राजस्थान साहित्य कला, संगीतसंस्थानलोक गायन शेली क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान साहित्य कला, संगीतसंस्थानलोक गायन शेली से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान साहित्य कला, संगीतसंस्थानलोक गायन शेली क्वेश्चन
Q1. रविंद्र रंगमंच स्थित है?
(a) उदयपुर में2255
(b) जयपुर में
(c) जोधपुर में
(d) अजमेर में
Ans: b
Q2. वह संगीतज्ञ जो काका के नाम से प्रसिद्ध थे?
(a) गुलाब खां
(b) अमीर बक्स
(c) बुलाकी खां
(d) ख्वाजा अहमद खां
Ans: a
Q3. भारतीय लोक कला मंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(a) आदित्य मेहता
(b) डॉ रामानंद तिवारी
(c) श्री देवीलाल सांभर
(d) जानकीलाल
Ans: c
Q4. मीरा पुरुस्कार किसके द्वारा दिया जाता है?
(a) राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी जयपुर
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर
(c) राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर
(d) राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर
Ans: b
Q5. माघ पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार हैआ?
(a) राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर
(b) राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी जयपुर
(c) राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर
(d) राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर
Ans: c
Q6. वास्तु विद चार्ल्स कोरिया किस संस्थान के वास्तुकार रहे?
(a) जवाहर कला केंद्र जयपुर
(b) रूपायन संस्थान जोधपुर
(c) भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर
(d) रविंद्र मंच जयपुर
Ans: a
Q7. सुमेलित करें- संस्थान स्थान-
(अ) राजस्थान संगीत 1. जोधपुर नाटक अकादमी
(ब) भारतीय लोक 2. उदयपुर कला मंडल
(स) जवाहर कला 3. जयपुर केन्द्र
(द) राजस्थान स्कूल 4. जयपुर ऑफ़ा आर्ट एंड़ क्राफ्ट्स
(a) अ-2, ब-1, स-3, द-4
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-1, स-4, द-3
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Ans: b
Q8. पदम श्री कोमल कोठारी का संबंध था?
(a) जवाहर कला केंद्र जयपुर
(b) भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर
(c) रूपायन संस्थान जोधपुर
(d) राजस्थान स्कूल आफ आर्ट्स जयपुर
Ans: c
Q9. राजस्थान की दृश्य तथा शिल्प कला की प्रवृत्तियों की प्रोत्साहन एवं विकास के लिए औरप्रांत की सांस्कृतिक एकता स्थापित करने के लिए किस संस्थान की स्थापना की गई?
(a) ललित कला अकादमी जयपुर
(b) रूपायन संस्थान जोधपुर
(c) जवाहर कला केंद्र जयपुर
(d) भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर
Ans: a
Q10. राज्य की पारंपरिक एवं लुप्त हो रही कलाओं के सरंक्षण खोज एवं सर्वंधन और उनका समन्वित विकास करने के लिए उद्देश्य से स्थापित संस्थान है?
(a) ललित कला अकादमी जयपुर
(b) जवाहर कला केंद्र जयपुर
(c) भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर
(d) रविंद्र मंच जयपुर
Ans: b
Q11. सुमेलित कीजिए- पत्रिका संबंधित संस्थान-
(अ) रिहाण 1. राजस्थान सिंधी अकादमी, जयपुर
(ब) ब्रजशत 2. राजस्थान ब्रज दल भाषा अकादमी, जयपुर
(स) जागती 3. राजस्थानी भाषा, जोग साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
(द) मधुमति 4. राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
Ans: a
Q12. मदरसा-ए-हुनरी की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(a) महाराजा माधोसिंह
(b) जयपुर महाराजा सवाई प्रतापसिंह
(c) जयपुर नरेश सवाई राम सिंह
(d) जयपुर ईश्वरी सिंह
Ans: c
Q13. राजस्थान में सर्वप्रथम रेडियो प्रसारण किस रियासत में किया गया?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
Ans: a
Q14. राजस्थान ललित कला अकादमी की स्थापना कब की गई?
(a) 1950
(b) 1951
(c) 1955
(d) 1957
Ans: d
Q15. गुरु नानक संस्थान किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) जालौर
Ans: a
Q16. राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास कौन सा है?
(a) अचलदास खींची री वचनिका
(b) भरत बाहुबली रास
(c) कनक सुंदर
(d) केसर विलास
Ans: c
Q17. संगीतजीवी जाती जो युद्ध के मैदान में नगाड़ा बचाने का काम करते थे?
(a) राव
(b) भाट
(c) राणा
(d) मिरासी
Ans: c
Q18. निम्न में से कौन सी संगीत जीवि जाती गॉडब्राह्मण को अपना वंशज मानते हैं?
(a) राव
(b) मिरासी
(c) भाट
(d) राणा
Ans: b
Q19. मध्यकाल में मंदिरों में नाचने गाने वाली महिलाएं क्या कहलाती थी?
(a) जोगी
(b) सरगड़ा
(c) भगतण
(d) पातर
Ans: c
Q20. जयपुर घराने के प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) मानसिंह को
(b) मनरंग को
(c) भुर्जी खां को
(d) भाकर को
Ans: b
Q21. पंडित जसराज का संबंध किस घराने से है?
(a) पटियाला घराना
(b) मेवाती घराना
(c) जयपुर घराना
(d) अतरौली घराना
Ans: b
Q22. राजस्थान के किस संगीतज्ञ ने एक राग से पत्थर को पीगला दिया था?
(a) चांद खां
(b) जमाल सेन
(c) मुनि नारद
(d) हरि सिंह
Ans: d
Q23. हिन्दुस्तानी संगीत का सबसे पुराना घराना है?
(a) ग्वालियर घराना
(b) आगरा घराना
(c) लखनऊ घराना
(d) जयपुर घराना
Ans: a
Q24. तानसेन, स्वामी हरिदास तथा बैजू बावड़ा हिन्दुस्तानी संगीत शैली के किस रूप से संबंधित थे जिनका प्रभाव सम्पूर्ण उत्तर भारत में था ?
(a) तराना
(b) धमार
(c) ध्रुपद
(d) तिल्लाना
Ans: c
Q25. शास्त्रीय संगीत कहाँ से लिया गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Ans: c