राजस्थान की छतरियांमहलहवेली से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की प्रमुख छतरियांमहलहवेली से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान की छतरियांमहलहवेली से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राजस्थान में प्रसिद्ध “पटवों की हवेली” किस जिले में हैं ?
(a) जयपुर
(b) जैसलमेर
(c) पाली
(d) जोधपुर
Ans: b
Q2. राजस्थान में “ईश्वर दास मोदी” की हवेली स्थित हैं ?
(a) जयपुर
(b) झुंझुनूं
(c) चित्तौड़गढ़
(d) सीकर
Ans: b
Q3. राजस्थान में लालचन्द ढड्डा की हवेली स्थित हैं ?
(a) सवाईमाधोपुर में
(b) फलौदी में
(c) झालावाड़ में
(d) राजसमंद में
Ans: b
Q4. “सालिम सिंह” की हवेली राजस्थान में कहॉं स्थित हैं ?
(a) बॉंसवाड़ा
(b) गंगानगर
(c) जैसलमेर
(d) अलवर
Ans: c
Q5. 84 खम्बों की छतरी किस जिले में स्थित है
(a) बूंदी
(b) अजमेर
(c) बाँसवाड़ा
(d) जैसलमेर
Ans: a
Q6. जयपुर की गैटोर की छतरियां में किस शासक की छतरी स्थित नहीं है-
(a) ईश्वरी सिंह
(b) मिर्जा राजा जयसिंह
(c) जगत सिंह
(d) सवाई जयसिंह
Ans: a
Q7. बड़ा बाघ की छतरियां कहां पर स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) बूंदी
(c) जयपुर
(d) बीकानेर
Ans: a
Q8. 66 छतरियों से युक्त क्षारबार किस शहर में स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) बूंदी
Ans: d
Q9. सवाई ईश्वरी सिंह की छतरी कहां पर स्थित है?
(a) चंद्र महल में
(b) आमेर महल में
(c) हवा महल में
(d) गेटोर
Ans: a
Q10. अलवर की मूसी रानी की छतरी का निर्माण किसने करवाया –
(a) विनय सिंह
(b) बख्तवार सिंह
(c) मानसिंह
(d) अजय सिंह
Ans: b
Q11. देवकुंड सागर की छतरियां किस जिले में पर स्थित है ?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) बूंदी
(d) बाड़मेर
Ans: b
Q12. निम्न में सें चितौड़गढ़ दुर्ग में किस की छतरी स्थित हैं –
(a) राजा बख्तावर की छतरी
(b) राव कल्याण की छतरी
(c) रैदास की छतरी
(d) सेनापति की छतरी
Ans: c
Q13. 16 खंभों की छतरी किस जिले में स्थित है ?
(a) दौसा
(b) नागौर
(c) कोटा
(d) अलवर
Ans: b
Q14. जयपुर की राजपरिवार की छतरियों को क्या कहा जाता है ?
(a) क्षारबाग की छारियां
(b) मंडोर की छतरियां
(c) गैटोर की छतरियां
(d) बड़ाबाग की छतरियां
Ans: c
Q15. अमरगढ़ की छ्तरी कहां पर स्थित हैं –
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) दौसा
(d) भीलवाड़ा
Ans: d
Q16. बूंदी के 84 खंभों की छतरी का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अमर सिंह राठौड़ ने
(b) हमीर देव चौहान ने
(c) अनिरुद्ध सिंह ने
(d) महाराजा बख्तावर सिंह ने
Ans: c
Q17. संत पीपा की छतरी किस दुर्ग में स्थित है ?
(a) कुंभलगढ़ दुर्ग
(b) मेहरानगढ़ दुर्ग
(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(d) गागरोन दुर्ग
Ans: d
Q18. राजस्थान में 33 करोड़ देवी देवताओं की छतरीयां कहां स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) आमेर
Ans: c
Q19. राजस्थान में ऑंतेड की छतरी कहां स्थित है ?
(a) जोधपुर
(b) नागौर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Ans: d
Q20. राजस्थान में सेनापति की छतरी कहां स्थित है ?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बूदी
(d) नागौर
Ans: b
Q21. राजस्थान में मामा भांजा की छतरियां कहां पर स्थित है ?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) आमेर
Ans: a
Q22. राजस्थान में ब्राह्मण देवता की छतरी कहां पर स्थित है ?
(a) मंडोर, जोधपुर
(b) नागौर
(c) करौली
(d) गोगुंदा, उदयपुर
Ans: a
Q23. मारवाड़ की पन्नाघाय की छतरी कहां पर स्थित हैं –
(a) करौली
(b) नागौर
(c) अलवर
(d) जोधपुर
Ans: d
Q24. गोपाल सिंह छ्तरी की कहां पर स्थित हैं ?
(a) बूंदी
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) करौली
Ans: d
Q25. घोड़े की मजार किस दुर्ग में स्थित है ?
(a) मेहरानगढ़ दुर्ग
(b) तारागढ़ दुर्ग
(c) गागरोन दुर्ग
(d) कुंभलगढ़ दुर्ग
Ans: b