राजस्थान के लोक देवता से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के संत एवं लोक देवता से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के लोक देवता से संबंधित क्वेश्चन
Q1. लोक देवता रामदेवजी का जन्म कहाँ हुआ-
(a) खोसा (सीकर)
(b) अमरकोट
(c) अमरसर(जैसलमेर)
(d) उण्डू(बाड़मेर)
Ans: d
Q2. लोक देवता गोगाजी के गुरू थे-
(a) बालकनाथ
(b) गोरखनाथ
(c) जसनाथ
(d) तल्लीनाथ
Ans: b
Q3. रामदेवजी के भक्तों द्वारा गाये जाते है-
(a) कव्वाली
(b) पवाड़े
(c) ब्यावले
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
Q4. लोक देवता पाबूजी का जन्म स्थान है-
(a) कोलूमंड (जोधपुर)
(b) सुरताखेड़ा (चित्तौड़गढ़)
(c) अमरसर जैसलमेर)
(d) उण्डू (बाड़मेर)
Ans: a
Q5. चिरजां क्या है-
(a) गरासिया परिवार की कुलदेवी
(b) पति के वियोग में गाया जाने वाला गीत
(c) लोक देवता की धातु की बनी प्रतिकृति जो भक्त गले में पहनते हैं
(d) देवी की पूजा आराधना में गाए जाने वाले पद व गीत
Ans: d
Q6. ‘लांगुरिया गीत’ किस लोक देवी से संबंधित है-
(a) शीतला माता
(b) बड़ली माता
(c) ज्वाला माता
(d) केला देवी
Ans: d
Q7. वह लोक देवी, जो रामदेवजी की शिष्या मानी जाती है-
(a) आवड़ माता
(b) बड़ली माता
(c) रानी सती
(d) आईजी माता
Ans: d
Q8. डूंगरजी व जवाहर जी किस जिले के थे ?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) डूंगरपुर
(d) सीकर
Ans: d
Q9. मुसलमानों के लोकदेवता को कहा जाता है-
(a) गरीब नवाज
(b) पीर
(c) उपर्युक्त 1 व दोनों
(d) उक्त में से कोई नहीं
Ans: c
Q10. गोगाजी के थान किस वृक्ष के नीचे होते है-
(a) नीम
(b) बरगद
(c) खेजड़ी
(d) पीपल
Ans: c
Q11. ऊँटों के देवता के रूप में कौनसे देव लोकप्रिय है-
(a) तेजाजी
(b) पाबूजी
(c) हड़बूजी
(d) मेहाजी
Ans: b
Q12. चार हाथ वाले देवता के रूप में कौन विख्यात है-
(a) गोगाजी
(b) वीर कल्लाजी
(c) मेहाजी
(d) पाबूजी
Ans: b
Q13. भूमि के देवता के रूप में कौन विख्यात है-
(a) भैरव बाबा
(b) भैरव नाथ
(c) भूरिया बाबा
(d) भोमिया जी
Ans: d
Q14. समाजिक सुधार के लिए जम्मा जागरण अभियान किस लोकदेवता के द्वारा चलाया गया-
(a) गोगाजी
(b) पाबूजी
(c) तेजाजी
(d) रामदेवजी
Ans: d
Q15. चारण जाति किस देवी को अपनी कुल देवी मानती है-
(a) काली
(b) दुर्गा
(c) चामुंडा माता
(d) करणीमाता
Ans: d
Q16. चुहों की देवी है-
(a) अंजनी माता
(b) करणीमाता
(c) अम्बे माता
(d) ज्वाला माता
Ans: b
Q17. किस लोक देवी का वाहन गधा व पुजारी कुम्हार है-
(a) शीला माता
(b) शीलता माता
(c) जोगमाया
(d) आई माता
Ans: b
Q18. वीर कल्ला जी के गुरू कौन थे-
(a) भैरव नाथ
(b) बाली नाथ
(c) तल्लीनाथ
(d) मल्लीनाथ
Ans: a
Q19. नाग देवता के रूप में कौनसे देव लोकप्रिय हैं-
(a) वीर कल्लाजी
(b) पाबूजी
(c) तेजाजी-गोगाजी
(d) भूरिया बाबा
Ans: c
Q20. गोगामेड़ी स्थित है-
(a) चूरु जिले में
(b) बीकानेर जिले में
(c) हनुमानगढ़ जिले में
(d) सीकर जिले में
Ans: c
Q21. राणी सती का मूल नाम क्या था –
(a) जीण देवी
(b) रतना देवी
(c) करनी बाई
(d) नारायणी बाई
Ans: d
Q22. वह अकेली देवी जो खण्डित रूप में पूजी जाती है –
(a) भंवरा देवी
(b) सती देवी
(c) शीतला माता
(d) जयंती देवी
Ans: c
Q23. राजस्थान के वह लोक देवी जिसके मन्दिर में शराब का प्रसाद मिलता है –
(a) कैला देवी
(b) जीण माता
(c) जयंती माता
(d) शिला देवी
Ans: d
Q24. सेना के जवानों में श्रद्धेय देवी है –
(a) करणीमाता
(b) अम्बा माता
(c) बड़ली माता
(d) तनोट माता
Ans: d
Q25. गोगा मेड़ी का सम्बन्ध किस लोक देवता से है –
(a) रामदेवजी से
(b) गोगाजी से
(c) हड़बूजी से
(d) पाबूजी से
Ans: b