राजस्थान के लोक नृत्य क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
राजस्थान के लोक नृत्य Questions
Q1. गीदड़ नृत्य किस क्षेत्र का है?
(a) हाड़ौती
(b) बांगड़़
(c) मेवाड़
(d) शेखावटी
Ans: d
Q2. शास्त्रीय कला की झलक किस लोक नृत्य को कहते हैं ?
(a) भवाई
(b) अग्नि
(c) वालर
(d) घूमर
Ans: a
Q3. गैर नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) बाड़मेर
(d) जालौर
Ans: c
Q4. अग्नि नृत्य किस संप्रदाय से संबंधित है _
(a) बिश्नोई
(b) रामसनेही
(c) जसनाथ
(d) नाथ
Ans: c
Q5. बम नृत्य का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) डूंगरपुर
(d) भरतपुर
Ans: d
Q6. तेरहताली नृत्य का संबंध निम्न में से किस औरत से हैं _
(a) मांगीबाई
(b) मीराबाई
(c) ताराबाई
(d) फलकुबाई
Ans: a
Q7. निम्न में से किस नृत्य में लोग तलवारों से युद्ध करते हुए नाचते हैं ?
(a) घूमर
(b) कच्छी घोड़ी
(c) तेरहताली
(d) भवाई
Ans: b
Q8. थाली नृत्य का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?
(a) सारंगी
(b) अलगोजा
(c) रावणहत्था
(d) बांसुरी
Ans: c
Q9. कैला देवी के मेले में किया जाने वाला लोक नृत्य है ?
(a) लांगुरिया
(b) डांग
(c) तेरहताली
(d) थाली
Ans: a
Q10. खारी नृत्य का संबंध राजस्थान के किस जिले से है ?
(a) भरतपुर
(b) बीकानेर
(c) अजमेर
(d) अलवर
Ans: d
Q11. माली समाज की स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है –
(a) खारी
(b) डांग
(c) लांगुरिया
(d) चरवा
Ans: d
Q12. ढोल नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय राजस्थान के किस पूर्व मुख्यमंत्री को दिया जाता है
(a) जय नारायण व्यास
(b) मोहनलाल सुखाड़िया
(c) जमनालाल बजाज
(d) टीकाराम पालीवाल
Ans: a
Q13. अलवर – भरतपुर क्षेत्र में होली के अवसर पर नई फसल आने की खुशी में केवल पुरूषों द्वारा नगाड़ों की ताल पर किया जाने वाला नृत्य है
(a) अग्नि नृत्य
(b) बिंदौरी नृत्य
(c) बम नृत्य
(d) नाहर मूल्य
Ans: c
Q14. जसनाथी सम्प्रदाय के सिद्ध पुरूषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है ?
(a) अग्नि
(b) भवाई
(c) वालर
(d) घुड़ला
Ans: a
Q15. गरासिया जाति का बेल नृत्य है
(a) झूमर
(b) झुमका
(c) नेजा
(d) वालर
Ans: c
Q16. बालर नृत्य किस जनजाति का प्रमुख नृत्य है ?
(a) मीणा
(b) गरासिया
(c) कंजर
(d) सांसी
Ans: b
Q17. लांगुरिया लोक गीत है
(a) विवाह गीत
(b) होली गीत
(c) प्रेम गीत
(d) भक्ति गीत
Ans: d
Q18. किस नृत्य में कलात्मक अदाकारियां प्रस्तुत की जाती है –
(a) इंडोणी
(b) भवाई
(c) पणिहारी
(d) बागड़िया
Ans: b
Q19. कौनसा नृत्य केवल पुरूषों का नृत्य है ?
(a) घूमर
(b) गैर
(c) घुड़ला
(d) भवाई
Ans: b
Q20. गौरी नृत्य में प्रायः किस वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता है जिसे शिव – गौरी का वाद्ययंत्र माना जाता है ?
(a) मृदंग
(b) नौबत
(c) डमरू
(d) मांदल
Ans: d
Q21. कौनसा नृत्य देवी शक्ति की अप्रतिमता प्रस्तुत करता है ?
(a) गरबा
(b) भवाई
(c) घूमर
(d) तेरहताली
Ans: a
Q22. निम्न में से सहरिया जनजाति का नृत्य है –
(a) शिकारी नृत्य
(b) बालदिया नृत्य
(c) रणबाजा नृत्य
(d) जवारा नृत्य
Ans: a
Q23. राज्य का लोक नृत्य हैं
(a) भांगड़ा
(b) गरबा
(c) गवरी
(d) घूमर
Ans: d
Q24. कालबेलियों की स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय राजस्थान मे किया जाने वाला नृत्य जिसमें चंग का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a) इंडोनि
(b) बागड़िया
(c) नेजा
(d) पणिहारी
Ans: b
Q25. राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश जालौर में शादी के समय माली , ढ़ोली सरगड़ा और भील के लोग ‘थाकना’ शैली में कौनसा नृत्य करते हैं ?
(a) ढ़ोल
(b) बम
(c) घूमर
(d) गीदड़
Ans: a