वैज्ञानिक नाम है ?
(a) केमेल्स ड्रोमेडेरियम
(b) केमेल्स बैक्टीरियस
(c) केमेल्स डिज्रतीयस
(d) केमेल्स यूरोपा
Ans: a
Q15. मरुधर औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) चूरू
Ans: b
Q16. रोहिड़ा के फूल किस माह में खिलते हैं ?
(a) नवंबर दिसंबर में
(b) अगस्त सितंबर में
(c) मार्च-अप्रैल में
(d) जून-जुलाई में
Ans: c
Q17. राजस्थान शब्द का प्राचिनतम प्रयोग किस ग्रन्थ में हुआ है-
(a) राजरूपक
(b) मुहणोत नैणसी री ख्यात
(c) कुवलयमाला
(d) उक्त a व b दोनों
Ans: d
Q18. राजस्थान के भौगोलिक प्रदेशों का निर्धारण सर्वप्रथम प्रोफेसर वी.सी.मिश्रा ने किस पुस्तक में दिया ?
(a) भौगोलिक राजस्थान
(b) राजस्थान का भूगोल
(c) राजस्थान का ज्ञानकोष
(d) राजस्थान के भौतिक प्रदेश
Ans: b
Q19. निम्नलिखित में से किस जिले में अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्य सीमा दोनों है?
(a) पाली
(b) बाड़मेर
(c) बीकानेर
(d) जालौर
Ans: b
Q20. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई है?
(a) 1070 किमी.
(b) 980 किमी.
(c) 1170 किमी.
(d) 870 किमी.
Ans: a
Q21. राजस्थान का उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम विस्तार क्रमश: है –
(a) 845 और 942 किलोमीटर
(b) 826 और 845 किलोमीटर
(c) 869 और 426 किलोमीटर
(d) 826 और 869 किलोमीटर
Ans: d
Q22. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Ans: c
Q23. राजस्थान का राज्य पशु निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) बाघ
(b) गोडावण
(c) चिंकारा
(d) सारस क्रेन
Ans: c
Q24. भूमध्य रेखा व ग्रीन वीच रेखा के सापेक्ष राजस्थान कौनसे गोलार्द्र में स्थित है –
(a) उत्तरी-पूर्वी
(b) उत्तरी-पश्चिमी
(c) दक्षिणी-पूर्वी
(d) दक्षिणी-पश्चिमी
Ans: a
Q25. रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है?
(a) बबूल
(b) फोग
(c) रोहिड़ा
(d) खेजड़ी
Ans: d