WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान हस्तकलारंगाई छपाई से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान हस्तकलारंगाई छपाई से संबंधित क्वेश्चन PDF राजस्थान की प्रमुख हस्तकलारंगाई के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF, कला क्या है ? pdf राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की चित्रकला एवं हस्तशिल्प से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                         Topic:- राजस्थान हस्तकलारंगाई छपाई से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. थेवा कला के प्रथम थेवा शिल्पी थे?

(a) नाथू जी राजसोनी
(b) विनय सोनी
(c) कुंदन लाल
(d) कृपाल सिंह शेखावत

Ans: a

Q2. बीकानेर की विश्व प्रसिद्ध चमड़े पर चित्रांकन की उस्ताकला का आगमन कहां से हुआ?

(a) अमेरिका
(b) लाहौर
(c) ईरान
(d) पुर्तगाल

Ans: c

Q3. जयपुर की ब्ल्यू पॉटरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान दिलाने का श्रेय है?

(a) मनोहर लाल जोशी
(b) नाथूराम शर्मा
(c) कृपालसिंह शेखावत
(d) सवाई मानसिंह

Ans: c

Q4. कृपाल सिंह शेखावत किस कला के सिद्धहस्त कलाकार थे?

(a) मीनाकारी
(b) टेराकोटा
(c) ब्ल्यू पॉटरी
(d) ब्लेक पॉटरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: c

Q5. बादला क्या है?

(a) जिंक से निर्मित पानी की बोतल
(b) रंगाई छपाई वाली प्रिंट
(c) कागज के खिलौने
(d) धागे नुमा आकृति

Ans: a

Q6. रमकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(a) फलौदी
(b) सोरसेन
(c) पुष्कर
(d) गलियाकोट

Ans: d

Q7. ‘दाबू प्रिंट’ कहां की प्रसिद्ध है?

(a) पुष्कर
(b) मोलेला
(c) आकोला
(d) जुनाखेड़ा

Ans: c

Q8. हाथ से कागज बनाने का विश्व प्रसिद्ध कार्य राजस्थान में कहाँ होता है?

(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) जयपुर

Ans: d

Q9. राजस्थान में राजघराने में मींकारी को प्रोत्साहित किया?

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अलवर
(d) उदयपुर

Ans: a

Q10. राजस्थान में प्रसिद्ध मीनाकारी वाले गहने तथा बादले क्रमश: बनाए जाते हैं?

(a) जयपुर व उदयपुर
(b) उदयपुर व जयपुर
(c) जोधपुर व जयपुर
(d) जयपुर व जोधपुर

Ans: d

Q11. किस गांव की मृण मूर्तियां विश्व भर में प्रसिद्ध है?

(a) सांगानेर
(b) आकोला
(c) हरजी
(d) मोलेला

Ans: d

Q12. लोहे के औजार किस जिले के प्रसिद्ध है?

(a) जयपुर
(b) हनुमानगढ़
(c) नागौर
(d) बाड़मेर

Ans: c

Q13. मसूरिया, मलमल एवं डोरा साड़ियाँ किस जिले की प्रसिद्ध है?

(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) कोटा

Ans: d

Q14. काँच पर सोने का सूक्ष्म चित्रांकन की कला किस नाम से जानी जाती है?

(a) बादला
(b) थेवा कला
(c) मीनाकारी
(d) तहनीशा कला

Ans: b

Q15. बिनोटा है-

(a) डोली द्वारा दुल्हन के घर भेजा गया सामान
(b) दुल्हन दूल्हे की विवाह से पूर्व झांकी
(c) दुल्हन के विवाह का वेश
(d) दूल्हा दुल्हन के विवाह की जूतियां

Ans: d

Q16. निम्न में से कौनसा जोड़ा सुमेलित है –

(a) संगमरमर पर नक्काशी – टोंक
(b) बादला – जयपुर
(c) मसूरिया साड़ी – कोटा
(d) नमदे – जोधपुर

Ans: c

Q17. राजस्थान में पोमचा कहते हैं-

(a) महिलाओं की ऊनी सॉल
(b) महिलाओं का पीले रंग का घाघरा
(c) पुरुषों के पीले साफे
(d) महिलाओं की ओढ़नी विशेष

Ans: d

Q18. पानी को ठण्ड रखने के लिए ‘बादला’ कहां बनाए जाते हैं –

(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) अलवर

Ans: c

Q19. विश्व प्रसिद्ध ‘अजरख प्रिंट’ निम्न में से किस स्थान से संबंधित है –

(a) सांगानेर
(b) जयपुर
(c) बाड़मेर
(d) जोधपुर

Ans: c

Q20. श्री हिमामुद्दीन को किस कार्य के लिए ‘पद्मश्री’ से 1986 में अलंकृत किया गया था-

(a) तारकशी
(b) मीनाकारी
(c) ऊंट की खाल पर सोने की नक्काशी
(d) कुंदन कला के लिए

Ans: c

Q21. हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए शिल्पग्राम की स्थापना की गई-

(a) जयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) उदयपुर में
(d) बीकानेर में

Ans: c

Q22. लहरिया, मोठड़ा, चुनरी, धनक किस कला से संबंधित हैं

(a) थेवा कला
(b) मीनाकारी
(c) बंधेज कला
(d) उस्ताकला

Ans: c

Q23. जोधपुर में बनने वाला वह कलात्मक बर्तन जिसमें पेयजल भरा जाता है, क्या कहलाता है

(a) गांगी
(b) टांका
(c) मोठड़ा
(d) बादला

Ans: d

Q24. एक लम्बे कपड़े पर विभिन्न लोक कलाओं का चित्रांकन कहलाताह है-

(a) पिछवाई
(b) कथा
(c) फड़
(d) मीनाकारी

Ans: c

Q25. बाड़मेर किस छपाई कला के लिए प्रसिद्ध है-

(a) अजरक, मलीर
(b) दाबू, आजम
(c) बगरू, मेण
(d) अजरक, आजम

Ans: a

Download PDF 
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App