राजस्थान में खनिज से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के खनिज से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान में खनिज से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की स्थापना की गई-
(a) कपासन, चितौडगढ़
(b) निम्बाहेड़ा, चितौडगढ़
(c) गढ़ेपान, कोटा
(d) विजयनगर, मध्यप्रदेश
Ans: a
Q2. मेरीजा-बानोला क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है-
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) जस्ता
(d) अभ्रक
Ans: b
Q3. राजस्थान में नमक उत्पादन सर्वाधिक किस झिल से प्राप्त होता है-
(a) डीडवाना
(b) सांभर
(c) लूणकरणसर
(d) पचपदरा
Ans: b
Q4. राजस्थान में सर्वाधिक घीया-पत्थर किस जिले में होता है-
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) बीकानेर
(d) भीलवाड़ा
Ans: a
Q5. गुलाबी ग्रेनाइट किस जिले में मिलता है-
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) उदयपुर
Ans: c
Q6. बिरमानिंया(जैसलमेर) संबंधित है –
(a) रॉक सल्फेट
(b) अभ्रक
(c) लाइन स्टोन
(d) गारनेट
Ans: a
Q7. अभ्रक के उत्पादन में अग्रणी जिला है –
(a) उदयपुर
(b) चितौडगढ़
(c) नागौर
(d) भीलवाड़ा
Ans: d
Q8. राज्य में लौह अयस्क का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है –
(a) दौसा
(b) झुंझुन
(c) अलवर
(d) जयपुर
Ans: d
Q9. राज्य में मैंगनीज उत्पादन में प्रथम जिला है –
(a) बाँसवाड़ा
(b) उदयपुर
(c) डूंगरपुर
(d) चितौडगढ़
Ans: a
Q10. अभ्रक ईंट निर्माण उद्योग केन्द्रित है-
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) भीलवाड़ा
(d) बूंदी
Ans: c
Q11. सिलिका रेत के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans: b
Q12. राज्य में सर्वाधिक मार्बल निकलता है-
(a) पाली
(b) जयपुर
(c) राजसमंद
(d) किशनगढ़
Ans: c
Q13. राज्य में सर्वाधिक ग्रेनाइट पाया जाता है-
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) जालौर
(d) कोटा
Ans: c
Q14. चीनी मिट्टी की धुलाई का कारखाना है-
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) नीम का थाना
(d) जयपुर
Ans:c
Q15. lpg गैस पाइप लाइन का संचालन किया जा रहा है-
(a) जी.ए. आई.एल.द्वारा
(b) ओ.एन. जी.सी.द्वारा
(c) आई.ओ.सी.द्वारा
(d) मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
Ans: a
Q16. राजस्थान में ताबां जिला किसे कहा जाता है-
(a) झुंझुनू
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) सीकर
Ans: a
Q17. राज्य में ताँबा गलाने का संयंत्र कहाँ लगाया गया है-
(a) खो दरीबा
(b) अंजनी
(c) खेतड़ी
(d) रघुनाथपुरा
Ans: c
Q18. राज्य में ताँबा खनन का कार्य कौनसी कम्पनी करती है-
(a) खेतड़ी कॉपर एंटरप्राइजेज
(b) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
Q19. सिरोही का बाल्टा क्षेत्र प्रसिद्ध है-
(a) यूरेनियम के लिए
(b) घीया पत्थर के लिए
(c) टंगस्टन के लिए
(d) टिन के लिए
Ans: c
Q20. पाली का नाना कराब क्षेत्र प्रसिद्ध है-
(a) मैगनीज
(b) एस्बेस्टस
(c) टंगस्टन
(d) काइनाइट
Ans: d
Q21. भदवासी (नागौर) क्षेत्र प्रसिद्ध है-
(a) रॉक फास्फेट के लिए
(b) मैंगनीज के लिए
(c) जिप्सम के लिए
(d) एम्बेस्टोन के लिए
Ans: c
Q22. डूँगरपुर का ‘मांडो की पाल’ क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है-
(a) फेल्सपार
(b) फलोसपार
(c) कोबाल्ट
(d) ताँबा
Ans: d
Q23. राजस्थान में गोठा – गांगलोद क्षेत्र का संबंध है –
(a) टंगस्टन
(b) जिप्सम
(c) क्वाईटजाईट
(d) ताँबा
Ans: b
Q24. निम्न को सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिये-
सीसा-जस्ता क्षेत्र जिला
अ. देबारी 1. सवाई माधोपुर
ब. राजपुरा-दरीबा 2. भीलवाड़ा
स. रामपुरा-अगुचा 3. राजसमन्द
द. चौथ का बरवाड़ा 4. उदयपुर
कूट – अ, ब, स, द
(a) 3 4 2 1
(b) 4 3 2 1
(c) 4 3 1 4
(d) 1 2 3 4
Ans: b
Q25. राजस्थान में सर्वाधिक फैल्सपार उत्पादक जिला है-
(a) भीलवाड़ा
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Ans: d