राजस्थान में कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान में कृषि उत्पादन से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान में कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन
Q1. राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले हैं –
(a) जयपुर – जोधपुर
(b) बीकानेर – जैसलमेर
(c) जैसलमेर – बाड़मेर
(d) कोटा – बूंदी
Ans: c
Q2. राजस्थान में कृषि विश्वविधालय स्थित है –
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) झालावाड़
(d) बीकानेर
Ans: d
Q3. राजस्थान में पान मेथी के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध जिला कौन-सा है –
(a) जोधपुर
(b) सीकर
(c) नागौर
(d) कोटा
Ans: c
Q4. राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल है –
(a) गेंहू
(b) जो
(c) चावल
(d) बाजरा
Ans: d
Q5. राजस्थान में हल्दी उत्पान के लिए प्रसिद्ध जिला है –
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Ans: b
Q6. राजस्थान का कौनसा जिले खस उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है –
(a) गंगानगर
(b) नागौर
(c) जयपुर
(d) सवाई माधोपुर
Ans: d
Q7. राज्य में रबी की फसलें को क्या कहा जाता है –
(a) सावणी
(b) खेरी
(c) उनालू
(d) ब्यालू
Ans: c
Q8. कृषक साथी योजना का सम्बन्ध है –
(a) फसलों के उत्पादन से
(b) बीजों के विपणन से
(c) कृषकों की बीमा से
(d) फसलों के विक्रय से
Ans: c
Q9. राज्य में सरसों तेल उद्योग का प्रमुख केन्द्र है –
(a) जयपुर
(b) अलवर
(c) भरतपुर
(d) गंगानगर
Ans: c
Q10. राजस्थान में कपास को ग्रामीण भाषा में क्या कहा जाता है –
(a) बोरठा
(b) बाणिया
(c) कैरी
(d) सारा
Ans: b
Q11. राजस्थान के निम्न कृषि तथ्यों पर विचार कर गलत तथ्य की पहचान करें-
(a) कपास का सर्वाधिक उत्पादन गंगानगर एवं हनुमानगढ़ में होता है
(b) बाजरे के उत्पादन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है
(c) परंपरागत रूप से राज्य में गेहूं खरीफ की फसल है
(d) राज्य की कृषि मानसून पर निर्भर करती है
Ans: c
Q12. निम्न में से कौन सी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नहीं की जाती है
(a) मूंगफली
(b) सोयाबीन
(c) तिल
(d) सरसों
Ans: d
Q13. राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में किन फसलों को सम्मिलित किया गया है-
(a) केवल गेंहू को
(b) केवल गेंहू व दालों को
(c) केवल गेहूं व मोटे अनाज को
(d) गेहूं, दालों, मोटे अनाज और व्यापारिक फसलों को
Ans: d
Q14. राजस्थान में निम्न में से कौन सी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड बनाने से संबद्ध है
(a) नाबार्ड
(b) राज्य सरकारी बैंक
(c) कृषि विपणन बोर्ड
(d) क्रय – विक्रय समितियां
Ans: c
Q15. इनमें से किस जिले में चावल का उत्पादन होता है-
(a) भीलवाड़ा
(b) टोंक
(c) बूंदी
(d) धौलपुर
Ans: c
Q16. राजस्थान में सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक जिले हैं-
(a) जयपुर-दौसा
(b) कोटा-बारां
(c) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(d) करौली-धौलपुर
Ans: b
Q17. सरसों उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans: a
Q18. राजस्थान के लोगों का प्रमुख व्यवसाय क्या है?
(a) उद्योग-धंधे
(b) कृषि
(c) परिवहन
(d) खनन
Ans: b
Q19. एशिया का पहला आॅलिव ग्रीन टी संयंत्र कहां स्थापित किया गया –
(a) बीकानेर
(b) बस्सी, जयपुर
(c) बाप, जोधपुर
(d) तबीजी, अजमेर
Ans: b
Q20. राज्य की पहली आर्गेनिक मंडी किस जिले में खोली जायेगी –
(a) डूंगरपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
Ans: a
Q21. पिंक बाॅलवर्ग हाल ही में खबरों में था, ये निम्न में से किस फसल के लिए हानिकारक है-
(a) सरसों
(b) रेशम
(c) कपास
(d) सेब
Ans: c
Q22. राजस्थान में सरसों के सबसे बड़े उत्पादक हैं –
(a) श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर
(b) टोंक, बूंदी, जालौर
(c) अजमेर, पाली, दौसा
(d) कोटा, जयपुर, धौलपुर
Ans: a
Q23. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड है-
(a) सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदान
(b) आद्र दक्षिणी मैदान
(c) शुष्क पश्चिमी मैदान
(d) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदान
Ans: c
Q24. राजस्थान मं ‘मावठ’ द्वारा होने वाली वर्षा किस फसल के लिए वरदान मानी जाती है-
(a) कपास
(b) बाजरा
(c) गेंहू
(d) चावल
Ans: c
Q25. राजस्थान में ‘सेवण’ शब्द का संबंध किस से है –
(a) फसल
(b) झाड़ी
(c) वृक्ष
(d) घास
Ans: d