WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान रीती-रिवाज एवं परम्परा से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान रीती-रिवाज एवं परम्परा से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के रीति रिवाज एवं प्रथाएं से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                       Topic:- राजस्थान रीती-रिवाज एवं परम्परा से संबंधित Questions

 

Q1. नया मकान बनाने पर उसके उद्घाटन की रस्म कहलाती है-

(a) नांगल
(b) कुआ पुजन
(c) सामेला
(d) आरन्या

Ans: a

Q2. वह जाति कौनसी है जिसके लोग पालकी उठाने का कार्य करते है-

(a) सिरवी
(b) कहार
(c) बंधारा
(d) मीरासी

Ans: b

Q3. शारदा एक्ट 1929 के द्वारा विवाह के लिए कन्या एंव युवक की न्यूनतम कितनी आयु तय की गई-

(a) 18 व 21
(b) 14 व 18
(c) 12 व 16
(d) 14 व 16

Ans: a

Q4. किस संस्कार के पश्चात् ब्रह्मर्चाश्रम की शुरूआत होती है-

(a) समावर्तन
(b) उपनयन
(c) चूड़ाकर्म
(d) विद्यारम्भ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: b

Q5. आतमसुख से आशय है-

(a) अविवाहित आदिवासी युवतियों व बालिकाओं की ओढ़नी है
(b) मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जानें वाला वस्त्र
(c) भील पुरूषों द्वारा पगड़ी के स्थान पा पहने जाने वाला वस्त्र
(d) तेज सर्दी में पुरूषों द्वारा ओढा जाने वाला वस्त्र

Ans: d

Q6. हाली प्रथा से आशय है-

(a) युद्ध के ढोल नगाड़े बजाने वाले एवं समान ढोने वाले स्थायी मजदुर से
(b) घरों पर काम करने वाले बधुआ मजदुर से
(c) खेतों व घरों पर काम करने वाले बधुआ मजदुर से
(d) विवाह पर दिए जाने वाले दास दासी से

Ans: c

Q7. कौनसा संस्कार मनुष्य जीवन का अंतिम संस्कार माना जाता है –

(a) पिण्डदान
(b) अंत्येष्टि
(c) सोग
(d) मोसर

Ans: b

Q8. मोसर क्या है –

(a) आदिवासी जनजाति
(b) राजस्थान में मृत्यु भोज की प्रथा
(c) राजस्थान में दासी/दास प्रथा
(d) राजस्थान में आदिवासी लोगों का नृत्य

Ans: b

Q9. घर से शमशान तक अर्थी या बैकुण्ठी की दिशा परिवर्तन करते है उसे क्या कहते है –

(a) दिसावर
(b) आधेटा
(c) मोसर
(d) पिण्डदान

Ans: b

Q10. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के भोजन के लिए जौ के आटे में छाछ मिलाकर बनाया जाने वाला भोजन कहलाता है-

(a) सीरा
(b) कलेवा
(c) भात
(d) राब

Ans: d

Q11. जागीरदारों में पहले लोग अपनी शादी में दहेज के साथ में कुछ कुंआरी कन्याएं भी देते थे इन्हें किस नाम से पुकारा जाता था –

(a) गौना
(b) महर
(c) गोला
(d) डावड़ी

Ans: d

Q12. तोरण मारना किसका प्रतीक है –

(a) विवाह का
(b) विजय/ शक्ति का
(c) किसी की हत्या करने का
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b

Q13. स्त्री पुरूषों को दासों के रूप में रखने की परम्परा को क्या कहा जाता था –

(a) महर
(b) नाता प्रथा
(c) मोसर
(d) गोला

Ans: d

Q14. आदिवासी लोगों में प्रचलित लीला-मेरिया संस्कार का संबंध है-

(a) जन्म से
(b) मृत्यु से
(c) विवाह से
(d) सगाई से

Ans: c

Q15. कौनसा रिवाज विवाह से संबंधित नहीं है –

(a) बिंदोला
(b) गठ-जोड़ा
(c) नांगल
(d) डावरिया

Ans: c

Q16. विवाह से सम्बन्धित रस्म है –

(a) कांकन डोरड़ा
(b) पहरावणी
(c) बरी पाड़ला
(d) ये सभ

Ans: d

Q17. राजस्थान में जलवा पूजन किया जाता है –

(a) बच्चे के जन्म से पुर्व
(b) बच्चे के जन्म के कुछ दिन पश्चात्
(c) बच्चे के मुण्डन संस्कार के समय
(d) बच्चे के अन्न प्रासन संस्कार के समय

Ans: b

Q18. राजस्थान में सागड़ी प्रथा क्या थी –

(a) सती प्रथा
(b) मृत्यु भोज प्रथा
(c) हाली प्रथा
(d) नाता प्रथा

Ans: c

Q19. राजस्थान के रीति – रिवाजों में ‘आणौ’ क्या है?

(a) कुँआ पूजन
(b) दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा देखने जाना
(c) विवाह के पश्चात् दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
(d) जल झूलनी एकादशी की पूजा

Ans: c

Q20. हिन्दुओं की सामाजिक एंव धार्मिक संस्कृति मंे कितनं संस्कार सम्पन करवाये जाते है-

(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 19

Ans: b

Q21. मृत्यु के तिसरे दिन मृतक की हड्डियो को इकट्ठा किया जाता है-

(a) फूल चुनना
(b) पिंडदान
(c) तिये की बैठक
(d) श्राद्ध

Ans: a

Q22. स्त्री पुरूषों को दासों के रूप में रखने की परम्परा को क्या कहा जाता था –

(a) महर
(b) नाता प्रथा
(c) मोसर
(d) श्राद्ध

Ans: d

Q23. तोरण मारना किसका प्रतिक है –

(a) विवाह का
(b) विजय का
(c) किसी की हत्या करने का
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans: b

Q24. जागीरदारों में पहले लोग अपनी शादी में दहेज के साथ में कुछ कुंआरी कन्याएं भी देते थे इसे किस नाम से पुकार जाता था

(a) गौना
(b) महर
(c) गोला
(d) डावड़ी

Ans: d

Q25. मोसर क्या है

(a) आदिवासी जनजाति
(b) राजस्थान में मृत्यु भोज की प्रथा
(c) राजस्थान में दासी/दास प्रथा
(d) राजस्थान में आदिवासी लोगों का नृत्य

Ans: b

Download PDF 
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App