राजस्थान के प्रमुख किसान आंदोलन से संबंधित Questions PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के आंदोलन से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के प्रमुख किसान आंदोलन से संबंधित Questions
Q1. मेवाड़ का वर्तमान शासन नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) मोतीलाल तेजावत
(b) जमनालाल बजाज
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) जय नारायण व्यास
Ans: c
Q2. अलवर के शासक जयसिंह द्वारा जंगली सूअरों को मारने पर प्रतिबंध लगाने के कारण अलवर में कब आंदोलन किया गया था
(a) 1921
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924
Ans: a
Q3. महात्मा गांधी ने किस घटना को जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना बताते हुए इसे दोहरी डायरशाही कहा था
(a) डाबी हत्याकांड
(b) मारवाड़ किसान आंदोलन
(c) बिजोलिया किसान आंदोलन
(d) नीमुचना हत्याकांड
Ans: d
Q4. माधोसिंह व गोविंद सिंह का संबंध निम्न में से किस किसान आन्दोलन से था
(a) बिजोलिया किसान आंदोलन
(b) बेंगू किसान आंदोलन
(c) अलवर किसान आंदोलन
(d) मेवाड़ भील आंदोलन
Ans: c
Q5. राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहां हुआ
(a) बेंगू
(b) बिजोलिया
(c) सिरोही
(d) दुधवा खारा
Ans: b
Q6. निम्नलिखित में से कौन बिजौलिया किसान आन्दोलन से संबंधित द्वितीय जाॅच आयोग के सदस्य नहीं थे
(a) रमाकांत मालवीय
(b) ठाकुर राज सिंह
(c) मेहता तख्त सिंह
(d) बिंदु लाल भट्टाचार्य
Ans: d
Q7. बिजोलिया किसान आंदोलन कितने समय तक चला?
(a) 40 वर्ष
(b) 41 वर्ष
(c) 43 वर्ष
(d) 44 वर्ष
Ans: d
Q8. किसान पंचायतों को मजबूत बनाने की दृष्टि से किस वर्श ‘पूर्वी मेवाड परिषद‘ की स्थापना की गयी
(a) 1930
(b) 1915
(c) 1922
(d) 1931
Ans: c
Q9. नानक भील व देवलाल गूजर का संबंध निम्नलिखित में से किससे था
(a) बूंदी किसान आंदोलन
(b) मेवाड़ भील आंदोलन
(c) बेंगू किसान आंदोलन
(d) बिजोलिया किसान आंदोलन
Ans: a
Q10. किस समाचारपत्र के माध्यम से विजयसिंह ने बिजौलिया किसान आन्दोलन को भारत में चर्चित बनाया
(a) यंग इंडिया
(b) केसरी
(c) मराठा
(d) प्रताप
Ans: d
Q11. 1916 में निम्नलिखित में से किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) विजय सिंह पथिक
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) नानजी पटेल
Ans: b
Q12. बिजोलिया किसान आंदोलन की अवधि हैं?
(a) 1897-1950
(b) 1897-1943
(c) 1897-1941
(d) 1845-1947
Ans: c
Q13. राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन निम्नलिखित में से कौन सा है
(a) ब्रह्मा समाज
(b) आत्मीय सोसायटी
(c) संप सभा
(d) ग्राम सभा
Ans: c
Q14. ‘ऊपरमाल किसान पंचबोर्ड’ की स्थापना की गई-
(a) 1915
(b) 1916
(c) 1917
(d) 1918
Ans: c
Q15. बिजोलिया किसान आंदोलन का कारण कितने प्रकार के कर और बेगार प्रथा थी?
(a) 42
(b) 55
(c) 75
(d) 84
Ans: d
Q16. किस आन्दोलन के दौरान जागीरदार व किसानों के मध्य हुए समझौते को बोल्शेविक की संज्ञा दी गई
(a) बिजोलिया किसान आंदोलन
(b) बेंगू किसान आंदोलन
(c) अलवर किसान आंदोलन
(d) दूधवा खारा किसान आंदोलन
Ans: b
Q17. नीमूचणा हत्याकाण्ड, जिसे गांधीजी ने ‘जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड से भी वीभत्स’ कहा है, कब हुआ
(a) 14 जुलाई, 1925
(b) 14 मई, 1926
(c) 14 मई, 1925
(d) 14 जुलाई, 1926
Ans: c
Q18. नीमड़ा हत्याकाण्ड कब घटित हुआ
(a) 1922
(b) 1924
(c) 1925
(d) 1926
Ans: a
Q19. बिजोलिया किसान आन्दोलन में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे
(a) सीखी
(b) धाकड़
(c) मेव
(d) मोचा
Ans: b
Q20. बिजोलिया किसान आंदोलन के दौरान प्रवर्तित विद्या प्रचारिणी सभा के प्रवर्तक थे
(a) रामनारायण चौधरी
(b) माणिक्य लाल वर्मा
(c) जमनालाल बजाज
(d) विजय सिंह पथिक
Ans: d
Q21. “मेवाड़ पुकार” 21 सूत्री मांगपत्र का संबंध किससे था
(a) माणिक्य लाल वर्मा
(b) साधु सीताराम दास
(c) विजय सिंह पथिक
(d) मोतीलाल तेजावत
Ans: d
Q22. निम्नलिखित में से किसने डूंगरपुर और वाँसदान में भील आंदोलन का नेतृत्व किया
(a) अर्जुन लाल सेठी
(b) दामोदर दास राठी
(c) स्वामी गोविंद गिरी
(d) स्वामी हरिदास
Ans: c
Q23. निम्न में से कौन 1921-1922 में मेवाड़ के भीलों के आदिवासी किसान आंदोलन के महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों में से एक हैं
(a) मोतीलाल तेजावत
(b) रावत केसरी सिंह
(c) रावत जोधसिंह
(d) हरलाल सिंह
Ans: a
Q24. स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक निम्न में से किस समाचार पत्र के संपादक थे
(a) हरिजन
(b) तलवार
(c) प्रताप
(d) राजस्थान केसरी
Ans: d
Q25. 1916 में निम्न में से किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था
(a) विजय सिंह पथिक
(b) नानजी पटेल
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) मदन मोहन मालवीय
Ans: a