राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान का एकीकरण एवं प्रजामंडल से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन से संबंधित क्वेश्चन
Q1. मीणा क्षेत्रीय सभा का गठन हुआ था-
(a) 1923 ई.
(b) 1933 ई.
(c) 1935 ई.
(d) 1939 ई.
Ans: b
Q2. ‘हाड़ौती सेवा संघ’ का संस्थापक कौन था
(a) ऋषिदत्त मेहता
(b) विजय सिंह पथिक
(c) अभिन्न हरी
(d) नैनूराम शर्मा
Ans: d
Q3. कृष्णा दिवस व शिक्षा दिवस का संबंध किस प्रजामंडल से है
(a) बीकानेर प्रजामंडल
(b) मारवाड़ प्रजामंडल
(c) जयपुर प्रजामंडल
(d) अलवर प्रजामंडल
Ans: b
Q4. “कांगड काण्ड” किस प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान घटित हुआ
(a) जयपुर प्रजामंडल
(b) बीकानेर प्रजामंडल
(c) कोटा प्रजामंडल
(d) झालावाड़ प्रजामंडल
Ans: b
Q5. 1939 में करौली प्रजा मंडल की स्थापना किसने की थी-
(a) ठाकुर पूरन सिंह
(b) हुकम चंद
(c) त्रिलोक चंद माथुर
(d) नारायण सिंह
Ans: c
Q6. 1938 में जयपुर प्रजा मंडल के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे –
(a) बलवंत सिंह मेहता
(b) भंवर लाल सराफ
(c) जी.डी बिरला
(d) जमनालाल बजाज
Ans: d
Q7. मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) बलवन्त सिंह मेहता
(3) चिरंजीलाल मिश्र
(4) मोहनलाल सुखाड़िया
(a) 1, 2 एवं 4
(b) 1 एवं 4
(c) 3 एवं 4
(d) केवल 3
Ans: a
Q8. सुमेलित कीजिये –
संस्थाएं स्थापना वर्ष
अ. राजस्थान सेवा संघ 1. 1921
ब. मारवाड़ हितकारिणी सभा 2. 1927
स. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद 3. 1923
द. नरेन्द्र मंडल 4. 1919
कूट – अ, ब, स, द
(a) 4321
(b) 2413
(c) 1234
(d) 4231
Ans: a
Q9. राज्य के अत्याचार तथा जेल में अन्याय के विरूद्ध भूख हड़ताल के दौरान मारवाड़ लोक परिषद् के किस नेता की मृत्यु 19-06-1942 को हुई थी
(a) रणछोड़ दास कटानी
(b) सागरमल गोपा
(c) आनंद राज सुराणा
(d) बाल मुकुंद बिस्सा
Ans: d
Q10. बीकानेर प्रजामण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) मगाराम वैघ
(b) दीक्षा लाल बोहरा
(c) मुक्ता प्रसाद
(d) लक्ष्मी दास स्वामी
Ans: a
Q11. 1934 में जोधपुर प्रजामण्डल की स्थापना हुई उसके अध्यक्ष कौन थे
(a) भंवर लाल सराफ
(b) जय नारायण व्यास
(c) कन्हैया लाल
(d) माणिक्य लाल वर्मा
Ans: a
Q12. उदयपुर(मेवाड़) प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई
(a) 17 अप्रैल, 1946
(b) 24 अप्रैल, 1934
(c) 24 अप्रैल, 1938
(d) 24 अप्रैल, 1942
Ans: c
Q13. निम्न में से कौनसा युग्म असुमेलित है-
(a) मेवाड़ प्रजामंडल – माणिक्य लाल वर्मा
(b) सिरोही प्रजामंडल – जय नारायण व्यास
(c) डूंगरपुर प्रजामंडल – भोगीलाल पंड्या
(d) अलवर प्रजामंडल – हरिमोहन शर्मा
Ans: b
Q14. जमनालाल बजाज ने ‘चरखा संघ’ की स्थापना कहां की-
(a) सीकर
(b) अजमेर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
Ans: d
Q15. क्रान्तिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु अर्जुनलाल सेठी ने वर्धमान विद्यालय की स्थापना कहां की
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) जोधपुर
Ans: b
Q16. सुमेलित कीजिए-
संस्था संस्थापक
1. मारवाड़ सेवा संघ अ. चांदमल सुराणा
2. हिन्दी साहित्य समिति ब. जगन्नाथदास अधिकारी
3. हरिजन सेवा समिति स. भोगीलाल पण्ड्या
4. वर्धमान विद्यालय द. अर्जुनलाल सेठी
कूट – 1, 2, 3, 4
(a) अ, ब, स, द
(b) ब, स, द, अ
(c) अ, स, ब, द
(d) ब, अ, स, द
Ans: a
Q17. ‘चिडावा का गांधी’ किसे कहा गया है
(a) सरदार हरलाल सिंह
(b) सेठ घनश्याम दास बिरला
(c) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
(d) राधाकृष्ण बोहरा
Ans: c
Q18. राजस्थान जाट क्षेत्रीय महासभा बनाई गई
(a) 1923 में
(b) 1931 में
(c) 1946 में
(d) 1947 में
Ans: b
Q19. नयनूराम किस आन्दोलन से संबंधित थे-
(a) बिजोलिया आंदोलन
(b) बेंगू आंदोलन से
(c) बूंदी प्रजामंडल आंदोलन से
(d) जोधपुर प्रजामंडल आंदोलन
Ans: c
Q20. राजनीतिक चेतना प्रसार के लिए राजस्थान सेवा संघ द्वारा(1922 से) अजमेर से कौन सा साप्ताहिक पत्र प्रकाशित किया गया
(a) राजस्थान केसरी
(b) त्याग भूमि
(c) नवीन राजस्थान
(d) यंग राजस्थान
Ans: c
Q21. डूंगरपुर राज्य प्रजामण्ड की स्थापना कब हुई –
(a) 1943 ई.
(b) 1944 ई.
(c) 1945 ई.
(d) 1946 ई.
Ans: b
Q22. जयपुर में वर्धमान विद्यालय की स्थापना किसने की –
(a) हीरालाल शास्त्री
(b) टीकाराम पालीवाल
(c) अर्जुन लाल सेठी
(d) विजय सिंह पथिक
Ans: c
Q23. पंडित नैनूराम शर्मा किस प्रजा मण्डल से संबंधित थे –
(a) अलवर
(b) सिरोही
(c) मारवाड़
(d) कोटा
Ans: d
Q24. निम्न में से डूंगरपुर राज्य प्रजा मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
(a) गोरी शंकर उपाध्याय
(b) ठक्कर बाप्पा
(c) भोगीलाल पंड्या
(d) माणिक्य लाल वर्मा
Ans: c
Q25. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की
(a) जय नारायण व्यास
(b) भूरे लाल वर्मा
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) भूपेंद्र सिंह
Ans: c