राजस्थान परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान परिवहन विभाग से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान परिवहन से संबंधित क्वेश्चन
Q1. पश्चिमी रेलवे क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है –
(a) जयपुर में
(b) बाड़मेर में
(c) जोधपुर में
(d) उदयपुर में
Ans: d
Q2. एशिया का मीटर गेज सबसे बड़ा रेलवे यार्ड है –
(a) बांदीकुई जंक्शन
(b) मारवाड़ जंक्शन
(c) फुलेरा जंक्शन
(d) अजमेर जंक्शन
Ans: c
Q3. देश में रेलवे बजट पृथक रूप से पहली बार किस वर्ष प्रस्तुत किया गया ?
(a) 1922 में
(b) 1925 में
(c) 1927 में
(d) 1950 में
Ans: b
Q4. उत्तरी-पश्चिमी रेलवे में राजस्थान के कितने मण्डलों को शामिल किया गया है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans: c
Q5. मुख्यमंत्री सड़क योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है –
(a) 2000
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2015
Ans: b
Q6. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है –
(a) 2000
(b) 2002
(c) 2005
(d) 2008
Ans: a
Q7. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का स्थापना वर्ष है –
(a) 1960
(b) 1964
(c) 1968
(d) 1972
Ans: b
Q8. सीमा सड़क संगठन स्थापना वर्ष है –
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1972
(d) 2001
Ans: b
Q9. सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गाँव राजस्थान के किस जिले में है ?
(a) जोधपुर में
(b) गंगानगर में
(c) जयपुर में
(d) कोटा में
Ans: b
Q10. राजस्थान राज्य मे ग्रामीण रोडवेज़ बस सेवा 14 दिसंबर 2012 को राजस्थान के किस जिले से विधिवत शुरुआत हुई ?
(a) उदयपुर
(b) अलवर
(c) भरतपुर
(d) जयपुर
Ans: a
Q11. राजस्थान का सबसे बड़ा राज्य राजमार्ग कौनसा है ?
(a) sh – 1
(b) sh – 9
(c) sh – 3b
(d) sh – 4
Ans: a
Q12. राजस्थान मे सबसे पहले सरकारी बस सेवा 1952 मे किस जिले से शुरू हुई ?
(a) गंगानगर
(b) कोटा
(c) टोंक
(d) जयपुर
Ans: c
Q13. सर्वाधिक लम्बी सड़को वाला जिला बाड़मेर है तो न्यूनतम लम्बी सड़को वाला जिला है ?
(a) धौलपुर
(b) सिरोही
(c) राजसमंद
(d) हनुमानगढ़
Ans: a
Q14. राज्य मे सड़को से जुड़े सर्वाधिक गाँव वाला जिला गंगानगर है तो न्यूनतम गाँव वाला जिला कौनसा है ?
(a) सिरोही
(b) गंगानगर
(c) धौलपुर
(d) उदयपुर
Ans: a
Q15. राजस्थान मे सबसे पहले रेल आगारा फ़ोर्ट से बांदिकुई के बीच कब चली ?
(a) 1874
(b) 1875
(c) 1876
(d) 1877
Ans: a
Q16. भारत का सबसे बड़ा रेलवे मॉडल कक्ष किस जिले मे है ?
(a) कोटा
(b) बाड़मेर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Ans: c
Q17. भारतीय रेल अनुसंधान एवं परीक्षण केन्द है ?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) बाड़मेर
Ans: d
Q18. उदयपुर – जोधपुर रेल मार्ग किस दर्रे से होकर जाता है ?
(a) गोरम घाट
(b) बर
(c) हाथी गुदा
(d) इसमें से कोई नही
Ans: a
Q19. थार एक्सप्रेस भारत – पाक के बीच कब चालू की गयी ?
(a) फरवरी 2006
(b) जनवरी 2008
(c) अक्टूबर 2009
(d) मार्च 2010
Ans: a
Q20. जयपुर मे मेट्रो शुरू हुई ?
(a) जनवरी 2015
(b) मार्च 2015
(c) जून 2015
(d) नवम्बर 2015
Ans: c
Q21. उतर तलाई वायूसेना हवाई अड्डा कहाँ है
(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Ans: c
Q22. भूमिगत हवाई अड्डे है ?
1.डबोक 2. नाल 3. उतर तलाई 4. रातानाडा
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3
(c) 1, 2, 3
(d) 2, 3, 4
Ans: b
Q23. राजस्थान से गुजरने वाले निम्न राष्ट्रीय राजमार्गो में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान भू-भाग में सर्वाधिक लम्बा है –
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 11
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
Ans: c
Q24. जयपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का वित्त पोषण किया गया है –
(a) विश्व बैंक द्वारा
(b) स्विच विकास प्राधिकरण द्वारा
(c) एशियन विकास बैंक द्वारा
(d) जापानी सरकार द्वारा
Ans: c
Q25. राजस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग(old number) जो स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और पूर्व-पश्चिम कोरिडोर दोनों का हिस्सा है –
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 76
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 79
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
Ans: b