राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्र एव शोध संस्थान के क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान समाचार पत्र के संस्थापक से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्र एव शोध संस्थान Questions
Q1. राष्ट्रिय ऊँन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
Ans: b
Q2. राष्ट्रिय बकरी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
(a) तारानगर (चुरू)
(b) अविकानगर (टोंक)
(c) गंगानगर
(d) राजनगर (राजसमंद)
Ans: b
Q3. राजस्थान के किस जिले में टपूकड़ा ओधोगिक क्षेत्र स्थित है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) अलवर
(d) जोधपुर
Ans: c
Q4. बिरला सीमेंट वक्स अवस्थित है?
(a) चितौड़गढ़
(b) कोटा
(c) बूंदी
(d) अजमेर
Ans: a
Q5. राजस्थान का कौनसा जिला अजरक पिंट के लिए प्रसिद्ध है?
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) भरतपुर
(d) बाड़मेर
Ans: d
Q6. राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) टोंक
Ans: c
Q7. राजस्थान की पहली मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन निम्न में से किस जिले में किया गया ?
(a) अजमेर
(b) बीकानेर
(c) जालौर
(d) पाली
Ans: a
Q8. केन्दीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान का गठन कब किया गया ?
(a) 1950
(b) 1953
(c) 1985
(d) 1959
Ans: d
Q9. जयपुर में मीनाकारी की कलाम महाराजा मानसिंह प्रथम द्वारा कहाँ से लाई गई थी?
(a) चीन
(b) लाहौर
(c) बलूचिस्तान
(d) बंगाल
Ans: b
Q10. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊँन अनुसंधान केंद कहां स्थित है?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) बाड़मेर
(d) टोंक
Ans: a
Q11. केन्दीय सुखा क्षेत्र अनुसंधान स्थान किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) जोधपुर
Ans: d
Q12. राष्ट्रिय सरसों क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
(a) अलवर
(b) बीकानेर
(c) सवाई माधोपुर
(d) भरतपुर
Ans: d
Q13. राष्ट्रिय ऊंट अनुसंधान कहां स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
Ans: b
Q14. अखिल भारतीय खजूर अनुसंधान केंद की स्थापना किस जिले में की गई ?
(a) बाड़मेर
(b) अजमेर
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
Ans: c
Q15. राजस्थान में काजरी अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
Ans: c
Q16. राष्ट्रिय मरु बागवानी केंद्र कहां स्थित है?
(a) बाड़मेर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) बीकानेर
Ans: d
Q17. राष्ट्रिय कृषि विपणन बोर्ड स्स्थित है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) बीकानेर
(d) पाली
Ans: a
Q18. केन्दीय पशुधन प्रजजन फार्म किस जिले में स्थित है?
(a) बीकानेर
(b) अजमेर
(c) चितौड़गढ़
(d) गंगानगर
Ans: d
Q19. माणिक्यलाल वर्मा आदिमजाति शोध एवं सर्वेक्षण संस्थान स्थित है?
(a) भीलवाड़ा
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) डूंगरपुर
Ans: b
Q20. अरबी फारसी शोध संस्थान किस जिले में स्थित है?
(a) गंगानगर
(b) जयपुर
(c) टोंक
(d) अजमेर
Ans: c
Q21. केन्दीय ऊँन विकास बोर्ड की स्थापना राजस्थान के किस जिले में की गई है?
(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) जोधपुर
Ans: d
Q22. राजस्थान राज्य अभिलेखागार किस जिले में स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) सिरोही
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
Ans: d
Q23. किस विभाग द्वारा ‘द रिसर्चर’ नामक पत्रिका प्रकाशित की जाती है ?
(a) केन्द्रीय संग्रहालय
(b) जवाहर कला
(c) राजस्थान पुरात्व एवं संग्रहालय विभाग
(d) राजस्थान राज्य अभिलेखागार
Ans: c
Q24. प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान किस जिले में स्थित है?
(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) जयपुर
Ans: b
Q25. लोक कला मण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) मनोहर लाल
(b) कोमल कोठारी
(c) देवी लाल सांभर
|(d) वी.पी.सिंह
Ans: c