WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान के जिले एवं संभाग से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान के जिले एवं संभाग से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के जिले से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                             Topic:- राजस्थान के जिले एवं संभाग से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. राज्य का सर्वाधिक तहसिलों वाला जिला है-

(a) जयपुर
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) अलवर

Ans: a

Q2. निम्न में से कौनसा एक संभागों के बारे में सही नहीं है –

(a) राजस्थान के छ: जिलों वाले संभाग एक है
(b) राजस्थान के चार जिलों वाला संभाग चार है
(c) राजस्थान में पांच जिलों वाला संभाग केवल जयपुर है
(d) राजस्थान का नविनतम संभाग भरतपुर जिसे दो संभागों से अलग करके संभाग बनाया गया

Ans: a

Q3. मुगलकाल में जिला कहलाता था-

(a) सूबा
(b) विषय
(c) परगना
(d) सरकार

Ans: d

Q4. राजस्थान में कुल कितने जिले हैं-

(a) 12
(b) 26
(c) 32
(d) 33

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: d

Q5. राज्य को प्रशासनिक दृष्टि से कितने संभागों में बांटा गया है-

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Ans: b 

Q6. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कौनसा है-

(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) जोधपुर

Ans: b

Q7. राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है-

(a) जयपुर
(b) जैसलमेर
(c) अलवर
(d) कोटा

Ans: a

Q8. भरतपुर संभाग में जिले हैं-

(a) धौलपुर भरतपुर अलवर करौली
(b) धौलपुर भरतपुर करौली सवाई माधोपुर
(c) धौलपुर भरतपुर करौली दोसा
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans: b

Q9. किस अवधि में राजस्थान में संभागीय व्यवस्था अस्तित्व में नहीं रही है –

(a) 1970 – 1990 ई.
(b) 1962 – 1987 ई.
(c) 1966 – 1987 ई.
(d) 1965 – 1989 ई.

Ans: b

Q10. हनुमानगढ़ को पृथक जिला कब बनाया गया –

(a) जुलाई,1997
(b) जुलाई,1994
(c) जनवरी,1994
(d) मार्च,1997

Ans: b

Q11. नव गठित प्रतापगढ़ जिला पूर्व में किन जिला/जिलों के भूभाग से बना है –

(a) चित्तौड़गढ़ केवल
(b) चित्तौड़गढ़ बांसवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़ बांसवाड़ा उदयपुर
(d) चित्तौड़गढ़ उदयपुर

Ans: c

Q12. श्रीगंगानगर शहर श्रीगंगानगर जिला क्षेत्र के किस भाग में स्थित है –

(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) मध्य
(d) दक्षिण

Ans: a

Q13. राजस्थान के कौनसे जिले की आकृति धनुषाकार है –

(a) उदयपुर
(b) सिरोही
(c) दौसा
(d) राजसमंद

Ans: c

Q14. निम्न में से राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ के बारे में कौनसा युग्म सही नहीं है –

(a) प्रतापगढ़ जिले में काका जी की दरगाह स्थित है
(b) प्रतापगढ़ की थेवा कला प्रसिद्ध है
(c) प्रतापगढ़ संभाग को जसराज चोपड़ा समिति की सिफारिस पर राजस्थान का 33वां जिला बनाया गया
(d) प्रतापगढ़ जिले के गठन के बाद 1 अप्रेल 2008 को कार्य शुरू किया

Ans: c

Q15. राजस्थान के जिले जहां से कर्क रेखा गुजरती है –

(a) जैसलमेर जोधपुर
(b) जालौर बाड़मेर
(c) जोधपुर भरतपुर
(d) डूंगरपुर बांसवाड़ा

Ans: d

Q16. किस जिले की सीमा पाली जिले की सीमा से नहीं लगती है –

(a) भीलवाड़ा
(b) उदयपुर
(c) बाड़मेर
(d) राजसमंद

Ans: a

Q17. सुमेलित किजिए –

अ. चित्तौडगढ़ 1. अर्द्धचद्र व प्याले जैसा
ब. जैसलमेर 2. पतंग जैसा
स. टोंक 3. अनियमित बहुभुज जैसा
द. सीकर 4. इल्ली एवं घोड़े की नाल जैसा

अ ब स द
(a) 2 3 4 1
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 1 4

Ans: c

Q18. कौनसे जिला मुख्यालय की तहसील जिले के नाम से नहीं है –

(a) भीलवाड़ा
(b) चित्तौड़गढ़
(c) बाड़मेर
(d) उदयपुर

Ans: d

Q19. सर्वाधिक नदियों वाला संभाग –

(a) उदयपुर
(b) चितौड़गढ़
(c) कोटा
(d) बीकानेर

Ans: c

Q20. राजस्थान के संभागों का वह समूह जिसका क्षेत्रफल 50000 वर्ग किमी. से ज्यादा है –

(a) जोधपुर जयपुर
(b) जोधपुर उदयपुर
(c) जोधपुर कोटा
(d) जोधपुर बीकानेर

Ans: d

Q21. निम्नलिखित में अधिकतम भौगोलिक दूरी वाला समूह कौनसा है -(हवाई दूरी)

(a) जयपुर जोधपुर
(b) जयपुर कोटा
(c) जयपुर बीकानेर
(d) जयपुर उदयपुर

Ans: d

Q22. निम्न में से कौनसा जिला मुख्यालय राजस्थान की अन्तराष्ट्रिय सीमा रेखा से भौगोलिक रूप से सबसे दूर स्थित है –

(a) बीकानेर
(b) गंगानगर
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर

Ans: a

Q23. निम्नलिखित जिलों में किस जिले की सीमा न तो अन्तराष्ट्रीय व अन्तरराज्यीय सीमा को स्पर्श करती है –

(a) जयपुर
(b) बूंदी
(c) बांसवाड़ा
(d) उदयपुर

Ans: b

Q24. 15 जनवरी, 1987 में….सरकार ले द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरुआत दुबारा की गई ?

(a) शिव चरण माथुर
(b) मोहनलाल सुखाडिया
(c) हरिदेव जोशी
(d) भेरोंसिंह शेखावत

Ans: c

Q25. डूंगला एवं कापासन किस जिले की तहसीले है –

(a) बांसवाड़ा
(b) प्रतापगढ़
(c) चित्तौड़गढ़
(d) उदयपुर

Ans: c

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App