राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत से संबंधित क्वेश्चन
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा (सिक्के – प्रचलन का क्षेत्र) सुमेलित नहीं है –
(a) स्वरूपशाही – मेवाड़
(b) मदनशाही – बीकानेर
(c) विजयशाही – जोधपुर
(d) झाड़शाही – जयपुर
Ans: b
Q2. बिजौलिया अभिलेख का काल है –
(a) 1560 ई.
(b) 1170 ई.
(c) 682 ई.
(d) 530 ई.
Ans: b
Q3. किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है –
(a) चिरवा शिलालेख
(b) बिजोलिया शिलालेख
(c) कुम्भलगढ़ शिलालेख
(d) कीर्तिस्तम्भ शिलालेख
Ans: b
Q4. पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है-
(a) नैणसी
(b) ओझा
(c) जयानक
(d) चन्द्रबरदाई
Ans: c
Q5. ‘चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण’ विरोक्त थी –
(a) जयचंद की
(b) कवि जयानक
(c) चन्दबरदाई
(d) कवि नयचन्द
Ans: c
Q6. मध्यकालीन राजस्थान में जब्ती एक प्रणाली थी –
(a) भू-लगान निर्धारण की एक विधि
(b) भूमि नाप की एक इकाई
(c) एक प्रकार की बंधुआ मजदूरी
(d) एक विवाह कर
Ans: b
Q7. ‘बारह कोटड़ी’ नामक सामंती व्यवस्था का संबंध किस राज्य से था –
(a) आमेर
(b) मारवाड़
(c) मेवाड़
(d) राठौड़
Ans: a
Q8. राजस्थान के इतिहास में ‘पट्टा रेख’ से क्या अभिप्राय है –
(a) बेगार प्रथा
(b) विवाह कर
(c) आकलित राजस्व
(d) सैन्य कर
Ans: c
Q9. कान्हड़दे प्रबंध के रचयिता कौन है?
(a) नैनसुख
(b) चंद्रवरदाई
(c) पद्मनाभ
(d) हेमचंद्र सूरी
Ans: c
Q10. वंश भास्कर के रचयिता है?
(a) बांकीदास
(b) गौरीशंकर हीराचंद ओझा
(c) कभीराज श्यामलदास
(d) सूर्यमल मिश्रण
Ans: d
Q11. निम्न में से गलत कथन का चयन कीजिए-
(a) प्राचीन सिक्कों के अध्ययन क्यों न्यूमिसमेट्रिक्स कहते है
(b) गुप्त वंश के सिक्कों का विशाल ढेर भीनमाल से प्राप्त हुआ
(c) चौहान वंश के सिक्के के रूपक, दिनार, दम्म व विशोपंख कहलाते है
(d) रेढ से प्राप्त सिक्कों को धारण या पण कहा जाता है
Ans: b
Q12. अपराजित के शिलालेख के रचयिता निम्नलिखित में से कौन है –
(a) सोमदेव
(b) नारायण
(c) दामोदर
(d) गजाधर
Ans: c
Q13. मारवाड़ की ख्यातों के अनुसार किस शासक ने 52 युद्धों में सफलता प्राप्त की थी
(a) मालदेव
(b) महाराणा प्रताप
(c) राव चन्दसेन
(d) राव जोधा
Ans: a
Q14. रायसिंह की प्रशस्ति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है-
(a) जयपुर के शासकों से
(b) बीकानेर के शासकों से
(c) उदयपुर के शासकों से
(d) कोटा के शासकों से
Ans: b
Q15. ढिगला, भीडरिया, नाथद्वारिया है –
(a) मेवाड़ में प्रचलित तांबे के सिक्के
(b) मेवाड़ की दरी पट्टियों के नाम
(c) मेवाड़ की ओढ़नियों के नाम
(d) मेवाड़ की राजस्व करो के नाम
Ans: a
Q16. ‘मुण्डीयार री ख्यात’ का विषय है –
(a) सिरोही
(b) बूंदी के हाड़ा
(c) मेवाड़ के सिसोदिया
(d) मारवाड़ के राठौड़
Ans: d
Q17. अमीर खुसरो की किस कृति से जलालुद्दीन खिलजी के रणथम्भौर अभियान का उल्लेख प्राप्त होता है –
(a) किरान-उस-सदायन
(b) मिफ्ता-उल-फुतूह
(c) खजाइन-उल-फुतूह
(d) याशिका
Ans: b
Q18. “मारवाड़ रा परगना री विगत” ग्रंथ लिखा है
(a) मुंशी देवी प्रसाद
(b) मुहणोत नैणसी
(c) दयाल दास
(d) नरहरी दास
Ans: b
Q19. चंद्रबरदाई द्वारा रचित ग्रंथ का नाम है?
(a) कोटकायस्थ
(b) पृथ्वीराज रासो
(c) कामायनी
(d) कोई नहीं
Ans: b
Q20. ‘पदमावत’ के रचनाकार हैं-
(a) मलिक मोहम्मद जायसी
(b) अमीर खुसरो
(c) कक्का सुर
(d) मनूची
Ans: a
Q21. “इकतीसंदा” रुपया राजस्थान की कौनसी टकसाल ने बनाया था
(a) जोधपुर
(b) सोजत
(c) कुचामन
(d) मेड़ता
Ans: c
Q22. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है
(a) धौलपुर के सिक्के – तमंचाशाही
(b) करौली के सिक्के – माणकशाही
(c) प्रतापगढ़ के सिक्के – सालिमशाही
(d) भरतपुर के सिक्के – मदनशाही
Ans: d
Q23. चिरवा शिलालेख किस राजवंश के शासकों का उल्लेख करता है
(a) मारवाड़ के राठौड़ शासकों का
(b) मेवाड़ के गुहिल शासकों का
(c) आमेर के कछवाहा शासकों का
(d) अजमेर के चौहान शासकों का
Ans: b
Q24. बड़वा ग्राम से प्राप्त यूप स्तम्म अभिलेख किस वंश / गण से संबंधित है –
(a) मौखरी वंश
(b) प्रतिहार वंश
(c) यौद्धेय वंश
(d) चौहान वंश
Ans: a
Q25. निम्न में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है
(a) खाजाइन-उल-फुतूह
(b) या-शी-का
(c) तुगलकनामा
(d) मिफ्ता-उल-फुतूह
Ans: a