WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान राज्य प्रशासन से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान राज्य प्रशासन से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान राजव्यवस्था एवं सीमा से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                             Topic:- राजस्थान राज्य प्रशासन से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. राज्य के प्रमुख सचिव की भूमिका तथा पद के सम्बन्ध में कौनसा सत्य है –

अ. मंत्रिमंडल का सचिव
ब. मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार
स. सचिवों का प्रमुख
द. लोक सेवकों का प्रमुख निम्न में से सही कूट चुनिए –

(a) अ, ब एवं स
(b) ब, स, एवं द
(c) अ, ब, स, एवं द
(d) अ, स एवं द

Ans: c

Q2. निम्नलिखित में से राज्य का वास्तविक कार्यपालिका प्रधान कौन है –

(a) मुख्य सचिव
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) मंत्रिमंडल

Ans: c

Q3. भारत सरकार और राज्य प्रशासन के बीच शासकीय संवाद का औपचारिक चैनल है –

(a) राज्य का राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री का सचिव
(c) विभाग सचिव
(d) मुख्य सचिव

Ans: d

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Q4. निम्नांकित में से राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे –

(a) किशन पूरी
(b) एस.डब्ल्यू
(c) के.राधाकृष्ण
(d) भगवतसिंह मेहता

Ans: c

Q5. राज्य का मुख्य सचिव कार्य करता है –

1. कैबिनेट के सचिव के रूप में
2. मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में
3. सचिवों के मुखिया के रूप में
4. सिविल सेवा के प्रधान के रूप में
5. राज्य के प्रधान के रूप में

उक्त कथनों में से कौनसे कथन सही है –
(a) 2, 3, 4, 5
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 4, 5
(d) 1, 2, 4, 5

Ans: b

Q6. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी –

(a) श्रीमती कृष्णा भटनागर
(b) श्रीमती मीनाक्षी हूजा
(c) श्रीमती अल्का काला
(d) श्रीमती कुशल सिंह

Ans: d

Q7. मुख्य सचिव के कार्यों के संबंध में निम्नांकित कथनों को सावधानी से पढ़िए :

(i) वह मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार होता है ।
(ii) वह राज्य लोक सेवाओं का प्रमुख होता है ।
(iii) वह राज्य के राज्यपाल का प्रमुख सलाहकार होता है ।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –
(a) केवल iii सही है
(b) केवल i तथा iii सही है
(c) केवल ii सही है
(d) केवल i तथा ii सही है

Ans: d

Q8. मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने वाले अधिकारी का चयन किसके द्वारा किया जाता है

(a) मुख्यमंत्री
(b) गृहमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यपाल

Ans: a

Q9. निम्न में से कौनसा कार्य कलेक्टर का नहीं है –

(a) भू राजस्व का एकत्रीकरण
(b) कानून व्यवस्था का रखरखाव
(c) आय कर का एकत्रीकरण
(d) भू दस्तावेजों का रखरखाव

Ans: c

Q10. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव थी –

(a) मीनाक्षी हूजा
(b) कुशाल सिंह
(c) ओतिमा बोदरिया
(d) अमरजीत कौर

Ans: b

Q11. राजस्थान में राज्य सचिवालय में स्थित विभाग कहलाते हैं।

(a) कार्यकारी विभाग
(b) प्रशासनिक विभाग
(c) प्रभाग
(d) निदेशालय

Ans: b

Q12. मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने वाले अधिकारी का निम्न द्वारा चयन किया जाता है –

(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) गृहमन्त्री
(d) राष्ट्रपति

