राजस्थान इतिहास से संबंधित विविध क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान इतिहास का सामान्य परिचय से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान इतिहास से संबंधित विविध क्वेश्चन
Q1. अजमेर का युद्ध कब लड़ा गया था –
(a) 1019 ई.
(b) 1021 ई.
(c) 1024 ई.
(d) 1113 ई.
Ans: c
Q2. कायन्द्रा का युद्ध किस-किस के मध्य लड़ा गया था?
(a) मुहम्मद गोरी व कीर्तिपाल
(b) कीर्तिपाल व लुम्बा
(c) मालदेव व शेरशाह सूरी
(d) उदयसिंह व मुहम्मद गोरी
Ans: a
Q3. पृथ्वीराज ने गुजरात पर आक्रमण करके किसको हराया था ?
(a) भोज परमार
(b) मुंज
(c) धारावर्ष
(d) कपिल धर
Ans: b
Q4. तराईन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था?
(a) 1182 ई.
(b) 1155 ई.
(c) 1192 ई.
(d) 1191 ई.
Ans: d
Q5. तराईन का मैदान किस राज्य में स्थित है –
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) हरियाणा
Ans: d
Q6. 1194 ई. में लड़ा गया युद्ध में जिसमे मुहम्मद गोरी ने जयचंद को पराजित किया था बताओं यह युद्ध कौनसा था?
(a) तराईन का युद्ध
(b) भुताला का युद्ध
(c) खजुआ का युद्ध
(d) चंदावर का युद्ध
Ans: d
Q7. भुताला का युद्ध किस-किस के मध्य लड़ा गया था?
(a) बप्पारावल और चित्रांगद मौर्य के मध्य
(b) जैत्रसिंह और शेरशाह के मध्य
(c) राणा हमीर और जैत्रसिंह के मध्य
(d) जैत्रसिंह और इल्तुतमिश के मध्य
Ans: d
Q8. चितौड़ का पहला साका कब हुआ था?
(a) 1399 ई.
(b) 1301 ई.
(c) 1303 ई.
(d) 1334 ई.
Ans: c
Q9. अलाउदीन खिलजी ने सिवाणा पर कब आक्रमण किया था?
(a) 1301 ई.
(b) 1303 ई.
(c) 1308 ई.
(d) 1311 ई.
Ans: c
10. अलाउदीन ने जालौर पर आक्रमण करके जालौर का क्या नाम रखा था ?
(a) खिज्राबाद
(b) मोमिनाबाद
(c) खेराबाद
(d) जलालाबाद
Ans: d
Q11. राजस्थान के किस युद्ध में तैमुर ने आक्रमण किया था ?
(a) चंदावर का युद्ध
(b) भुताला का युद्ध
(c) भटनेर का युद्ध
(d) कोसाणा का युद्ध
Ans: c
Q12. राजस्थान के किस जिले में जल जोहर का पहला प्रमाण मिलता है?
(a) भरतपुर
(b) चितौड़गढ़
(c) रणथम्भौर
(d) जैसलमेर
Ans: c
Q13. सारंगपुर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ था ?
(a) मुहम्मद गोरी और राणा सांगा
(b) कुम्भा और महमूद बेगडा
(c) कुम्भा और महमूद खिलजी
(d) राणा हमीर और महमूद खिलजी
Ans: c
Q14. कोसाणा का युद्ध…….मध्य हुआ था ?
(a) राव मालदेव और जेतसी के मध्य
(b) राव सातल और म्ल्लुखां के मध्य
(c) अलाउदीन खिलजी और रतनसिंह के मध्य
(d) अकबर और प्रताप के मध्य
Ans: b
Q15. खातोली का युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1527 ई.
(b) 1516 ई.
(c) 1517 ई.
(d) 1519 ई.
Ans: c
Q16. बांडी राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a) बूंदी
(b) धौलपुर
(c) उदयपुर
(d) भीलवाड़ा
Ans: b
Q17. राणा सांगा ने बाबर को किस युद्ध में हराया था?
(a) बांडी का युद्ध
(b) खातोली का युद्ध
(c) खानवा का युद्ध
(d) बयाना का युद्ध
Ans: d
Q18. चितौड़ का दूसरा साका कब हुआ था?
(a) 1503 ई.
(b) 1301 ई.
(c) 1303 ई.
(d) 1576 ई.
Ans: c
Q19. चौसा के युद्ध में शेरशाह ने किसे पराजित किया था ?
(a) अकबर को
(b) मालदेव को
(c) हुमायूँ को
(d) उदयसिंह को
Ans: c
Q20. राव जैतसी व मालदेव के मध्य कौनसा युद्ध लड़ा गया था, जिसमें मालदेव की विजय हुई थी?
(a) पीपाड़ का युद्ध
(b) कोसाणा का युद्ध
(c) पाहेबा/साहेबा का युद्ध
(d) रायसीन का युद्ध
Ans: c
Q21. गिरी-सुमेल का मैदान राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) जालौर
(b) जोधपुर
(c) नागौर
(d) पाली
Ans: d
Q22. किस युद्ध में शेरशाह सूरी ने था, की में ‘मुट्ठी भर बाजरे के लिए हिन्दुस्तान की बादशाहत खो देता’
(a) खजुराहों का युद्ध
(b) बिलग्राम का युद्ध
(c) पाहेबा का युद्ध
(d) गिरी-सुमेल का युद्ध
Ans: d
Q23. हरमाड़ा का युद्ध मालदेव और मेवाड़ के शासक उदयसिंह के मध्य लड़ा गया था, तो बताओं हरमाड़ा राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) पाली
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) राजसमंद
Ans: c
Q24. अकबर की किस बंदुक से जयमल राठौड़ घायल हुए थे?
(a) एनफील्ड
(b) a.k 47
(c) तौउसर
(d) संग्राम
Ans: d
Q25. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया, और किनके मध्य हुआ था?
(a) 1535, शेरशाह सूरी व प्रताप
(b) 1544, प्रताप व मानसिंह
(c) 1576, मानसिंह व प्रताप
(d) 1567, उदयसिंह व अकबर
Ans: c
Check 18 & 25 both have some error !