राजस्थान में वन्य-जीव अभ्यारण्य से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के वन एवं वन्य जीव से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान में वन्य-जीव अभ्यारण्य से संबंधित क्वेश्चन
Q1. देश का प्रथम मरू वनस्पतिक अद्यान कहाँ है-
(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) बाड़मेर
(d) बीकानेर
Ans: b
Q2. अमृता देशी मृग वन किस जिले में है-
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) बाड़मेर
Ans: b
Q3. तालछापर अभ्यारण किस जिले में है-
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) चूरू
(d) उदयपुर
Ans: c
Q4. तालछापर अभ्यारण किस के लिए प्रसिद्ध है-
(a) काली चिड़िया
(b) बाघ
(c) उड़न गिलहरी
(d) काले हिरण
Ans: d
Q5. राज्य का सबसे बड़ अभ्यारण कौनसा है-
(a) कैलादेवी
(b) तालछापर
(c) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(d) सरिस्का अभ्यारण्य
Ans: c
Q6. राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या है-
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans: b
Q7. राजस्थान में बाघ संरक्षण परियोजनाएँ चलाई जा रही है-
(a) सरिस्का एवं रणथम्भोर
(b) रणथम्भोर एक केवलादेव घना अभयारण्य
(c) सरिस्का एवं शेरगढ़ अभयारण्य
(d) कैलादेवी एवं मुकुंदरा हिस्ल
Ans: a
Q8. राजस्थान में टाइगर प्रोजेक्ट के तहत कितने अभयारण्य है-
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans: b
Q9. मुकुन्दरा हिल्स नेशनल पार्क नाम दिया गया है-
(a) सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य
(b) कैलादेवी वन्य जीव अभ्यारण्य
(c) दर्रा वन्य जीव एवं राष्ट्रिय चम्बल घडियाल अभ्यारण्य के कुछ भाग को
(d) कुम्भलगढ़ राष्ट्रिय उद्यान
Ans: c
Q10. राजस्थान का प्रथम जैविक उद्यान किस अभयारण्य में विकसित किया जा रहा है-
(a) शेरगढ़
(b) आकल
(c) नाहरगढ़
(d) माचिया
Ans: c
Q11. फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है-
(a) राजसमंद
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Ans: c
Q12. वर्षा काल में मोचिया साइप्रस रोटन्डस नामक नर्म घास जिस अभयारण्य में उगती है वह है-
(a) तालछापर
(b) सीतामाता
(c) कैलादेवी
(d) केवलादेव
Ans: a
Q13. राज्य मेे सागवान के वनों का एकमात्र अभयारण्य है-
(a) दर्रा
(b) सीतामाता
(c) तालछापर
(d) सज्जनगढ़
Ans: b
Q14. ‘कनक सागर’ है-
(a) बाघ संरक्षित क्षेत्र
(b) काष्ट जीवाश्म पार्क
(c) कृष्ण मृग पार्क
(d) पक्षी अभयारण्य
Ans: d
Q15. अशोक विहार मृग वन कहाँ स्थित है-
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Ans: a
Q16. राष्ट्रीय मरू उद्यान, जैसलमेर की स्थापना कब हुई-
(a) 1981 में
(b) 1985 में
(c) 1990 में
(d) 1992 में
Ans: a
Q17. कुरजां पक्षी विहार स्थित है-
(a) खीचन
(b) ओसियां
(c) पुष्कर
(d) नागौर
Ans: a
Q18. घना पक्षी विहार’ पक्षिओं का स्वर्ग माना जाता है। यहां का मुख्य आकर्षण है-
(a) कुरजां
(b) गोडावण
(c) साइबेरियन क्रेन
(d) कोयल
Ans: c
Q19. अमृता देवी मृग वन स्थित है-
(a) कायलाना झील
(b) मधानिया
(c) खेजड़ली
(d) माउण्ट आबू
Ans: c
Q20. सूची को सुमेलित कर नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र जिला
अ. जोड़बीड़ गडेवाल 1. झुझुनूं
ब. गुढ़ा विश्वनोई 2. नागौर
स. गोगेलाव 3. जोधपुर
द. बीड़ 4. बीकानेर
कूट – अ, ब, स, द
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 1 3 4 2
(d) 1 4 3 2
Ans: b
Q21. सूची को सुमेलित कर नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
वन्य जीव अभयारण्य जिला
अ. बन्ध बारेठा 1. जयपुर
ब. सीतामाता 2. उदयपुर
स. नाहरगढ़ 3. भरतपुर
द. फुलवाड़ी की नाल 4. चित्तौड़गढ़
कूट – अ, ब, स, द
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 1 3
Ans: c
Q22. ‘ताल छापर’ अभयारण्य जिसके लिए प्रसिद्ध है, वह है-
(a) बाघ
(b) जंगली सुअर
(c) कृष्णमृग
(d) भालू
Ans: c
Q23. वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किये गए कार्य/कार्यों की पहचान करें-
(a) राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों की स्थापना
(b) वन्यजीवों के शिकार पर रोक
(c) वनरोपण करना
(d) उपरोक्त सभी
Ans: d
Q24. सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य में कौन सी परियोजना कार्यान्वित की गई है?
(a) हाथी परियोजना
(b) घड़ियाल परियोजना
(c) शेर परियोजना
(d) बाघ परियोजना
Ans: d
Q25. राजस्थान का सबसे पुराना जन्तु-आलय है-
(a) जयपुर जन्तुआलय
(b) जोधपुर जन्तुआलय
(c) बीकानेर जन्तुआलय
(d) कोटा जन्तुआलय
Ans: a