राजस्थान की प्रमुख योजनाए से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री की सभी योजनाएं एवं राजस्थान सरकार की शिक्षा योजना से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान की प्रमुख योजनाए से संबंधित Questions
Q1. राजस्थान में डा. सविता अम्बेडकर अंतर्राजातीय विवाह योजनाकिस वर्ष शुरू हुई थी-
(a) 2003
(b) 2006
(c) 2008
(d) 2009
Ans: b
Q2. अनुप्रति योजना-4 निम्न में से किससे संबंधित है-
(a) अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना जब वे सरकारी चिकित्सा और अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रवेश कर लेते हैं
(b) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के संबंध में अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
(c) राजस्थान लोक सेवा परीक्षा द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाओं की परीक्षा के संबंध में अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
(d) माध्यमिक विद्यालय परीक्षा संबंध में अनुसूचित जातियों के छात्रों के लिए प्रोत्साहनयोजना
Ans: a
Q3. 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को आपकी बेटी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता कितनी है-
(a) प्रति छात्रा 1500 प्रति वर्ष
(b) प्रति छात्र 900 प्रति माह वर्ष
(c) प्रति छात्रा 1300 रुपए प्रति वर्ष
(d) प्रति छात्रा 1000 प्रति वर्ष
Ans: a
Q4. मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है-
(a) भरतपुर व धौलपुर में
(b) भरतपुर व दौसा में
(c) भरतपुर व अलवर में
(d) अलवर व धौलपुर में
Ans: c
Q5. राजस्थान में निम्न में से कौन सी योजना वित्तिय समावेश और महिला सशक्तिकरण से संबंधित है?
(a) भामाशाह योजना
(b) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
(c) इंदिरा आवास योजना
(d) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
Ans: a
Q6. सूखा प्रभावित क्षेत्र कार्यक्रम का प्रारम्भ राजस्थान में किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1977-78
(b) 1982-83
(c) 1974-75
(d) 1971-72
Ans: c
Q7. सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम का संबंध राज्य के किन जिलों से है-
(a) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर
(b) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
(c) गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर
(d) सिरोही, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़
Ans: b
Q8. मनरेगा कार्यक्रम का क्रिन्यानव्यन किसके द्वारा किया जाता है-
(a) स्वयंसेवी संस्था
(b) तहसील
(c) पंचायत
(d) सरकारी स्कूलों
Ans: c
Q9. अन्नपूर्णा दूध योजना के बारे में निम्न तथ्यों पर विचार कीजिये-
1. यह योजना 2 जुलाई 2018 को शुरू की गई
2. इस योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 200 एम.ए. दुध विद्यालयों में दिया जाएगा
3. इस योजना के तहत दूध सप्ताह में तीन दिन दिया जाएगा
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 1 व 2 सही
(c) केवल 1 व 3 सही है
(d) 1, 2 व 3 सही है
Ans: c
Q10. राजस्थान में किस वर्ष में नमक श्रम कल्याण योजना आरंभ हुई थी?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2009
Ans: d
Q11. किस वर्ष में ’पन्नाधाय जीवन अमृत योजना’ आरंभ हुई थी?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2009
Ans: b
Q12. भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना’ योग्य परिवारों को रू ……….. का ऋण प्रदान करेगी
(a) 2,00,000
(b) 1,00,000
(c) 50,000
(d) 1,50,000
Ans: c
Q13. अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार के साथ दी जाने वाली राशि कितनी है-
(a) 51 हजार
(b) 1.5 लाख
(c) 1.0 लाख
(d) 21 हजार
Ans: a
Q14. राजस्थान में भामाशाह योजना’ कब लागू की गई थी
(a) 1995
(b) 2008
(c) 2002
(d) 1998
Ans: b
Q15. ‘ऑपरेशन स्वर्ण जिसकी घोषणा दिसम्बर, 2017 में की गई, का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से है
(a) फ़िल्म
(b) खनन
(c) विद्युत
(d) रेलवे
Ans: d
Q16. राजस्थान में निम्न में से कौन-सा चरण ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान’ का नवीनतम चरण है
(a) चतुर्थ
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) प्रथम
Ans: b
Q17. भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी
(a) 2009-2014
(b) 2006-2011
(c) 2008-2013
(d) 2007-2012
Ans: d
Q18. प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना का आरंभ निम्न में से किस वर्ष किया गया था
(a) 2015
(b) 2014
(c) 2017
(d) 2016
Ans: c
Q19. “आपणी योजना आपणो विकास” है
(a) राज्य में पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने के लिए योजना
(b) राज्य में पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने के लिए योजना
(c) ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण एक प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष मार्गदर्शिका
(d) सड़क निर्माण हेतु योजना
Ans: c
Q20. ‘दिव्यांग सारथी’ है
(a) मोबाइल ऐप
(b) मोबाइल एंबुलेंस
(c) इंटरनेट पोर्टल
(d) पुनर्वास केंद्र
Ans: a
Q21. कंदरा सुधार कार्यक्रम के प्रारंभ किए जाने का वर्ष है
(a) 1986-87
(b) 1987-88
(c) 1990-91
(d) 1997-98
Ans: b
Q22. सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम राज्य के कितने जिलों में संचालित किया जा रहा है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans: b
Q23. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम के प्रारंभ किए जाने का वर्ष है
(a) 1973-74
(b) 1974-75
(c) 1975-76
(d) 1976-77
Ans: b
Q24. राजस्थान में ‘जननी सुरक्षा’ योजना किस वर्ष आरंभ की गई थी
(a) सितंबर 2011
(b) दिसम्बर 2007
(c) जनवरी 2004
(d) नवंबर 2008
Ans: a
Q25. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ किस वर्ष आरंभ की गई थी ?
(a) 2016
(b) 2013
(c) 2011
(d) 2010
Ans: a