राजस्थान के प्रमुख त्यौहार से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के मेलो से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के प्रमुख त्यौहार से संबंधित Questions
Q1. त्यौहार को प्रसिद्ध तीर्थ अमरनाथ में बर्फ का शिवलिंग बनता है
(a) श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन)
(b) भाद्रपद कृष्ण तृतीया (बड़ी तीज)
(c) भद्रपद षष्ठी (हल षष्ठी)
(d) भाद्रपद कृष्ण अष्टमी (कृष्ण जन्माष्टमी)
Ans: a
Q2. किस त्यौहार को 7 गायों के लिए 7 आटे की लोई बनाकर उन्हें खिलाई जाती है
(a) भाद्रपद कृष्णा तृतीया (बूढी तीज)
(b) भाद्रपद कृष्णा द्वादशी (बछबारस)
(c) श्रावण अमावस्या (हरियाली अमावस्या)
(d) जेष्ठ शुक्ला एकादशी (निर्जला एकादशी)
Ans: a
Q3. अक्षय तृतीया (आखातीज) कब आती है
(a) वैशाख कृष्णा तृतीया
(b) वैशाख शुक्ल तृतीया
(c) चैत्र शुक्ल तृतीया
(d) चैत्र कृष्ण तृतीया
Ans: b
Q4. राधा अष्टमी कब मनाई जाती है
(a) भाद्रपद कृष्णा अष्टमी
(b) अश्विन शुक्ल अष्टमी
(c) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(d) आश्विन कृष्णा अष्टमी
Ans: c
Q5. निम्न में से कौन सा मेला कार्तिक पूर्णिमा कौन नहीं लगता है
(a) कपिलधारा मेला (बारां)
(b) चंद्रभागा पशुमेला (झालावाड़)
(c) बसंत पशु मेला (भरतपुर)
(d) कपिल मुनि मेला (बीकानेर)
Ans: c
Q6. दशहरे के दिन किस पक्षी के दर्शन शुभ माने जाते हैं
(a) तोता
(b) लीलटांस
(c) गोडावण
(d) कोयल
Ans: b
Q7. आश्विन शुक्ल दशमी को किस वृक्ष की पूजा की जाती है
(a) खेजड़ी
(b) तुलसी
(c) आंवला
(d) पीपल
Ans: a
Q8. कौन सा त्यौहार पैगंबर साहब की याद में मनाया जाता है
(a) ईद-उल-मिलाद-उल-नबी
(b) ईद-उल-जुहा
(c) ईद-उल-फितर
(d) शबे कद्र
Ans: a
Q9. उर्स गरीब नवाज का कब मनाया जाता है
(a) मोहरम मास की 1 से 6 तारीख
(b) सफर मास की एक से 6 तारीख
(c) रमजान मास की 1 से 6 तारीख
(d) रज्जब मास की 1 से 6 तारीख
Ans: d
Q10. किस जैन पर्व का प्रारंभ भाद्रपद सुदी पंचमी से होता है और समापन चतुर्दशी को होता है
(a) दशलक्षण पर्व
(b) रोट तीज पर्व
(c) पर्युषण पर्व
(d) ऋषभदेव जयंती पर्व
Ans: c
Q11. किस दिन सिंधी समाज के लोग बास्योडा मनाते हैं
(a) भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
(b) भाद्रपद कृष्णा नवमी
(c) भाद्रपद कृष्ण सप्तमी
(d) श्रावण कृष्णा सप्तमी
Ans: c
Q12. गुरु गोविंद सिंह जयंती कब मनाई जाती है
(a) पौष शुक्ल सप्तमी
(b) पौष कृष्ण सप्तमी
(c) माघ शुक्ल सप्तमी
(d) माघ कृष्ण सप्तमी
Ans: a
Q13. ईसाईयों द्वारा किस पर्व को ईसा मसीह के पुनर्जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है
(a) गुड फ्राइडे
(b) नवरोज
(c) ईस्टर
(d) असेन्सन डे
Ans: c
Q14. पोकरण के पास रामदेवरा में कौन सा मेला भरता है
(a) चारभुजा का मेला
(b) कपिल मुनि का मेला
(c) रामदेवजी का मेला
(d) गोगाजी का मेला
Ans: c
Q15. राजस्थान राज्य में लठमार होली मनायी जाती है
(a) जयपुर
(b) बाड़मेर
(c) कोटा
(d) महावीर जी
Ans: d
Q16. केशरियानाथ जी का मेला चैत्र बदी अष्टमी को कहाँ पर लगता है
(a) मेवाड़ में धुलेव गाँव
(b) मेवाड़
(c) कोलायत गाँव
(d) राश्मी गाँव
Ans: a
Q17. प्रसिद्ध आदि वासी मेला वणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है
(a) बांसवाड़ा
(b) डूंगरपुर
(c) उदयपुर
(d) बारां
Ans: b
Q18. हाडौती क्षेत्र में अत्यंत उमंग व उत्साह से मनाया जाने वाला त्यौहार है
(a) दशहरा
(b) भैयादूज
(c) राखी
(d) गणगौर
Ans: a
Q19. राजस्थान राज्य में मारवाड़ी क्षेत्र में शीतलाष्टमी के दिन मनाये जाने वाले त्यौहार का नाम है
(a) घुड़ला
(b) बसन्त महोत्सव
(c) गोगानवमी
(d) अनन्त चतुर्दशी
Ans: a
Q20. राजस्थान राज्य में गणगौर पर स्त्रियाँ कौन सा नृत्य करती हैं
(a) घूमर
(b) वालर
(c) पणिहारी
(d) नेजा
Ans: a
Q21. गुरु पूर्णिमा कब में मनाई जाती है ?
(a) कार्तिक पूर्णिमा को
(b) आषाढ़ पूर्णिमा को
(c) चैत्र पूर्णिमा को
(d) वैशाख पूर्णिमा को
Ans: b
Q22. किस त्यौहार पर विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है-
(a) गुरु पूर्णिमा
(b) शरद पूर्णिमा
(c) बसंत पंचमी
(d) कार्तिक पूर्णिमा
Ans: c
Q23. गणगौर का त्योहार कब मनाया जाता है ?
(a) कार्तिक शुक्ला तृतीय
(b) वैशाख शुक्ला तृतीय
(c) चैत्र शुक्ला एकादशी
(d) चैत्र शुक्ला तृतीया
Ans: b
Q24. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म में असंगत है
(a) नागपंचमी – आषाढ़ पंचमी
(b) वट सावित्री – ज्येष्ठ अमावस्या
(c) महावीर जयंती – चैत्र शुक्ल त्रयोदशी
(d) रामनवमी – चैत्र शुक्ला नवमी
Ans: a
Q25. जयपुर में तीज की सवारी किस माह में निकाली जाती है ?
(a) कार्तिक
(b) श्रावण
(c) चैत्र
(d) भाद्रपद
Ans: b