WhatsApp Telegram
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान भौतिक प्रदेश से संबंधित क्वेश्चन PDF- राजस्थान के भौतिक प्रदेश PDF

राजस्थान भौतिक प्रदेश से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान का भौतिक प्रदेश से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

 राजस्थान भौतिक प्रदेश से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. राज्य में अरावलि पर्वतमाला का सर्वाधिक महत्व इसलिए है क्यौकि-

(a) यहां दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतियां पाई जाती है
(b) यहां पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिणी-पूर्वी जिलों में होने से रोकती है
(c) इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाए जाते हैं
(d) उपयुक्त सभी

Ans: d

Q2. महान शुष्क मरूस्थल राजस्थान के किन-किन जिलों में मुख्यतः वितृत है-

(a) जैसलमेर बाड़मेर बीकानेर जोधपुर
(b) बाड़मेर जैसलमेर जालौर बीकानेर
(c) जैसलमेर चूरू नागौर बाड़मेर
(d) चूरू नागौर बीकानेर जैसलमेर

Ans: a

Q3. राजस्थान के मरूस्थल को किस नाम से जाना जाता है-

(a) सहारा
(b) थार
(c) शुष्क मरुस्थल
(d) कच्छ

Ans: b

Q4. लुनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी-पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल-प्रवाह का क्षेत्र है,यह कहलाता है-

(a) मेरवाड़ा प्रदेश
(b) गिरवा क्षेत्र
(c) शेखावाटी क्षेत्र
(d) बांगड़ प्रदेश

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: c

Q5. राजस्थान में अरावली पर्वतमाला का विस्तार उत्तर में कहाँ तक है-

(a) खेतड़ी (झुंझुनू)
(b) सादुलशहर (गंगानगर
(c) नोहर (हनुमानगढ़)
(d) लक्ष्मणगढ़ (सीकर)

Ans: a

Q6. निम्न में से ‘देशहरो’ के नाम से जाने जाना वाला क्षेत्र है-

(a) कुंभलगढ़ व उदयपुर के बीच का क्षेत्र
(b) अचलगढ़ व गोगुंदा के बीच का क्षेत्र
(c) रागा व जरगा पर्वत चोटियों के मध्यवर्ती क्षेत्र
(d) प्रतापगढ़ में चित्तौड़गढ़ के बीच का पहाड़ी क्षेत्र

Ans: c

Q7. राज्य का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है-

(a) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(b) दक्षिणी पूर्वी पठार क्षेत्र
(c) पूर्वी मैदानी भाग
(d) उपयुक्त सभी।

Ans: c

Q8. गंगा-जमुना के मैदान राज्य के किस ओर हैं-

(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण

Ans: b

Q9. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र प्राक् ऐतिहासिक काल के किस भाग का अवशेष हैं-

(a) गोण्डवाणा लैण्ड
(b) अंगारालैंड
(c) टेथिस सागर
(d) भूमध्य सागर

Ans: c

Q10. बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाडि़याँ कहलाती हैं-

(a) छप्पन की पहाड़ियां
(b) नाकोड़ा पर्वत
(c) उक्त 1 व दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c

Q11. मावठ क्या है-

(a) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पति
(b) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा
(c) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं हेतु उगाया गाया गया चारा
(d) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू

Ans: b

Q12. राजस्थान के किस जिले में सुर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है-

(a) श्रीगंगानगर
(b) बांसवाड़ा
(c) धौलपुर
(d) जैसलमेर

Ans: a

Q13. राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी क्षेत्र है-

(a) लगभग 1/2
(b) लगभग 1/3
(c) लगभग 2/3
(d) लगभग 1/4

Ans: c

Q14. उत्तरी-पश्चिमी शुष्क प्रदेश में वर्षा न होने का प्रमुख कारण है-

(a) रेत के टीलों का बहुतायत
(b) अत्यधिक गर्मी
(c) धूल भरी आंधियां चलना
(d) अरावली का वृष्टि छाया प्रदेश होना

Ans: d

Q15. राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की निम्न में से कौनसी विशैषता नहीं है-

(a) शुष्क व विषम जलवायु
(b) रेतीली बलुई मिट्टी
(c) ढलान उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
(d) न्यूनतम तापान्तर

Ans: d

Q16. प्रतापगढ़ व आसपास का भू-भाग स्थानिय रूप से किस नाम से जाना जाता है-

(a) वागड़
(b) बांगड़
(c) कांठल
(d) ऊपरमाल

Ans: c

Q17. लूनी बेसिन,नागौरी उच्च प्रदेश व घगघर का मैदान किस भौतिक विभाग के उपक्षेत्र हैं

(a) दक्षिणी पश्चिमी पठारी प्रदेश
(b) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश
(c) उत्तर पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(d) पूर्वी मैदानी भाग

Ans: c

Q18. अरावली पर्वत पर सामान्यतय किस फसल की खेती की जाती है-

(a) ज्वार
(b) बाजरा
(c) मक्का
(d) जौ

Ans: c

Q19. अरावली पहाडि़यों की ऊँचाई सर्वाधिक राज्य के कौनसे भाग में है-

(a) मध्यवर्ती
(b) पूर्वी
(c) दक्षिण पश्चिमी
(d) दक्षिणी पूर्वी

Ans: c

Q20. राजस्थान की आदिवासी जनजातियां मुख्यतः राज्य के किस क्षेत्र में निवास करती हैं-

(a) पूर्वी मैदानी भाग
(b) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(c) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र
(d) दक्षिणी पश्चिमी भाग

Ans: b

Q21. राजस्थान के किस भौतिक विभाग में सिंचाई कुओं से होती है-

(a) दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश
(b) पूर्वी मैदानी भाग
(c) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
(d) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र

Ans: b

Q22. कर्नल जेम्स टाॅड ने ‘संतों का शिखर’ किस पर्वत चोटी को कहा-

(a) सेर
(b) अचलगढ़
(c) गुरुशिखर
(d) माउण्ट आबू

Ans: c

Q23. अरावली पर्वतमाला का विस्तार सर्वाधिक किस जिले में है-

(a) उदयपुर
(b) अलवर
(c) प्रतापगढ़
(d) बांसवाड़ा

Ans: a

Q24. हमारे देश का गर्म एवं शूष्क प्रदेश है-

(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

Ans: d

Q25. राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला भौतिक विभाग है-

(a) उत्तरी पूर्वी भाग
(b) दक्षिण पूर्वी पठारी भाग
(c) पूर्वी मैदानी
(d) मध्यवर्ती

Ans: b

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

Leave a Comment

App