राजस्थान की चित्रकला से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान चित्रकला से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं
राजस्थान की चित्रकला से संबंधित Questions
Q1. किशनगढ़ शैली का प्रवर्तक माना जाता है
(a) सवाई जयसिंह को
(b) महाराजा जसवंतसिंह को
(c) राजा सावन्त सिंह को
(d) महाराजा मानसिंह प्रथम को
Ans: c
Q2. बूंदी में भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध चित्रशाला का निर्माण किसने करवाया ?
(a) महाराव गुमान सिंह
(b) उम्मेदसिंह
(c) जालिम सिंह
(d) रामसिंह
Ans: b
Q3. बूंदी शैली का सर्वाधिक विकास किस शासक के समय में हुआ ?
(a) महाराव उम्मेदसिंह
(b) राव सुर्जन सिंह
(c) अनिरूद्ध सिंह
(d) राव शत्रुसाल
Ans: b
Q4. लम्बा चेहरा, लम्बा कद, लम्बी अंगुलियां, नुकीली नाक, पतली कमर, सुराहीदार गर्दन किस चित्रकला शैली की प्रमुख विशेषता है –
(a) अलवर शैली
(b) बीकानेर शैली
(c) जयपुर शैली
(d) किशनगढ़ शैली
Ans: d
Q5. चावण्ड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नसिरूद्दीन (निसारदी) ने रागमाला का चित्रण किस शासक के संरक्षण में किया गया –
(a) महाराणा प्रताप
(b) कर्णसिंह
(c) अमरसिंह प्रथम
(d) जगतसिंह प्रथम
Ans: c
Q6. कोटा शैली में सर्वाधिक चित्रण महारावल उम्मेदसिंह के समय में हुआ जबकि इसे स्थापित करने का श्रेय किसके है ?
(a) महाराव शत्रुसाल को
(b) महारावल भीमसिंह को
(c) उम्मेदसिंह को
(d) महारावल रामसिंह को
Ans: d
Q7. राजस्थानी चित्रकला का पहला वैज्ञानिक विभाजन किसने किया ?
(a) शूल कुमार
(b) आनन्द कुमार स्वामी
(c) महारावल रामसिंह
(d) साहिबदीन
Ans: b
Q8. सुन्दरता की दृष्टि से जानी जाने वाली चित्रकला शैली है ?
(a) किशनगढ़ शैली
(b) मेवाड़ शैली
(c) मारवाड़ शैली
(d) बूंदी शैली
Ans: a
Q9. बूंदी शैली का श्रेष्ठ उदाहरण वहां की ” चित्रशाला ” (रंगीन चित्र) का निर्माण किसके शासन में हुआ ?
(a) राव सुर्जन सिंह के
(b) जालिम सिंह के
(c) महाराव उम्मेदसिंह के
(d) राव भाव सिंह के
Ans: c
Q10. पशु – पक्षी को जिस चित्रकला शैली में विशेष स्थान मिलता है , वह है –
(a) बूंदी शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) नाथद्वारा शैली
(d) अलवर शैली
Ans: a
Q11. ” बलखाती बालों की लट का एक ओर अंकन ” किस भित्ति चित्रण शैली की मुख्य विशेषता है ?
(a) कोटा
(b) बीकानेर
(c) शेखावटी
(d) मारवाड़ी
Ans: c
Q12. राजस्थान में लोक चित्रकला की विद्या ” सांझी ” (दीवार पर गोबर से चित्रकारी) को कुंवारी लड़कियां किसका प्रतीक मानकर पूजा करती है ?
(a) पार्वती
(b) लक्ष्मी
(c) सरस्वती
(d) संतोषी
Ans: a
Q13. किशनगढ़ शैली का चहुंमुखी विकास किसके शासन काल में हुआ
(a) सावंतसिंह
(b) विनयसिंह
(c) तेजसिंह
(d) जैतसिंह
Ans: a
Q14. राजस्थान के किस क्षेत्र में भित्ति क्षेत्रों की अधिकता पाई जाती है
(a) शेखावाटी
(b) जयपुर
(c) मारवाड़
(d) मेवाड़
Ans: a
Q15. पड़ चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है
(a) बिजोलिया
(b) ओझियाना
(c) शाहपुरा
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: c
Q16. गुलिस्तां का संबंध किस कला संग्रहालय से है
(a) जैसलमेर से
(b) जयपुर से
(c) बूंदी से
(d) अलवर से
Ans: d
Q17. निम्न में से किस शैली के चित्रकार अपने चित्रों पर अपना नाम और तिथि लिख दिया करते थे ?
(a) बूंदी शैली
(b) बीकानेर शैली
(c) आमेर शैली
(d) नाथद्वारा शैली
Ans: b
Q18. मेवाड़ चित्रकला शैली के स्वर्ण युग (महाराणा जगतसिंह – प्रथम के समय) में इस शैली का प्रमुख चितेरा था
(a) नसीरूदीन
(b) निहालचंद
(c) साहिबदीन
(d) साहिब राम
Ans: d
Q19. विश्व प्रसिद्ध अजरक प्रिंट निम्न में से किस स्थान से सम्बन्धित है
(a) सांगानेर
(b) बगरू
(c) बाड़मेर
(d) फली
Ans: c
Q20. महाराणा रायसिंह के समय चित्रित ” भागवत पुराण ” चित्र किस चित्रशैली का है
(a) बीकानेरी शैली
(b) जैसलमेरी शैली
(c) जयपुर शैली
(d) किशनगढ़ शैली
Ans: a
Q21. पक्षियों को महत्व देने वाली चित्रशैली है
(a) बूंदी शैली
(b) चावण्ड शैली
(c) जयपुर शैली
(d) देवगढ़ शैली
Ans: a
Q22. पिछवाईयों के चित्रण का मुख्य विषय है
(a) हाथियों की लड़ाई
(b) प्रणय लीला
(c) श्रीकृष्ण लीला
(d) युद्ध प्रसंग
Ans: c
Q23. अमरचंद द्वारा चित्रित ग्रंथ रात की संगोष्ठी किस चित्र शैली से संबंधित है ?
(a) मेवाड़ शैली
(b) कोटा शैली
(c) अलवर शैली
(d) किशनगढ़ शैली
Ans: d
Q24. पोथीखाना चित्रकला संग्रहालय कहां स्थित है
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जैसलमेर
(d) कोटा
Ans: a
Q25. प्रसिद्ध ” गीत गोविन्द ” चित्र किस शैली का है ?
(a) मेवाड़ शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) शेखावटी शैली
(d) मारवाड़ शैली
Ans: b