राजस्थान की झीलों से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की झीलों से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान की झीलों से संबंधित क्वेश्चन
Q1. पिछोला झील किस जिले में है-
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) राजसमंद
Ans: b
Q2. नक्की झील किस जिले में स्थित है-
(a) उदयपुर
(b) सिरोही
(c) अलवर
(d) पाली
Ans: b
Q3. सिलीसेढ़ झील किस जिले में है-
(a) अलवर
(b) बूंदी
(c) सिरोही
(d) जोधपुर
Ans: a
Q4. नवलखा झील किस जिले में है-
(a) बूंदी
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) सवाई माधोपुर
Ans: a
Q5. अनुप सागर किस जिले में है-
(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर
Ans: c
Q6. परिहार शासक बालक राव द्वारा निर्मित करवाई गई झील है –
(a) फतहसागर
(b) तालछापर
(c) बालसमंद
(d) कायलाना
Ans: c
Q7. राजस्थान में खारे पानी की झीलों का कारण है –
(a) तापमान में अधिकता
(b) बंजर भूमि
(c) वर्षा की कमी
(d) टेथिस सागर के अवशेष
Ans: d
Q8. जोधपुर में गुलाब सागर का निर्माण किसने करवाया –
(a) महाराजा उम्मेद सिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराजा विजयसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Ans: c
Q9. उदयसागर झिल स्थित है –
(a) भीलवाड़ा
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) उदयपुर
Ans: d
Q10. राज्य की किस झील पर नटनी का चबूतरा बना है ?
(a) उदयसागर झील
(b) जयसमंद झील
(c) पिछोला झील
(d) सिलीसेढ़ झील
Ans: c
Q11. चश्मा-ए-नूर झरना किस झील के किनारे है –
(a) सिलीसेढ़
(b) उदयसागर
(c) नवलखा
(d) आनासागर
Ans: d
Q12. राजस्थान का नंदन कानन कहलाती है –
(a) सिलीसेढ़
(b) कोलायत
(c) पुष्कर
(d) कायलाना
Ans: a
Q13. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है-
झील – जिला
(a) पचपदरा झील – बाड़मेर
(b) ढेबर झील – उदयपुर
(c) गैप सागर झील – बांसवाड़ा
(d) तालाबशाही झील – धौलपुर
Ans: c
Q14. निम्न में से राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है-
(a) फतेहसागर झील
(b) नक्की झील
(c) जयसमंद झील
(d) पिछोला झील
Ans: c
Q15. निम्न में से कौनसी लवणीय झील नहीं है
(a) कोलायत
(b) कावोद
(c) डीडवाना
(d) पचपद्रा
Ans: a
Q16. निम्न में से एक सही नहीं है-
(a) राजस्थान के पश्चिम भाग में सामान्यतः खारे पानी की झीले हैं
(b) सांभर झील भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारी झील है
(c) नक्की झील राजस्थान में सबसे गहरी झील है
(d) राजसमंद झील उदयपुर से 64 किलोमीटर है और यह उदयपुर जिले में है
Ans: d
Q17. निम्न में से कौन सी खारे पानी की झील नहीं है-
(a) डीडवाना
(b) सांभर
(c) फलौदी
(d) कोलायत
Ans: d
Q18. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
झील शासक
अ. जयसमन्द 1. जयसिंह
ब राजसमंन्द 2. राजसिंह
स. कैलाना 3. प्रतापसिंह
द. सुजान गंगा 4. सूरजमल
कूट- अ, ब, स, द
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 2, 1, 4
Ans: a
Q19. राजस्थान की मीठे पानी की झीले है
(a) डीडवाना
(b) पचपदरा
(c) जयसमंद
(d) सांभर
Ans: c
Q20. राजस्थान में खारे पानी की झीलें किस महासागर का अवशेष मानी जाती है-
(a) प्रशांत महासागर
(b) अरब सागर
(c) टेथिस सागर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: c
Q21. वह झील जिस पर प्रसिद्ध टाॅड राॅक है-
(a) बालसमंद झील
(b) नक्की झील
(c) कोलायत झील
(d) राजसमंद झील
Ans: b
Q22. कावोद झील कौनसे जिले में है-
(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Ans: d
Q23. गैब सागर झील कौनसे जिले में है-
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) डूंगरपुर
Ans: d
Q24. राजस्थान की खारे पानी की सबसे बड़ी झील सांभर किस जिले में है-
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) जयपुर
Ans: d
Q25. सूची-i का सूची-ii से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-i (झील/ बाँध)
1. तालाब-ए-शाही
2. गैब सागर
3. कडाणा
4. हेमावास
सूची-ii (जिला)
i. पाली
ii. बांसवाड़ा
iii. धौलपुर
iv. डूंगरपुर
कूट- 1 2 3 4
(a) iii, ii, iv, i
(b) iii, iv, ii, i
(c) ii, iii, i, iv
(d) i, ii, iii, iv
Ans: b