WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान की मृदामिट्टी से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान की मृदामिट्टी से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान में मिट्टी से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                                 Topic:- राजस्थान की मृदामिट्टी से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है

(a) पूर्वी
(b) पश्चिमी
(c) दक्षिणी-पूर्वी
(d) दक्षिणी

Ans: b

Q2. राजस्थान में मिट्टी अपरदन का सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है

(a) सिरोही में
(b) हाड़ौती पठार में
(c) डूंगरपुर में
(d) श्रीगंगानगर में

Ans: d

Q3. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का  प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

मिट्टी के प्रकार जलवायु प्रदेश

अ. इरिडीसोल्स 1. शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क
ब. इन्सेप्टीसोल्स 2. अर्द्ध-शुष्क एवं आर्द्र
स. अल्फीसोल्स 3. उप-आर्द्र एवं आर्द्र
द. वर्टीसोल्स 4. आर्द्र एवं अति-आर्द्र

कूट- अ, ब, स, द
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 1, 2, 3, 4

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: d

Q4. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है

(a) उदयपुर, चित्तौड़गढ़ – लाल काली मिट्टी
(b) अलवर, जयपुर – दोमट मिट्टी
(c) श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ – भूरी बलुई मिट्टी
(d) कोटा, झालावाड़ – काली मिट्टी

Ans: c

Q5. पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी अम्लीय और क्षारीय तत्वों से संसिक्त कैसे हो जाती है –

(a) जल के प्रवाह से
(b) मिट्टी की निचली सतह से ऊपर की ओर कोशिकाओं द्वारा जल रिसाव से
(c) मिट्टी के अपक्षालन से
(d) मिट्टी की ऊपरी सतह से नीचे की ओर जल रिसाव से

Ans: b

Q6. हाड़ौती पठार पर निम्न में से कौन सी मृदा पाई जाती है –

(a) वर्टिसोल्स
(b) इनसेप्टिसोल्स
(c) अलफिसोल्स
(d) एंटिसोल्स

Ans: a

Q7. राजस्थान के निम्नांकित किन जिलों में ‘लाल लोम’ मृदा पाई जाती है –

(a) उदयपुर – कोटा
(b) भीलवाड़ा – अजमेर
(c) बांसवाड़ा – डूंगरपुर
(d) जयपुर – दोसा

Ans: c

Q8. राजस्थान राज्य मे कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी अधिक उपयुक्त है –

(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल काली मिट्टी
(d) कॉप मिट्टी

Ans: b

Q9. कपास की कृषि हेतु सर्वोपयुक्त मिट्टी है-

(a) दोमट
(b) बलुई
(c) जलोढ़
(d) काली

Ans: d

Q10. मूँगफली की फसल उपयुक्त मिट्टी है-

(a) दोमट मिट्टी
(b) पीली मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) काली मिट्टी

Ans: d

Q11. निम्न में से कौनसा एक मृदा अपरदन का कारण नहीं है-

(a) वर्षा की अल्पता एवं अनिश्चिता
(b) वनों का हास
(c) अंधाधुन चढ़ाई
(d) वालरा कृषि

Ans: a

Q12. मृदा-क्षरण को रोकने के उपाय-

(a) खेतों में मेड़बंदी
(b) वनों व चरागाहों में वृद्धि
(c) चराई पर नियंत्रण
(d) उपयुक्त सभी

Ans: d

Q13. घग्घर नदी की बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी है-

(a) काली
(b) पीली
(c) रेतीली
(d) भूरी मटियार दोमट

Ans: d

Q14. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है-

(a) हाड़ौती पठार
(b) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(c) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(d) अरावली के दोनों तरफ के भाग

Ans: b

Q15. हड़ौती पठार पर पाई पाने वाली मृदा है-

(a) लाल
(b) काली
(c) पीली
(d) भूरी

Ans: b

Q16. चम्बल और माही बेसिन में कोनसी मिट्टी पाई जाती है-

(a) भूरी बलुई
(b) लाल दोमट
(c) काली दोमट
(d) भूरी दोमट

Ans: c

Q17. किस मिट्टी में लोह तत्व अधिक होता है-

(a) लाल दोमट
(b) काली मिट्टी
(c) रेतीली
(d) भूरी दोमट

Ans: a

Q18. राजस्थान में कौनसी मिट्टी का प्रसार अधिक है-

(a) लाल दोमट
(b) भूरी रेतीली बलुई
(c) भूरी दोमट
(d) काली दोमट

Ans: b

Q19. राजस्थान में प्रथम मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला कौनसे जिले में स्थापित की गई- 

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर

Ans: b

Q20. राजस्थान में प्रथम मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला कब स्थापित की गई-

(a) 1964
(b) 1958
(c) 1974
(d) 1982

Ans: b

Q21. मिट्टी में क्षारीयता की समस्यता का समाधान है-

(a) खेजड़ी के वृक्ष लगाकर
(b) जिप्सम का प्रयोग
(c) रासायनिक खादों का प्रयोग
(d) शुष्क कृषि

Ans: b

Q22. मृदा में लवणीयता की समस्या का समाधान है

(a) शुष्क कृषि विधि
(b) खेतों में रॉक फास्फेट का प्रयोग
(c) वृक्षारोपण
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: b

Q23. अरावली पर्वतीय क्षेत्रों मृदा अपरदन का कारण नहीं है-

(a) वायु
(b) अत्यधिक पशुचारण
(c) वनों का विनाश
(d) अविवेकपूर्ण कृषि

Ans: c

Q24. राजस्थान में लवणीय मृदा का सर्वाधिक प्रसार है-

(a) जयपुर, अलवर
(b) गंगानगर, हनुमानगढ़
(c) जालौर, बाड़मेर
(d) नागौर, चूरू

Ans: c

Q25. सर्वाधिक उपजाऊ मानी जानी वाली मिट्टी है-

(a) भूरी मिट्टी
(b) रेतीली मिट्टी
(c) दोमट मिट्टी
(d) लवणीय मिट्टी

Ans: c

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App