राजस्थान पर्यटन से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान पर्यटन नीति से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान पर्यटन से संबंधित क्वेश्चन
Q1. ‘राजस्थान का शिमला’ उपनाम से मशहुर कौनसा शहर है-
(a) आबू
(b) चितौड
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
Ans: d
Q2. किसका संबंध भरतपुर से नहीं है-
(a) लोहागढ़
(b) डीग
(c) कुम्हेर
(d) तबीजी
Ans: d
Q3. अल्बर्ट हाल कहां स्थित है-
(a) उदयपुर
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) जयपुर
Ans: d
Q4. सिसोदिया रानी बाग कहां स्थित है
(a) जयपुर
(b) चितौडगढ़
(c) राजसमन्द
(d) उदयपुर
Ans: a
Q5. उदयपुर की सौर वैधशाला निम्न में से किस झील में स्थित है-
(a) पिछोला
(b) उदयसागर
(c) फतहसागर
(d) गोविंदसगर
Ans: c
Q6. राजस्थान का अमरनाथ कहा जाता है-
(a) नीमच माता, उदयपुर
(b) गौतमेश्वर तीर्थ, प्रतापगढ़
(c) आशापुरा माता, कोटा
(d) परशुराम महादेव स्थल
Ans: d
Q7. सुरज भवन,गोपाल भवन,नन्द भवन आदि महल किस जिले में संबवन्धित है-
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) बूंदी
Ans: b
Q8. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल छिंछ स्थित है-
(a) अलवर
(b) अजमेर
(c) जयपुर
(d) बांसवाड़ा
Ans: d
Q9. गजानन्द का मंदिर स्थित है-
(a) घाणेराव
(b) सिरियारी
(c) नाडोल
(d) छेसुरी
Ans: a
Q10. हनुमानगढ़ जिले के पल्लू गाँव में स्थित माता ब्रह्माणी के मंदिर में विशेष पूजा की जाती है-
(a) प्रतिमाह शुक्ला अष्टमी
(b) प्रतिमाह अमावस्या
(c) प्रतिमाह पूर्णिमा
(d) प्रतिमाह शुक्ला नवमी
Ans: a
Q11. बाजना गणेश मंदिर किस जिले में है-
(a) सीकर
(b) सिरोही
(c) सवाई माधोपुर
(d) दौसा
Ans: b
Q12. किस मंदिर परिसर में सर्वधर्म भगवान है-
(a) झामेश्वर महादेव, उदयपुर
(b) भांडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर
(c) हरणी महादेव, भीलवाड़ा
(d) हवेली मंदिर, उदयपुर
Ans: c
Q13. चंदनपुर नाम से जाना जाता था-
(a) अंजनी माता का मंदिर
(b) मदन मोहन जी का मंदिर
(c) श्री महावीर जी का मंदिर
(d) केलादेवी का मंदिर
Ans: c
Q14. कैलादेवी मंदिर स्थित है-
(a) चंबल नदी तट पर
(b) कालीसिंध नदी तट पर
(c) कालीसिल नदी तट पर
(d) जगर नदी तट पर
Ans: c
Q15. पर्यटन विभाग ग्रीष्म महोत्सव कहाँ आयोजित करता है-
(a) आबू
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
Ans: a
Q16. राजस्थान में ‘मरू त्रिकोण’ संबंधित है-
(a) ऊर्जा के उत्पादन से
(b) पर्यटन विकास से
(c) जल की कमी वाले क्षेत्र से
(d) राज्य के मरू क्षेत्र के विकास से
Ans: b
Q17. राज्य का पहला रोप वे प्रारम्भ किया गया है-
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) जालौर
Ans: d
Q18. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव होता है-
(a) अजमेर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Ans: d
Q19. स्वर्णिम त्रिकोण में शामिल है-
(a) दिल्ली-लखनऊ-जयपुर
(b) दिल्ली-आगरा-उदयपुर
(c) दिल्ली-आगरा-जयपुर
(d) लखनऊ-चेन्नई-बेंगलुरु
Ans: c
Q20. राजस्थान में ‘डेजर्ट-फेस्टिवल'(मरू-महोत्सव) कहाँ मनाया जाता है-
(a) जयपुर
(b) आबू
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
Ans: c
Q21. राजस्थान का प्रथम हेरीटेज होटल है-
(a) लालगढ़ पैलेस, बीकानेर
(b) सारस पैलेस, भरतपुर
(c) अजीत भवन, जोधपुर
(d) सामोद पैलेस, जयपुर
Ans: c
Q22. जयपुर का जलमहल किस झील के किनारे पर स्थित है-
(a) सूरजसागर
(b) कनक वृंदावन
(c) मानसागर
(d) जयसागर
Ans: c
Q23. गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज स्थित है-
(a) चितौडगढ़
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) रणथंभौर
Ans: a
Q24. राजस्थान का पंजाब कहलानें वाली जगह राजस्थान के किस जिले में है-
(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) जालौर
(d) जयपुर
Ans: c
Q25. बीजोलाई के महल किस जिले में स्थित है-
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) चितौडगढ़
Ans: b