राजस्थान की सिंचाई परियोजना से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की सिंचाई से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic: राजस्थान की सिंचाई परियोजना से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राजस्थान में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-
(a) पूर्वी क्षेत्र में
(b) उत्तरी क्षेत्र में
(c) दक्षिणी क्षेत्र में
(d) दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र में
Ans: a
Q2. बीसलपुर बाँध किस जिले में है-
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) नागौर
(d) टोंक
Ans: d
Q3. सेई बाँध किस जिले में है-
(a) सिरोही
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) पाली
Ans: b
Q4. बाँकली बाँध किस नदी पर स्थित है-
(a) मानसी
(b) जवाई
(c) सुकड़ी
(d) खारी
Ans: c
Q5. जवाई बाँध किस जिले में स्थित है-
(a) जालौर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
Ans: b
Q6. अड़वान बांध किस नदी पर है-
(a) मानसी
(b) सुकड़ी
(c) जवाई
(d) गम्भीरी
Ans: a
Q7. जाखम बाँध स्थित है-
(a) सीतामाता अभ्यारण में
(b) शेरगढ़ अभयारण्य में
(c) बस्सी अभयारण्य में
(d) भैसरोडगढ़ अभयारण्य में
Ans: a
Q8. निम्न में से पश्चिम राजस्थान में सिंचाई हेतु किस नहर परियोजना का विकास किया गया है-
(a) चंबल नहर परियोजना
(b) गुड़गांव नहर परियोजना
(c) सोम कमला अंबा नहर परियोजना
(d) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
Ans: d
Q9. राजस्थान में ‘कूबड़ पट्टी’ वाले जिले है-
(a) जयपुर-बीकानेर
(b) अजमेर-भीलवाड़ा
(c) नागौर-जयपुर
(d) जयपुर-जोधपुर
Ans: c
Q10. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का शिलान्यास कब व किसने किया?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू, 1958
(b) सरदार पटेल, 1958
(c) गोविंद बल्लभ पंत, 1958
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
Q11. वह जिला जहां इंदिरा गांधी नहर का जल उपलब्ध नहीं हुआ है।
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) श्रीगंगानगर
(d) जालौर
Ans: d
Q12. भरतपुर नहर का उद्गम हुआ है?
(a) सतलुज ब्यास लिंक चैनल
(b) पश्चिमी यमुना नहर से
(c) हुसैनीवाला हेड से
(d) सरदार समंद से
Ans: b
Q13. गागरिन सिंचाई परियोजना कौन सी नदी पर निर्मित की गई है?
(a) आहू नदी
(b) ल्हासी नदी
(c) कालीसिंध नदी
(d) चम्बल नदी
Ans: a
Q14. ‘अंधकार क्षेत्र’ किसे कहा जाता है?
(a) रेत के नीचे दबे खनिज पदार्थों को
(b) मिट्टी के क्षरण को
(c) 85% पानी का पुनर्भरण नहीं होने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
Q15. इंदिरा गांधी नहर की कुल लंबाई कितनी है?
(a) 269 किमी.
(b) 245 किमी.
(c) 649 किमी.
(d) 204 किमी.
Ans: c
Q16. इंदिरा गांधी नहर के योजनाकार जिन्हें पदम भूषण से सम्मानित किया गया वह कौन है?
(a) प्रमोद करण
(b) सीताराम
(c) कंवर सैन
(d) माथुर
Ans: c
Q17. माही नदी पर कडाणा बांध निर्मित किया गया है?
(a) उदयपुर में
(b) बांसवाड़ा में
(c) गुजरात में
(d) प्रतापगढ़ में
Ans: c
Q18. भरतपुर की ‘लाइफ लाइन’ किसे कहा जाता है-
(a) बंध बरेठा
(b) मोतीझील बांध
(c) अजान बांध
(d) भरतपुर नहर
Ans: b
Q19. राज्य का ‘सिंचाई प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान’ कहां स्थित है-
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) कोटा
Ans: d
Q20. सुमेलित कीजिए –
परियोजना का नाम संबंधित जिला
1. छापी a झालावाड़
2. चौली b झालावाड़
3. पाँचना c करौली
4. परवन लिफ्ट d बाराँ
कूट – 1 2 3 4
(a) a b d c
(b) b a d c
(c) a b c d
(d) b d c a
Ans: c
Q21. इंदिरा गांधी नहर की लिफट नहरों में सबसे लम्बी नहर है-
(a) गजनेर
(b) पोकरण
(c) बांगड़ सर
(d) कंवर सेन
Ans: d
Q22. मरू गंगा व प्रदेश की जीवन रेखा कौनसी परियोजना कहलाती है-
(a) सोम कमला
(b) व्यास नहर
(c) इंदिरा गांधी नहर
(d) चंबल नहर
Ans: c
Q23. तालाबों द्वारा संचित सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में आता है –
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) उदयपुर
Ans: c
Q24. विश्व की सबसे पुरानी तथा विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है –
(a) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
(b) नर्मदा नहर परियोजना
(c) सीकरी नहर परियोजना
(d) गंग नहर परियोजना
Ans: d
Q25. चम्बल घाटी परियोजना पर निम्न दो बांध राजस्थान में है –
(a) जवाहर सागर बांध एवं रानाप्रताप सागर बांध
(b) भाखड़ा बांध एवं जवाहर सागर बांध
(c) गांधीसागर बांध एवं बजाज सागर बांध
(d) कोटा बैराज एवं गांधीसागर बांध
Ans: a