राजस्थान का एकीकरण से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान का एकीकरण कब हुआ और सीमा से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
राजस्थान का एकीकरण से संबंधित क्वेश्चन
Q1. ‘मत्स्य संघ’ के अंतर्गत निम्न में से कौनसे देशी राज्य सम्मिलित किये गये
(a) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(b) अलवर, भरतपुर, दौसा , सवाई माधोपुर
(c) दौसा, अलवर, अजमेर, धौलपुर
(d) अजमेर, सवाई माधोपुर, जयपुर, सीकर
Ans: a
Q2. राजस्थान एकीकरण में भरतपुर, धौलपुर रियासतों पर जनता की राय जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, उस कमेटी में कौन सम्मिलित नहीं था
(a) डॉ. शंकर राव देव
(b) प्रभुदयाल
(c) आर.एस.सैनी
(d) आर.के.सिंधावा
Ans: d
Q3. शंकरा राव देव समिति का गठन धौलपुर एवं भरतपुर राज्यों की जनता की इस बात के लिए राय जानने के लिये किया गया था कि – वे राजस्थान अथवा उत्तर प्रदेश किसमें मिलना चाहते हैं, इस समिति में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य थे
(a) पांच
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
Ans: d
Q4. मत्स्य संघ की राजधानी थी
(a) भरतपुर
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) सिरोही
Ans: c
Q5. शंकर राय देव कमेटी की सिफारिश पर कौनसा संघ बना
(a) सयुक्त वृहत राजस्थान
(b) सयुक्त राजस्थान
(c) पूर्वी राजस्थान
(d) मत्स्य संघ
Ans: a
Q6. राजस्थान की क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी रियासत थी
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) उदयपुर
Ans: b
Q7. उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ
(a) 18 अप्रैल 1948
(b) 30 मार्च 1949
(c) 15 मई 1949
(d) 1 नवम्बर 1956
Ans: a
Q8. राजस्थान के अंन्तिम महाराज प्रमुख थे
(a) महाराजा उदयभानसिंह
(b) महाराजा भूपालसिंह
(c) महाराजा गजसिंह
(d) सवाई जयसिंह
Ans: b
Q9. रियासतों से संबंधित समस्याओं के लिए रियासती विभाग की स्थापना कब की गई
(a) 5 जुलाई 1947
(b) 8 मई 1947
(c) 10 मई 1998
(d) 26 जनवरी 1950
Ans: a
Q10. 1 नवंबर 1956 से पहले राजस्थान राज्य के प्रमुख माने जाते थे
(a) महाराजाधिराज
(b) राज्यपाल
(c) गर्वनल जनरल
(d) राजप्रमुख
Ans: d
Q11. मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ
(a) 18 फरवरी 19498
(b) 18 मार्च 1948
(c) 21 फरवरी 1948
(d) 1 जनवरी 1950
Ans: b
Q12. भारत की रियासतों के विलय के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में ‘रियासती विभाग’(जुलाई, 1947 में) का गठन किया गया था। इस विभाग के सचिव थे
(a) गोपाल कृष्ण खोखले
(b) अजीतसिंह
(c) के.एम.मुंशी
(d) वी. पी.मेनन
Ans: d
Q13. सुमेल का युद्ध किनके बीच लड़ा गया –
(a) रायसिंह व जहाँगीर
(b) राव गांगा व बाबर
(c) राव जोधा व शेरशाह
(d) राव मालदेव व शेरशाह
Ans: d
Q14. निम्न में वे रियासतें, जो पाकिस्तान में मिलना चाहती थीं
(a) धौलपुर व जैसलमेर
(b) जयपुर व जोधपुर
(c) जैसलमेर व बीकानेर
(d) धौलपुर व करौली
Ans: a
Q15. निम्न में गलत कथन है
(a) राज्य की सबसे प्राचीन रियासत – मेवाड़
(b) राज्य की सबसे छोटी रियासत – धौलपुर
(c) राज्य की सबसे नवीन रियासत – झालवाड़
(d) सबसे बड़ी रियासत (क्षेत्रफल) – जोधपुर
Ans: b
Q16. राजस्थान के एकीकरण से पूर्व कुल रियासतों व ठिकानों की संख्या थी
(a) 17 एवं 3
(b) 19 एवं 4
(c) 19 एवं 5
(d) 19 एवं 3
Ans: d
Q17. ‘मत्स्य संघ’ के प्रधानमंत्री बनाये गए
(a) उदयभानसिंह
(b) के.एम.मुंशी
(c) शोभाराम
(d) गोकुल भाई
Ans: c
Q18. वर्तमान राजस्थान राज्य का निर्माण कितने चरणों में पूर्ण हुआ
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) सात
Ans: d
Q19. विशाल राजस्थान राज्य की स्थापना के समय इसकी राजधानी थी
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) भरतपुर
(d) जोधपुर
Ans: a
Q20. राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के दौरान राज्य की राजधानी के मुद्दे को सुलझाने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था
(a) नगेंद सिंह
(b) वी. पी.मेनन
(c) के.एम.मुंशी
(d) बी.आर.पटेल
Ans: d
Q21. राजस्थान संभाग के किस राज्य के नरेश ने सर्वप्रथम भारत में सम्मिलित पत्र पर हस्ताक्षर किए
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Ans: d
Q22. 25 मार्च, 1948 को संयुक्त राजस्थान में जिस रियासत का विलय हुआ, वह थी
(a) सिरोही
(b) भरतपुर
(c) प्रतापगढ़
(d) अलवर
Ans: c
Q23. 30 मार्च 1949 को जयपुर में राजस्थान संघ का उद्घाटन किसने किया था
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Ans: d
Q24. राजस्थान की रियासतों के एकीकरण के समय जोधपुर राज्य कामहाराजा कौन था
(a) उम्मेदसिंह
(b) विजयसिंह
(c) हनुवंतसिंह
(d) सरदारसिंह
Ans: c
Q25. संयुक्त राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन बनाये गये
(a) गोकुललाल असावा
(b) शोभाराम कुमावत
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Ans: d