राजस्थान के प्रमुख राजवंश क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान राजवंशों से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के प्रमुख राजवंश क्वेश्चन PDF
Q1. बातां री फुलवारी के लेखक कौन है –
(a) श्यामलाल दास
(b) शिवचरण भरतिया
(c) विजयदान देता
(d) सीताराम लालस
Ans: c
Q2. राजस्थान के नगरों के नवीन व प्राचीन नामों के जोड़ों में कौनसा जोड़ा गलत है –
(a) अरावली – आड़वाल
(b) हनुमानगढ़ – भटनेर
(c) जैसलमेर – मांड
(d) धौलपुर – धौलड़ी
Ans: d
Q3. राजस्थान में कछवाहा वंश का शासन कहां था –
(a) भरतपुर के समीपवर्ती क्षेत्र
(b) जयपुर के समीपवर्ती क्षेत्र
(c) उदयपुर के समीपवर्ती क्षेत्र
(d) सिरोही के समीपवर्ती क्षेत्र
Ans: b
Q4. पाण्डवों ने वन प्रवास का तेहरवां वर्ष राजा विराट के राज्य में बिताया था बताईये इस राज्य का वर्तमान में क्या नाम है –
(a) रैढ़ (टोंक)
(b) भीनमाल
(c) आमेर
(d) बैराठ
Ans: d
Q5. खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था?
(a) बाबर – राणा सांगा
(b) अकबर – महाराणा प्रताप
(c) मोहम्मद गोरी – पृथ्वीराज चौहान
(d) मानसिंह – राणा प्रताप
Ans: a
Q6. पन्नाधाय ने मेवाड़ के किस राजकुमार के जीवन की रक्षा अपने पुत्र की बलि देकर की थी?
(a) राजकुमार अजीतसिंह
(b) राजकुमार बनवीर
(c) राजकुमार उदयसिंह
(d) राजकुमार पृथ्वीसिंह
Ans: c
Q7. अकबर ने राणा प्रताप को समझाने के लिए किसको प्रथम दूत के रूप में भेजा था
(a) जलाल खां
(b) राजा मानसिंह
(c) राजा भारमल
(d) भगवंतदास
Ans: a
Q8. संगीतराज नामक कृति किस राजपूत शासक की रचना है
(a) राणा सांगा
(b) राणा कुम्भा
(c) महाराणा जयसिंह
(d) मोकल
Ans: b
Q9. रणथम्भौर के चैहान वंश का संस्थापक था
(a) कल्हण
(b) लुम्बा
(c) गोविंद प्रथम
(d) वासुदेव
Ans: c
Q10. हरिकेलि नाटक के रचयिता थे
(a) अर्णोराज
(b) सोमदेव
(c) विग्रहराज
(d) पृथ्वीराज
Ans: c
Q11. मेवाड़ और अंग्रेजों की संधी का पमुख कारण था
(a) मेवाड़ के संबंध पड़ोसी राज्यों से खराब थे
(b) मेवाड़ में मराठों का उत्पाद एवं आतंक
(c) मेवाड़ को कुशाल प्रशासक चाहिए था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: b
Q12. आबू के परमार ओ का मूल पुरुष कौन था?
(a) धूमराज
(b) धुँधक
(c) धारावर्ष
(d) धर्मराज
Ans: a
Q13. मारवाड़ के राठौड़ वंश के संस्थापक कौन हैं?
(a) राव सीहा
(b) राव चूंडा
(c) राव मालदेव
(d) राव गंगा
Ans: a
Q14. जाटों का प्लेटो किसे कहा जाता है?
(a) गोकुल जाट
(b) सूरजमल
(c) बदन सिंह
(d) राजाराम जाट
Ans: b
Q15. मारवाड़ के किस राजा ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की?
(a) राव जोधा
(b) राव बीका
(c) राव मालदेव
(d) राव चंद्रसेन
Ans: d
Q16. गोहिल वंश के वास्तविक संस्थापक व प्रथम प्रतापी शासक कौन हैं?
(a) महाराणा उदय सिंह
(b) बप्पा रावल
(c) जैत्रसिंह
(d) रणसिंह
Ans: b
Q17. अकबर द्वारा भगवान दास को महाराणा प्रताप के पास संधि वार्ता के लिए कब भेजा गया?
(a) सितंबर 1573
(b) 1572
(c) अक्टूबर 1573
(d) दिसंबर 1573
Ans: a
Q18. कौन सा प्रथम शासक था जिसने अंतरजातीय विवाह प्रारंभ करने का प्रयास किया?
(a) महाराणा प्रताप
(b) सवाई ईश्वरी सिंह
(c) सवाई प्रतापसिंह
(d) जय सिंह
Ans: d
Q19. सामंत प्रथा का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) राव रणमल
(b) राव जोधा
(c) राव गंगा
(d) राव मालदेव
Ans: b
Q20. उदयपुर राज्य का प्राचीन नाम क्या था?
(a) शिवि
(b) मध्यमिका
(c) नगरी
(d) ब और स
Ans: a
Q21. किस राज्य के राजचिन्ह में जो दृढ़ राखे धर्म को तिहि राखे करतार उल्लेख है?
(a) गुहिल
(b) कछवाहा
(c) मारवाड़
(d) राठौड़
Ans: a
Q22. गौरी शंकर ओझा और मुहणोत नैंसी के अनुसार गोहिल वंश थे?
(a) सूर्यवंशी
(b) अग्निवंशी
(c) यज्ञ कुंड
(d) ब्राह्मण वंशी
Ans: a
Q23. मेवाड़ में एकलिंग जी का मंदिर किसने बनवाया?
(a) शिलादित्य
(b) गुहादित्य
(c) नागादित्य
(d) बप्पा रावल
Ans: d
Q24. कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार बप्पा रावल का मूल नाम क्या था?
(a) कालभोज
(b) मालभोज
(c) अ और ब
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a
Q25. गोहिल वंश का प्रथम शासक कौन था जो सोने के सिक्के चलाए?
(a) नागादित्य
(b) शिलादित्य
(c) बप्पा रावल
(d) अल्हट
Ans: c