WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में 1857 की क्रांति से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan 1857 की क्रांति के प्रश्न उत्तर राजस्थान में 1857 की क्रांति से संबंधित क्वेश्चन 1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन (1857 ki kranti rajasthan mcq in hindi): अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान में 1857 की क्रांति से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                         Topic:- राजस्थान में 1857 की क्रांति से संबंधित Questions

 

Q1. राजस्थान में 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई थी-?

(a) 28 मई 1857 नसीराबाद छावनी
(b) 28 मई 1857 नीमच छावनी
(c) 28 मई 1857 एरिनपुरा छावनी
(d) 31 मई 1857 नसीराबाद छावनी

Ans: a

Q2. 1857 की क्रांति के समय राजपूताने के a.g.g. थे?

(a) जॉर्ज पैथिक लोरेंस
(b) मेजर बर्टन
(c) मेजर शॉवर्स
(d) कर्नल जेम्स टॉड

Ans: a

Q3. 1857 के विद्रोह के समय भाग नहीं लेने वाली छावनियां थी?

(a) देवली और ब्यावर छावनी
(b) खेरवाड़ा और एरिनपुरा छावनी
(c) देवली और खेरवाड़ा छावनी
(d) ब्यावर और खेरवाड़ा छावनी

Ans: d

Q4. राजस्थान में दूसरा स्थान जहां क्रांति की शुरुआत हुई-?

(a) देवली
(b) नीमच
(c) एरिनपुरा
(d) नसीराबाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: b

Q5. बिथौड़ा के युद्व में में खुशहाल सिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों के सेना ने किस अंग्रेज अफसर की सेना को हराया था ?

(a) कैप्टन शॉवर्स
(b) जनरल रॉबर्ट
(c) जॉर्ज लॉरेंस
(d) कैप्टन हितकोट 4

Ans: d

Q6. राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियां थी?

(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8

Ans: c

Q7. “चलो दिल्ली मारो फिरंगी” का नारा किस छावनी के क्रांतिकारियों ने दिया?

(a) नीमच छावनी
(b) एरिनपुरा छावनी
(c) देवली छावनी
(d) नसीराबाद छावनी

Ans: b

Q8. जोधपुर के किस महाराजा ने अंग्रेजों का साथ देते हुए विद्रोहियों से युद्ध किया-?

(a) महाराजा विजय सिंह
(b) महाराजा भीम सिंह
(c) महाराजा तख्त सिंह
(d) महाराजा जसवंत सिंह

Ans: c

Q9. निम्नलिखित में से किसने राजपुताना की देशी रियासतों के साथ 1817-18 की अधीनस्थ सन्धि की बातचीत की थी 

(a) चाल्स मैटकॉफ
(b) वैलेजली
(c) जॉन जार्ज
(d) लीनलिंगो 

Ans: a

Q10. 1857 की क्रांति के समय जोधपुर के राजा थे?

(a) सवाई रामसिंह द्वितीय
(b) महाराजा अनूप सिंह
(c) महारावल तेज सिंह
(d) महाराजा तख्त सिंह

Ans: d

Q11. 1857 की क्रांति का प्रतीक चिन्ह क्या था?

(a) रोटी
(b) तलवार
(c) फल
(d) फूल

Ans: a

Q12. 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) पैथिक लोरेंस
(c) माउंटबेटन
(d) लॉर्ड कैनिंग

Ans: d

Q13. 1857 के विद्रोह के समय आउआ के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहां शरण दी

(a) कोठारिया
(b) सलूम्बर
(c) आसोप
(d) आसींद

Ans: a

Q14. 1857 के विद्रोह के दौरान, मेजर बर्टन और उसके दो पुत्र कहां पर मारे गए थे

(a) नसीराबाद
(b) नीमच
(c) ब्यावर
(d) कोटा

Ans: d

Q15. 1857 में कोटा के विद्रोह का नेता कौन था-

(a) कुशाल सिंह
(b) राम सिंह
(c) जयदयाल
(d) बख़्त सिंह

Ans: c

Q16. 1857 के विद्रोह के दौरान निम्न में से किस ठिकानेदार ने तात्या टोपे की सहायता की थी

(a) आउवा के कुशाल सिंह चंपावत
(b) बागोर के शिवदान सिंह
(c) सलूंबर के केसरी सिंह
(d) आसींद की दुल्हे सिंह

Ans: a

Q17. 1857 की क्रांति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने हराया था-

(a) ठाकुर कुशाल सिंह ने
(b) तात्या टोपे ने
(c) राव जोध सिंह ने
(d) महाराजा अनूपसिंह ने

Ans: a

Q18. निम्न में से कौनसा स्थान 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था-

(a) अजमेर
(b) नीमच
(c) आउवा
(d) जयपुर

Ans: d

Q19. कौनसा जोड़ा सही नहीं है?

रियासत पोलिटिकल एजेन्ट

(a) जयपुर कर्नल ईडन
(b) मेवाड़ मैजर शॉवर्स
(c) कोटा मैजर बर्टन
(d) जोधपुर पैट्रिक लॉरेस

Ans: d

Q20. भारत छोड़ो आन्दोलन के संचालन हेतु ‘आजाद मोर्चा’ का गठन कहाँ हुआ था

(a) उदयपुर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर

Ans: c

Q21. राजस्थान में सर्वप्रथम 1857 की क्रान्ति की शुरूआत कब हुई

(a) 10 मई, 1857 को
(b) 15 मई, 1857 को
(c) 17 मई, 1857 को
(d) 28 मई, 1857 को

Ans: d

Q22. बिथौरा के युद्ध में आऊआ के ठाकुर कुशालसिंह ने 18 सितम्बर, 1857 को जोधपुर राजा तख्तसिंह व कैप्टन हीथकोट को पराजित किया, वर्तमान में ‘बिथौरा’ किस जिले में स्थित है

(a) नागौर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर

Ans: b

Q23. किस आयेाग की सिफारिशों पर ठाकुर कुशालसिंह को रिहाकिया गया

(a) टेंच आयोग
(b) आउवा आयोग
(c) टेलर आयोग
(d) हंटर आयोग

Ans: c

Q24. राजस्थानी लोकगीतों में किस युद्ध को ‘गौरों व कालों के युद्ध’ के नाम से जाना जाता है

(a) बिथौडा का युद्ध
(b) खमनोर का युद्ध
(c) ऐरिनपुरा का युद्ध
(d) चेलावास का युद्ध

Ans: d

Q25. मेहराब खां एवं जयदयाल ने कहां विद्रोह किया-

(a) अजमेर में
(b) टोंक में
(c) जयपुर में
(d) कोटा

Ans: d

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

1 thought on “राजस्थान में 1857 की क्रांति से संबंधित क्वेश्चन PDF”

Leave a Comment

App