राजस्थान की लोक देवियाँ से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की लोक देवियाँ से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान की लोक देवियाँ से संबंधित क्वेश्चन
Q1. जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में किस देवी की पूजा करते थे ?
(a) करणी माता
(b) स्वांगिया माता
(c) अन्नपूर्णा
(d) नागणेची
Ans: b
Q2. निम्न में से किस देवी को शिशु-रक्षक लोकदेवी माना जाता है-
(a) चौथ माता
(b) छिछ माता
(c) महामाया माता
(d) घेवर माता
Ans: c
Q3. राजस्थान की कौनसी विख्यात लोकदेवी का संबंध चूहों से है-
(a) शीला माता
(b) करणी माता
(c) नागणेची माता
(d) शीतला माता
Ans: b
Q4. निम्नलिखित में से कौन सी राजस्थान की लोक देवी नहीं है-
(a) छींक माता
(b) करणी माता
(c) आवरी माता
(d) हिडिंबा माता
Ans: d
Q5. सेन(नाई) समाज की कुलदेवी के रूप में प्रसिद्ध लोक-देवी कौन हैं-
(a) शीतला माता
(b) आई माता
(c) घेवर माता
(d) नारायणी माता
Ans: d
Q6. करणी माता का प्रसिद्ध मंदिर किस स्थल पर स्थित है –
(a) नागदा
(b) देशनोक
(c) धुलेव
(d) बालोतरा
Ans: b
Q7. निम्न में से कौन राजस्थान में लोकदेवी के रूप में पूज्य नहीं है-
(a) बाण माता
(b) शीतला माता
(c) मीरां माता
(d) भदाणा माता
Ans: c
Q8. राठौड़ राजवंश की कुलदेवी कौन है-
(a) आशापुरा
(b) शाकंभरी
(c) नागणेची
(d) बीजासन
Ans: c
Q9. बीकानेर के राठौड़ राजवंश की कुलदेवी है-
(a) जीण माता
(b) आई माता
(c) आवड़ माता
(d) करणीमाता
Ans: d
Q10. करणी माता का बचपन का नाम था?
(a) करनल बाई
(b) नारायणी बाई
(c) पेमल बाई
(d) रिदु बाई
Ans: d
Q11. किस देवी के मंदिर के सामने ‘बोहरा की छतरी’ है जहां पर पुजारी झाड़फूंक द्वारा विविध रोगों का निवारण करता है
(a) करणी माता
(b) आई माता
(c) सकराय माता
(d) कैला देवी
Ans: d
Q12. करौली में कैलादेवी का मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है-
(a) चंबल
(b) कालीसिंध
(c) पार्वती
(d) कालीसिल
Ans: d
Q13. लुले, लंगड़े और लकवाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं-
(a) भदाणा माता
(b) आवरी माता
(c) गवरी माता
(d) आई माता
Ans: a
Q14. जोधपुर के राठौड़ों की देवी, जिसकी 18 भुजाएं हैं-
(a) चामुंडा माता
(b) सकराय माता
(c) नागणेची माता
(d) संतोषी माता
Ans: c
Q15. करणी माता की इष्ट देवी थी?
(a) रूपण माता
(b) सच्चियाय माता
(c) तेमड़ाराय देवी
(d) तनोटिया देवी
Ans: c
Q16. इनमें से सही सुमेलित नहीं है-
(a) अंबामाता – उदयपुर
(b) भद्रकाली – हनुमानगढ़
(c) कैवाय माता – नागौर
(d) जोगणिया माता – अलवर
Ans: d
Q17. ‘बीजासण माता’ का मंदिर किस जिले में स्थित है?
(a) झालावाड़
(b) जालौर
(c) सवाई माधोपुर
(d) बूंदी
Ans: d
Q18. अलवर क्षेत्र को लोक देवी के रूप में किसे मान्यता है?
(a) सुगाली माता
(b) लटियाला माता
(c) सचिया माता
(d) जिलानी माता
Ans: d
Q19. किस देवी के मंदिर की ज्योति से केसर टपकती है?
(a) करणीमाता, देशनोक
(b) जीणमाता, सीकर
(c) आई माता, बिलाड़ा
(d) स्वांगिया माता, जैसलमेर
Ans: c
Q20. बाण माता कुलदेवी की आराधना होती है?
(a) जयपुर
(b) मारवाड़
(c) मेवाड़
(d) बीकानेर
Ans: c
Q21. दधिमाता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?
(a) अजमेर
(b) बीकानेर
(c) पाली
(d) नागौर
Ans: d
Q22. शीतला माता की सवारी है?
(a) शेर
(b) चिता
(c) हिरन
(d) गधा
Ans: d
Q23. शीतला माता को निम्न में से किस नाम से नहीं जाना जाता है?
(a) दादीजी
(b) बच्चों की
(c) महामाई
(d) चेचक देवी
Ans: a
Q24. जालौर के सोनगरा चौहान शासकों की कुलदेवी कौन थी?
(a) सचिया माता
(b) आवरी माता
(c) महोदरी माता
(d) शाकंभरी देवी
Ans: c
Q25. किस लोक देवी का मंदिर ‘मठ’ कहलाता है?
(a) आईजी माता
(b) केला देवी
(c) करणी माता
(d) जीण माता
Ans: c