राजस्थान के प्रमुख इतिहासकार से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मेवाड़ के इतिहास से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के प्रमुख इतिहासकार से संबंधित क्वेश्चन
Q1. “1857 क्रांति का भामाशाह” कहा जाता है?
(a) अमरचंद बांठिया
(b) मंगल पांडे
(c) ठाकुर कुशाल सिंह
(d) जयदयाल
Ans: a
Q2. डूंगजी व जवारजी किस जिले के थे-
(a) जोधपुर
(b) अलवर
(c) सीकर
(d) अलवर
Ans: c
Q3. असुमेलित युग्म है-
(a) मेवाड़ का नेतृत्व किया – मेजर शॉवर्स ने
(b) कोटा का नेतृत्व किया – मेजर बर्टन ने
(c) अमरचंद बांठिया का संबंध – जोधपुर से था
(d) टोंक के नवाब वजीरदुल्ला को बंदी बनाकर – हम्मीरगढ़ के किले में रखा गया
Ans: c
Q4. भारतीय राज्यों के साथ ब्रिटिश सरकार के संबंधों के अध्यय पर प्रकाश डालने वाली ‘लाॅर्ड हेस्टिंग्स एंड द इंडियन स्टेट्स’ पुस्तक को किसने लिखा है
(a) मोहन सिंह मेहता
(b) सीता राम लालस
(c) श्यामल दास
(d) विजयदान देथा
Ans: a
Q5. कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना की –
(a) प्यारे राम
(b) केसरी सिंह बारहठ
(c) न्यूनराम
(d) साधु सीताराम दास
Ans: b
Q6. किस स्वतंत्रता सेनानी को जेल में ही जिन्दा जला दिया गया –
(a) प्रताप सिंह बारहट
(b) सागरमल गोपा
(c) सेंगा भाई
(d) गोपाल सिंह
Ans: b
Q7. भारतीय प्राचीन लिपि माला के लेखक निम्न में से कौन है?
(a) सूर्यमल मिश्रण
(b) कविराजा श्यामल दास
(c) हीराचंद ओझा
(d) दशरथ शर्मा
Ans: c
Q8. केसरीसिंह बारहठ ने मेवाड़ महाराणा को 13 सोरठे किस भाषा में लिखकर भेजे थे
(a) पिंगल
(b) डींगल
(c) मेवाड़ी
(d) पिंगल और मेवाड़ी दोनों
Ans: b
Q9. राजस्थान के रोहिडा नामक गांव से किस इतिहासकार का संबंध है?
(a) कवि श्यामल दास
(b) कवि सूर्यमल मिश्रण
(c) डॉ गौरीशंकर हीराचंद ओझा
(d) विजय सिंह पथिक
Ans: c
Q10. अर्जुन लाल सेठी द्वारा क्रांतिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए जयपुर में स्थापित किये गए विद्यालय का क्या नाम था
(a) अनुशीलन विद्यालय
(b) अभिनव भारत विद्यालय
(c) वर्धमान विद्याल
(d) विश्वनाथ विद्यालय
Ans: c
Q11. निम्न में से किसके द्वारा ‘वीर भारत सभा’ का गठन किया गया था
(a) केसरी सिंह बारहठ
(b) रामनारायण चौधरी
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) प्रतापसिंह बारहठ
Ans: a
Q12. क्रांतिकारी, जिसे महन्त प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी
(a) केसरी सिंह बारहठ
(b) जोरावर सिंह
(c) विजय सिंह पथिक
(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा
Ans: a
Q13. “एनल्स एंड एंटीक्विटीज आफ राजस्थान” प्रसिद्ध पुस्तक किस इतिहासकार की है?
(a) जॉर्ज थॉमस
(b) आशुतोष शर्मा
(c) कर्नल जेम्स टॉड
(d) विजय सिंह पथिक
Ans: c
Q14. सुमेलित कीजिये –
संस्था स्थापना वर्ष
अ. राजस्थान सेवा संघ 1. 1921
ब. देश हितेषी सभा 2. 1927
स. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् 3. 1877
द. चैबर आॅफ प्रिन्सेज 4. 1919
कूट – अ ब स द
(a) 4 3 2 1
(b) 2 4 1 3
(c) 1 2 4 3
(d) 4 2 3 1
Ans: a
Q15. मदन पराजय, पाश्व यज्ञ किस स्वतंत्रता सेनानी की कृतियां है
(a) अर्जुन लाल सेठी
(b) विजय सिंह पथिक
(c) जमुनालाल बजाज
(d) मोतीलाल तेजावत
Ans: a
Q16. स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहां के निवासी थे
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) जैसलमेर
Ans: d
Q17. ‘कविराज’ की उपाधि राजस्थान के किस इतिहासकार को दी गई थी?
(a) दयाल दास
(b) अमरचंद बांठिया
(c) श्यामल दास
(d) सूर्यमल मिश्रण
Ans: c
Q18. वीर भारत समाज की स्थापना की
(a) जोरावर सिंह बारहठ
(b) विजय सिंह पथिक
(c) मास्टर अतेंद्र नाथ
(d) गोकुल दास असावा
Ans: b
Q19. प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान जोधपुर जिले मे अव्यवस्था व अन्याय के विरूद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य खराब हो जाने से 19 जून, 1942 ई. को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई
(a) भंवर लाल सराफ
(b) मथुरादास माथुर
(c) बालमुकुंद बिस्सा
(d) आनंद मल सुराणा
Ans: c
Q20. राजस्थान के राज्य कवि के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) श्यामल दास
(c) सूर्यमल मिश्रण
(d) गौरीशंकर हीराचंद ओझा
Ans: c
Q21. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे
(a) विजय सिंह पथिक
(b) अर्जुन लाल सेठी
(c) सेठ दामोदर दास
(d) केसरी सिंह बारहठ
Ans: b
Q22. वह व्यक्ति, जिसके परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु अपने जीवन को न्योछावर कर दिया
(a) विजय सिंह पथिक
(b) अर्जुन लाल सेठी
(c) जमुनालाल बजाज
(d) केसरी सिंह बारहट
Ans: d
Q23. ‘जीवन कुटीर के गीत’ निम्न में से किसके द्वारा लिखा गया
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) गोकुलभाई भट्ट
(d) जय नारायण व्यास
Ans: b
Q24. अमरदास वैरागी साधू के वेश में अपना अंतिम समय किस क्रांतिकारी ने व्यतीत किया
(a) केसरी सिंह बारहठ
(b) साधु सीताराम दास
(c) गोपाल सिंह खरवा
(d) जोरावर सिंह
Ans: d
Q25. निम्न में से कौन सी कृति कविराजा श्यामल दास के द्वारा लिखी गई है?
(a) मदन पराजय
(b) परोपकारी
(c) वीर विनोद
(d) मेवाड़ पुकार
Ans: c