राजस्थान में उर्जा संसाधन से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान ऊर्जा संसाधन से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
राजस्थान में उर्जा संसाधन से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राजस्थान में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है
(a) तापीय शक्ति
(b) जल विद्युत
(c) अणु ऊर्जा
(d) वायु ऊर्जा
Ans: a
Q2. निम्न में से कौन सा विद्युत केंद्र राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन के अधिन नहीं है।
(a) छबड़ा
(b) गिरल
(c) धौलपुर
(d) आगूचा
Ans: d
Q3. रामगढ़ गैस विद्युत केंद्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है –
(a) बारां
(b) जैसलमेर
(c) कोटा
(d) बूंदी
Ans: b
Q4. राजस्थान में गैर परम्परागत स्रोतों से ऊर्जा के उत्पादन हेतु भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेंसी कौन-सी है
(a) राजस्थान अक्षय ऊर्जा फाउंडेशन
(b) राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड
(c) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
(d) जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
Ans: a
Q5. ‘उदय योजना’ जिससे संबंधित है
(a) सामाजिक सेवा क्षेत्र
(b) ऊर्जा क्षेत्र
(c) शिक्षा क्षेत्र
(d) सड़क परिवहन क्षेत्र
Ans: b
Q6. राजस्थान ऊर्जा विकास अधिकरण की स्थापना हुई थी
(a) 1982 में
(b) 1983 में
(c) 1985 में
(d) 1993 में
Ans: c
Q7. “उदय” योजना का उद्देश्य है
(a) विद्युत वितरण कंपनियों को वित्तीय स्थिरता देना
(b) सौर ऊर्जा का विकास
(c) पवन ऊर्जा का विकास
(d) बायो ईंधन का विकास
Ans: a
Q8. राजस्थान में 20 सितम्बर, 2017 को नहर पर बना प्रथम सौर ऊर्जा प्लान्ट का प्रारम्भ कहां किया गया
(a) फलोदी (जोधपुर)
(b) लूणकरणसर (बीकानेर)
(c) मैनावाली (हनुमानगढ़)
(d) सूरतगढ़ (गंगानगर)
Ans: c
Q9. केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत ‘प्रशिक्षण’ पवन ऊर्जा फार्म परियोजना के अन्तर्गत राजस्थान के निम्न किन केन्द्रों पर स्थापित किये गए हैं
(a) जैसलमेर, फलोदी और देवगढ़
(b) बाड़मेर, ब्यावर और जोधपुर
(c) फलोदी, पाली और माउंट आबू
(d) रामगढ़, नागौर और चुरु
Ans: a
Q10. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का गठन कब किया गया –
(a) 19 जुलाई 2000
(b) 19 जुलाई 2003
(c) 19 जुलाई 2001
(d) 19 जुलाई 2002
Ans: a
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत केंद्र(पावर स्टेशन) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के स्वामित्व और संचालन के अधीन नहीं है
(a) छबड़ा
(b) गिरल
(c) धौलपुर
(d) आगूचा
Ans: d
Q12. राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था
(a) अंता – बारा
(b) देवगढ़ – प्रतापगढ़
(c) मोहनगढ़ – जैसलमेर
(d) अमरसागर – जैसलमेर
Ans: d
Q13. 1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई
(a) सयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) कनाडा
(d) ब्राजील
Ans: c
Q14. गिरल परियोजना सम्बन्धित है
(a) जल विद्युत
(b) ताप विद्युत
(c) अणु शक्ति
(d) पवन ऊर्जा
Ans: b
Q15. पावर पैक परियोजना संबंधित है
(a) दुर्गदस्त ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण
(b) स्वचालित मशीनों से निर्यातित सामान की पैकिंग करना
(c) सीमेंट उत्पादन की बंद प्रक्रिया
(d) पैकिंग सामान को ऊर्जा के द्वारा तैयार करना
Ans: a
Q16. कुटीर ज्याति योजना का सम्बन्ध है
(a) ग्रामीण कुटीर उद्योग
(b) ग्रामीण शिक्षा
(c) ग्रामीण क्षेत्र में मकान निर्माण
(d) ग्रामीण विद्युत कन्वैक्शन
Ans: d
Q17. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई
(a) वर्ष 2011
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2009
(d) वर्ष 2010
Ans: a
Q18. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क(सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है
(a) बालोतरा (बाड़मेर)
(b) भड़ला (जोधपुर)
(c) पोकरण (जैसलमेर)
(d) शेरगढ़ (जोधपुर)
Ans: b
Q19. धौलपुर पाॅवर प्रोजेक्ट आधारित है
(a) लिग्नाइट पर
(b) गैस पर
(c) नेफ्ता पर
(d) डीजल पर
Ans: b
Q20. सूरतगढ़ तापीय विधुत केंद्र(थर्मल पावर स्टेशन) की कितनी इकाइयां प्रचालन में है-
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) दस
Ans: c
Q21. राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना किस वर्ष में परिचालित हुई थी
(a) 1965
(b) 1973
(c) 1960
(d) 1962
Ans: b
Q22. किस वर्ष में सूरतगढ़ तापीय विद्युत् केंद्र (थर्मल पाॅवर स्टेशन) की पहली इकाई ने अपना वाणिज्यिक संचालन (आॅपरेशन) आरंभ किया था?
(a) फरवरी 1999
(b) मार्च 2000
(c) जनवरी 2001
(d) फरवरी 2002
Ans: a
Q23. राजस्थान में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोतों से ऊर्जा उत्पन्न करने हेतु निम्न में से कौन सी नोडल एजेंसी है
(a) राजस्थान राज्य विद्युत मंडल
(b) राजस्थान गैर पारंपरिक ऊर्जा लिमिटेड
(c) राजस्थान धारणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड
(d) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
Ans: d
Q24. भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन में वर्तमान में राजस्थान की स्थिति क्या है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans: a
Q25. इनमें से पवन ऊर्जा संयन्त्र कहां स्थापित किया गया है-
(a) चूरू
(b) माउंट आबू
(c) पुष्कर
(d) मथानिया
Ans: d