राजस्थान के प्रमुख मेले एवं उत्सव से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के प्रमुख मेले एवं उत्सव से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के प्रमुख मेले एवं उत्सव से संबंधित क्वेश्चन
Q1. फूल डोल मेला जो कि चैत्र कृष्णा प्रतिपदा से पचमी तक आयोजित होता है, इसका आयोजन कहां किया जाता है-
(a) भीलवाड़ा
(b) चित्तौड़गढ़
(c) बारां
(d) जोधपुर
Ans: a
Q2. भाद्रपद शुक्ल एकादशी को आयोजित होने वाला फूलडोल मेला कहां आयोजित होता है-
(a) भीलवाड़ा
(b) चित्तौड़गढ़
(c) बारां
(d) जोधपुर
Ans: c
Q3. चैत्र कृष्णा अष्टमी को जयपुर में कोनसा मेला आयोजित होता है-
(a) जमुवाय माता
(b) पतंग महोत्सव
(c) गोविद देवजी का
(d) शीतला माता
Ans: d
Q4. मारवाड़ का घुडला मेला कब आयोजित होता है-
(a) फाल्गुन शुक्ल प्रतिपदा
(b) चैत्र शुक्ला तृतीया
(c) वैशाख शुक्ल तृतीया
(d) श्रावण शुक्ला तृतीया
Ans: b
Q5. चैत्र शुक्ला एकादशी को आयोजित होने वाला सेवड़िया पशु मेला कहां आयोजित होता है-
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) जालौर
(d) जैसलमेर
Ans: c
Q6. राश्मी चितौड़गढ़ में आयोजित होने वाला मातृकुण्डिया मेला किस तिथि को आयोजित होता है-
(a) चैत्र पूर्णिमा
(b) वैशाख पूर्णिमा
(c) श्रावण पूर्णिमा
(d) कार्तिक पूर्णिमा
Ans: b
Q7. मांगलिया वास अजमेर में श्रावण अमावस्या को कोनसा मेला लगता है-
(a) तीर्थराज मेला
(b) वृक्ष मेला
(c) कल्पवृक्ष मेला
(d) चारभुजा नाथ मेला
Ans: c
Q8. रामदेवरा का मेला मुख्य रूप से कब से कब तक आयोजित होता है-
(a) भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा से भाद्रपद अमावस्या
(b) भाद्रपद कृष्णदित्य से भाद्रपद एकादशी तक
(c) भाद्रपद शुक्ला प्रतिपदा से पूर्णिमा
(d) भाद्रपद शुक्लदित्य से शुक्ला एकादशी
Ans: b
Q9. भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को रणथम्भौर में किस देवता का मेला लगता है-
(a) श्री कृष्ण जी
(b) संतोषी माता
(c) श्री गणेश जी
(d) शिव जी
Ans: c
Q10. खेजड़ली शहीदी मेला किस जिले मे आयोजित होता है-
(a) नागौर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Ans: b
Q11. शरद पूर्णिमा को चितोड़गढ़ में आयोजन होता है-
(a) रंग तेरस का
(b) जलझूलनी एकादशी का
(c) मीरा महोत्सव का
(d) मेवाड़ महोत्सव का
Ans: c
Q12. चन्द्रभागा मेले का आयोजन किस जिले में होता है-
(a) बारां
(b) कोटा
(c) सवाई माधोपुर
(d) झालावाड़
Ans: d
Q13. आदिवासियों का प्रसिद्ध मानगढ़ मेला का बांसवाड़ा में किस तिथि को आयोजित होता है-
(a) कार्तिक पूर्णिमा
(b) मार्गशीर्ष पूर्णिमा
(c) पोष पूर्णिमा
(d) माघ पूर्णिमा
Ans: b
Q14. फाल्गुन की शिवरात्री का आयोजन बडे़ स्तर पर शिवाड़ में होता है। यह राजस्थान के किस जिले में होता है-
(a) करौली
(b) बारां
(c) सवाई माधोपुर
(d) उदयपुर
Ans: c
Q15. अक्टुबर माह में डिग्गी के कल्याणजी का मेला किस जिले में आयोजित होता है-
(a) बारां
(b) अजमेर
(c) जैसलमेर
(d) टोंक
Ans: d
Q16. ख्वाजा मुइनुदीन चिश्ती का उर्स किस जिले में मनाया जाता है-
(a) अजमेर
(b) भरतपुर
(c) कोटा
(d) अलवर
Ans: a
Q17. एडवेंचर स्पोर्टस के आयोजन के लिए चयनित जिले है-
(a) बारां-झालावाड़
(b) कोटा-बूंदी
(c) जैसलमेर-बाड़मेर
(d) अलवर-भरतपुर
Ans: b
Q18. हिण्डोला महोत्सव किस जगह मनाया जाता है-
(a) कोलायत
(b) अलवर
(c) माउण्ट आबू
(d) पुष्कर
Ans: d
Q19. निम्न में से कौनसा पशु मेला भरतपुर में आयोजित होता है-
(a) श्री बलदेव पशु मेला
(b) श्री तेजाजी पशु मेला
(c) श्री रामदेव पशु मेला
(d) श्री जसवंत पशु मेला
Ans: d
Q20. बेणेश्वर का प्रसिद्ध मेला किस तिथी को आयोजित होता है-
(a) कार्तिक पूर्णिमा
(b) मार्गशीर्ष पूर्णिमा
(c) पोष पूर्णिमा
(d) माघ पूर्णिमा
Ans: d
Q21. कुंभ मेले का लघु मरूस्थलीय रूप किस जिले में आयोजित होता है-
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जोधपुर
Ans: b
Q22. भोजन थाली मेला राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है-
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) जैसलमेर
Ans: b
Q23. गधों का मेला लगता है –
(a) भरतपुर
(b) दौसा
(c) धौलपुर
(d) जयपुर
Ans: d
Q24. प्रसिद्ध आदिवासी मेला वेणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है –
(a) बाँसवाड़ा
(b) डूंगरपुर
(c) अलवर
(d) जैसलमेर
Ans: b
Q25. तेजाजी पशु मेला आयोजित होता है –
(a) मेड़ता
(b) परबतसर
(c) गोगामेड़ी
(d) तिलवाड़ा
Ans: b