राजस्थान शिक्षा से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान शिक्षा परिचय से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic: राजस्थान शिक्षा से संबंधित Questions
Q1. राजस्थान का केंद्रीय विश्वविद्यालय किस जिले में अवस्थित है –
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
Ans: c
Q2. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय – उदयपुर
(b) जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय – जयपुर
(c) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय – अजमेर
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय – जोधपुर
Ans: a
Q3. शिक्षा प्राप्ति अधिकार कब से लागू हुआ –
(a) अप्रैल, 2010
(b) जुलाई, 2010
(c) दिसम्बर, 2010
(d) जनवरी, 2011
Ans: a
Q4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय राजस्थान में कहां स्थित है –
(a) जोधपुर
(b) कोटा एवं जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर एवं उदयपुर
Ans: a
Q5. निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम(2009) अधिनियमित किया गया –
(a) लोक सभा द्वारा
(b) राज्य सभा द्वारा
(c) भारत की संसद द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
Q6. संविधान की कौन-सी धारा के अन्तर्गत 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है –
(a) धारा 42
(b) धारा 41
(c) धारा 45
(d) धारा 48
Ans: c
Q7. ‘सक्षम’, ‘अभ्यास’, ‘दृष्टि’ और ‘जागृति’ किस कार्यक्रम के अंग हैं –
(a) संभल अभियान
(b) बालिका शिक्षा में नवाचार
(c) शाला दर्शन
(d) शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम
Ans: b
Q8. राजस्थान देश में किस कार्यक्रम को लागू करने वाला प्रथम राज्य बन गया है –
(a) जय विविधता संरक्षण
(b) उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) सामाजिक वानिकी
Ans: b
Q9. अवार्ड, जो कि प्रशिक्षण में उत्कृष्टता हेतु राजस्थान राज्य द्वारा खेल प्रशिक्षक को दिया जाता है
(a) द्रोणाचार्य अवॉर्ड
(b) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
(c) महाराणा प्रताप अवार्ड
(d) अर्जुन अवार्ड
Ans: b
Q10. उदयपुर में देश हितेषिनी सभा की स्थापना कब हुई थी
(a) 1877
(b) 1880
(c) 1887
(d) 1936
Ans: a
Q11. राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष में की गई
(a) 2007
(b) 2008
(c) 2009
(d) 2010
Ans: c
Q12. 1883 में निम्न में से किस शहर में ‘परोपकारिणी सभा’ की स्थापना हुई
(a) अजमेर
(b) अलवर
(c) भरतपुर
(d) उदयपुर
Ans: d
Q13. शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किए गए हैं –
(a) चालीस
(b) पचास
(c) पैंतालीस
(d) सैंतीस
Ans: c
Q14. राजस्थान का पहला योग कॉलेज कहाँ स्थापित किया गया है
(a) जयपुर में
(b) उदयपुर में
(c) बीकानेर में
(d) झालावाड़ में
Ans: b
Q15. राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रथम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। यह कहां स्थापित किया गया है
(a) अजमेर
(b) सीकर
(c) जयपुर
(d) कोटा
Ans: c
Q16. शाला प्रबंध समिति की मासिक बैठक होती है
(a) द्वितीय शनिवार को
(b) चौथे शनिवार को
(c) पूर्णिमा को
(d) अमावस्या को
Ans: d
Q17. राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालय जो केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित हुए हैं, वे हैं –
(a) नवोदय विद्यालय
(b) सैनिक स्कूल
(c) शारदे बालिका छात्रावास
(d) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल
Ans: d
Q18. भारत में प्रथम ‘स्किल विश्वविद्यालय’ निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया –
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Ans: a
Q19. राजस्थान में राजकीय विद्यालयों के लिए स्कूल व्याख्याता का चयन किया जाता है
(a) सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय द्वारा
(b) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा
(c) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
(d) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा
Ans: c
Q20. निम्नलिखित में से सबसे नवीन विश्वविद्यालय कौनसा है –
(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
(c) महश्री दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर
(d) राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
Ans: c
Q21. जवाहर नवोदय विद्यालय, जोजावर किस जिले में स्थित है –
(a) पाली
(b) भीलवाड़ा
(c) हनुमानगढ़
(d) सिरोही
Ans: a
Q22. “काश! यदि में लड़की होता तो मै अपनी तालीम के लिए वनस्थली ही आता।” यक कथन किसका है –
(a) भैरों सिंह शेखावत
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) पंडित हीरालाल शास्त्री
(d) मोहनलाल सुखाड़िया
Ans: b
Q23. महाराणा मेवाड फाउन्डेशन पुरस्कारों की स्थापना कब की गई
(a) 1960 ई.
(b) 1965 ई.
(c) 1980 ई.
(d) 1970 ई.
Ans: c
Q24. हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान कहां है –
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
Ans: c
Q25. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिये पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था
(a) कर्नल लोच
(b) लॉर्ड लैसडाउन
(c) कैप्टन वाल्टर
(d) लार्ड मेयो
Ans: c