Ans: b

Q13. राजस्थान सचिवालय पुनर्गठन समिति (1969) के अध्यक्ष थे –

(a) बी.मेहता
(b) एच.डी उज्जवल
(c) मोहन मुखर्जी
(d) मंगत राय

Ans: c

Q14. राज्य के मुख्य सचिव को ‘अवशिष्ट वीयतदार’ कहा जाता है, जिसका अर्थ है –

(a) वह ऐसी सभी कार्यकर्ता है जो विशिष्ट रूप से किसी सचिव को आवंटित नहीं किए जाते हैं
(b) वह मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार होता है
(c) वह राज्य में सिविल सेवा का प्रधान होता है
(d) वह कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य करता है

Ans: a

Q15. राज्य का मुख्य सचिव कार्य करता है –

अ. कैबिनेट के सचिव के रूप में
ब. मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में
स. सचिवों के मुखिया के रूप में
द. सिविल सेवा के प्रधान के रूप में
य. राज्य के प्रधान के रूप में

नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिये –
(a) अ, ब, स, द
(b) अ, ब, द, स
(c) ब, द, य
(d) ब, स, द, य

Ans: a

Q16. राज्य प्रशासन के अधीन निदेशालयों के प्रमुख को अधिकांशतः किस पदनाम से पुकारा जाता है

(a) सचिव
(b) रजिस्टर
(c) आयुक्त
(d) निर्देशक

Ans: d

Q17. राज्य सचिवालय में सबसे महत्वपूर्ण कौन सा विभाग है –

(a) गृह विभाग
(b) वित्त विभाग
(c) सामान्य प्रशासन विभाग
(d) कार्मिक विभाग

Ans: c

Q18. कुछ राज्य सरकारों में मंत्रिमंडल स्तर के मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के अतिरिक्त संसदीय सचिव भी होते हैं। ये संसदीय सचिव राज्य विधान मंडल के सदस्य होते हैं और उनकी नियुक्ति करता है

(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) शासक दल का मुख्य सचेतक
(d) विधानसभा अध्यक्ष

Ans: b

Q19. स्पीकर की अनुपस्थित में, विधान मंडल द्वारा पारित किसी विधेयक को राज्यपाल को भेजे जाने से पूर्व निम्न में से कौन प्रमाणित करता है –

(a) उपाध्यक्ष
(b) विधानसभा सचिवालय का सचिव
(c) संसदीय सचिव
(d) मुख्यमंत्री

Ans: b

Q20. राजस्थान में लोकायुक्त के पद से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –

अ. राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति करेंगे।
ब. लोकायुक्त का देय वेतन, भत्ते, पेंशन राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति के समकक्ष होंगे।
स. राजस्थान के मुख्यमंत्री के विरूद्ध शिकायतों का अन्वेषण लोकायुक्त द्वारा नहीं किया जा सकेगा।

निम्नांकित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

(a) केवल अ
(b) अ और ब
(c) ब और स
(d) अ, ब और स

Ans: d

Q21. निम्न में कौन सा कार्य राजस्थान में जिला कलेक्टर से सम्बन्धित नहीं है –

(a) स्थानीय स्वशासन की निकायों के चुनावों की अधिसूचना जारी करना
(b) जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना
(c) जिले की विकास परियोजनाओं की निगरानी करना
(d) जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार में समन्वय करना

Ans: a

Q22. निम्न में से कौन सा राजस्थान का मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है –

(a) मुख्य सचिव
(b) प्रमुख शासन सचिव
(c) मुख्यमंत्री
(d) मंत्रिमंडल सचिव

Ans: a

Q23. 25 वर्षों के अंतराल के पश्चात् किस वर्ष में संभागीय आयुक्तों के पद पुनः सृजित किये गये

(a) 1977
(b) 1985
(c) 1987
(d) 1997

Ans: c

Q24. तहसीलदार की नियुक्ति की जाती है-

(a) राजस्व मंडल द्वारा
(b) संभागीय आयुक्त द्वारा
(c) मुख्य सचिव द्वारा
(d) जिलाधीश द्वारा

Ans: a

Q25. राज्य में पुलिस मुख्यालय स्थित है-

(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) अजमेर
(d) जयपुर

Ans: d

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App