राजस्थान मुख्यमंत्री से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के मुख्यमंत्री से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान मुख्यमंत्री से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 13
(c) 21
(d) 19
Ans: a
Q2. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट का विधानसभा चुनाव क्षेत्र कौन सा है?
(a) बांसवाड़ा
(b) टोंक
(c) बीकानेर
(d) लालसोट
Ans: b
Q3. सचिन पायलट कौन से विभाग के मंत्री हैं?
(a) सार्वजनिक निर्माण विभाग
(b) पंचायती राज विभाग
(c) ग्रामीण विकास विभाग
(d) उपरोक्त सभी
Ans: d
Q4. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-1(मुख्यमंत्री का नाम) सूची-2(कार्यकाल)
अ. जगन्नाथ 1. 1971-1973
ब. बरकतुल्लह 2. 1977-1980
स. भैरोंसिंह शेखावत 3. 1980-1981
द. मोहनलाल सुखाड़िया 4. 1954-1957
कूट – अ, ब, स, द
(a) 3 1 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 2 1 4
(d) 4 1 2 3
Ans: a
Q5. निम्न में से राजस्थान के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल सबसे कम अवधि का रहा है
(a) श्री जगन्नाथ पहाड़िया
(b) श्री हरिदेव जोशी
(c) श्री हीरालाल देवपुरा
(d) श्री बरकतउल्ला का
Ans: c
Q6. निम्न में से राज्य का वास्तविक कार्यपालिका प्रधान कौन है –
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) मन्त्रिमण्डल
(d) मुख्य सचिव
Ans: b
Q7. श्रीमती वसुन्धरा राजे राजस्थान की प्रथम बार मुख्य मंत्री ………. मध्य, रही।
(a) 2004-2009
(b) 2001-2007
(c) 1999-2003
(d) 2003-2008
Ans: d
Q8. संविधान में राज्य के मुख्यमंत्री के कर्तव्य निर्धारित हैं –
(a) अनुच्छेद 163 में
(b) अनुच्छेद 213 में
(c) अनुच्छेद 157 में
(d) अनुच्छेद 167 में
Ans: d
Q9. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता व उसका कार्य संचालन किया जाता है –
(a) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा
(b) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(c) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
Ans: a
Q10. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी, यह संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है –
(a) 164(1)
(b) 165(2)
(c) 166(1)
(d) 167
Ans: a
Q11. मुख्यमंत्री की न्यूनतम आयु होनी आवश्यक है –
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) आवश्यक नहीं है
Ans: a
Q12. राज्यपाल एवं मंत्रिपरिषद् के बीच संवाद की कड़ी का कार्य करता है –
(a) मुख्यमंत्री
(b) मुख्यसचिव
(c) मंत्रिमंडल
(d) मुख्य न्यायाधीश
Ans: a
Q13. निम्न में से कौन सा कथन मुख्यमंत्री के बारे में असत्य है –
(a) संविधान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति और उसके निर्वाचन के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है
(b) अनुच्छेद 154 में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा
(c) राज्यपाल किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के लिए स्वतंत्र है
(d) संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि मुख्यमंत्री अपनी नियुक्ति से पूर्व बहुमत सिद्ध करें
Ans: b
Q14. मुख्यमंत्री के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) राज्य विधान मंडल
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
Ans: b
Q15. राज्यपाल को जानकारी देने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के कर्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है –
(a) 167
(b) 165
(c) 160
(d) 200
Ans: a
Q16. निम्न में से राज्य का वास्तविक कार्यपालिका प्रधान कौन है –
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) मंत्रिमंडल
(d) मुख्य सचिव
Ans: b
Q17. संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 164(1) के बाद एक नया उपबन्ध 1-अ जोड़ा गया जो मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या की सीमा निर्धारित करता है –
(a) 89वां संशोधन
(b) 93वां संशोधन
(c) 98वां संशोधन
(d) 91वां संशोधन
Ans: d
Q18. सूची -1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-1(मुख्यमंत्री) सूची-2( राज्यपाल)
अ. भैरों सिंह शेखावत 1. रघुकुल तिलक
ब. बरकतुल्लाह खान 2. सरदार जोगिन्दर सिंह
स. मोहन सुखाड़िया 3. डा. सम्पूर्णानंद
द. वसुन्धरा राजे 4. मदनलाल खुराना
कूट – अ, ब, स, द
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 2 3 1 4
Ans: a
Q19. संविधान में राज्य के मुख्यमंत्री के कर्तव्य किस अनुच्छेद में निर्धारित है –
(a) अनुच्छेद 163
(b) अनुच्छेद 167
(c) अनुच्छेद 157
(d) अनुच्छेद 213
Ans: b
Q20. राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सर्वाधिक बार शपथ किसने ली –
(a) मोहनलाल सुखाडिया एवं हरिदेव जोशी
(b) हरिदेव जोशी एवं भैरोंसिंह शेखावत
(c) भैरोंसिंह शेखावत एवं हीरालाल देवपुरा
(d) शिवचरण माथुर एवं हरिदेव जोशी
Ans: a
Q21. राजस्थान में सबसे लम्बे समय तक किसने मुख्यमंत्री पद पर कार्य किया है –
(a) टीकाराम पालीवाल
(b) वसुंधरा राजे
(c) अशोक गहलोत
(d) मोहनलाल सुखाड़िया
Ans: d
Q22. राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री –
(a) टीकाराम पालीवाल
(b) मोहनलाल सुखाड़िया
(c) जगन्नाथ पहाड़िया
(d) हरिदेव जोशी
Ans: a
Q23. सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकोर्ड –
(a) हरिदेव जोशी
(b) अशोक गहलोत
(c) बरकतुल्लाह खान
(d) जगन्नाथ पहाड़िया
Ans: b
Q24. राजस्थान में अनुसूचित जाती के पहले मुख्यमंत्री –
(a) भैरव सिंह शेखावत
(b) जगन्नाथ पहाड़िया
(c) हीरालाल देवपुरा
(d) टीकाराम पालीवाल
Ans: b
Q25. राजस्थान के वह व्यक्ति जो मनोनीत एवं निर्वाचित दोनों रूप में मुख्यमंत्री बने थे –
(a) टीकाराम पालीवाल
(b) मोहनलाल सुखाड़िया
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) जयनारायण व्यास
Ans: d