WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में पशुपालन से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में पशुपालन से संबंधित क्वेश्चन राजस्थान की पशु सम्पदा की महत्वपूर्ण प्रश्न PDF, पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf, राजस्थान में पशुपालन के प्रश्न, राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान में पशुपालन से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                                    Topic:- राजस्थान में पशुपालन से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. पशु प्रजनन नीति लागू की गई है-

(a) जनवरी 2008
(b) जनवरी 2007
(c) जनवरी 2009
(d) मार्च 2010

Ans: a

Q2. राज्य का प्रथम पशु सीमन बैंक कहाँ स्थित है-

(a) दूदू (जयपुर)
(b) कोटपूतली (जयपुर)
(c) बस्सी (जयपुर)
(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा)

Ans: c

Q3. अच्छी किस्म की ऊन के लिए भेड़ की कौनसी नस्ल प्रमुख है-

(a) पूंगल
(b) चनोथर
(c) चोकला
(d) नाली

Ans: c

Q4. राज्य में किस नस्ल की भेडे़ं सर्वाधिक पाई जाती है-

(a) चोकला
(b) चनोथर
(c) मारवाडी
(d) खेरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: c

Q5. राज्य में ऊँट सर्वाधिक किस जिले में है-

(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर

Ans: b

Q6. ‘हाफ ए मिलियन जाॅब’ कार्यक्रम संबंधित है-

(a) बकरी
(b) भेड़
(c) बतख
(d) मुर्गी

Ans: c

Q7. राजस्थान में न्युनतम पशुधन वाला जिला है-

(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जालौर
(d) धौलपुर

Ans: d

Q8. राजस्थान में सर्वाधिक पशुधन वाला जिला है-

(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) राजसमंद
(d) बाड़मेर

Ans: d

Q9. राज्य का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय है-

(a) जोहरी बाजार, जयपुर
(b) दिल्ली गेट, उदयपुर
(c) नया बाजार, अजमेर
(d) बापू बाजार, बीकानेर

Ans: a

Q10. ‘पशु चिकित्सालय पशुपालक के द्वार’ योजना कब प्रारम्भ की गई-

(a) 1 अक्टूबर 2009
(b) 1 अगस्त 2009
(c) 1 मार्च 2010
(d) 1 फरवरी 2008

Ans: a

Q11. राजस्थान का राज्य पशु है-

(a) गोडावण
(b) ऊंट
(c) चिंकारा
(d) काला हिरण

Ans: c

Q12. हाॅलिस्टिन एवं रेड किसकी नस्ल है-

(a) गाय
(b) भैस
(c) मुर्गी
(d) बकरी

Ans: a

Q13. किस जगह की बकरियाँ भारत-वर्ष में प्रसिद्ध है-

(a) हरसौठ गाँव (नागौर)
(b) फलौदी (जोधपुर)
(c) वरूण गाँव (नागौर)
(d) परबतसर (नागौर)

Ans: c

Q14. किस जगह का ऊँट भारत वर्ष में लोकप्रिय है-

(a) नाचना (जैसलमेर)
(b) वरूण गाँव (नागौर)
(c) फलौदी (जोधपुर)
(d) तिलवाड़ा (बाड़मेर)

Ans: a

Q15. राज्य का सर्वाधिक गौवंश वाला जिला कौनसा है-

(a) जयपुर
(b) बाड़मेर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर

Ans: d

Q16. राजस्थान में सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजक जिला है-

(a) झालावाड़
(b) जयपुर
(c) नागौर
(d) उदयपुर

Ans: c

Q17. गधों एवं खच्चरों का मेला कहाँ भरता है-

(a) गोगामेड़ी (हनुमानगढ़)
(b) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(c) परबतसर (नागौर)
(d) लुणियावास (जयपुर)

Ans: d

Q18. राजस्थान पशुपालन विभाग की स्थापना कब हुई-

(a) 1956
(b) 1950
(c) 1957
(d) 1961

Ans: c

Q19. राज्य में पशुओं की कौनसी जाती सर्वाधिक पाई जाती है-

(a) भेड़
(b) ऊंट
(c) बकरी
(d) गाय

Ans: c

Q20. राजस्थान में सर्वाधिक घोडे़ किस जिले में है-

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) सिरोहो
(d) बाड़मेर

Ans: d

Q21. एशिया में ऊन की सबसे बड़ी मंडी कहाँ है-

(a) बाड़मेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर

Ans: c

Q22. दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से गाय की उत्तम नस्ल कौनसी है-

(a) मालवी
(b) राठी
(c) नागौरी
(d) गिर

Ans: b

Q23. किस नस्ल के बैल कृषि कार्य के लिए सर्वोत्तम माने जाते है-

(a) गिर
(b) सांचोरी
(c) राठी
(d) नागौरी

Ans: d

Q24. मेरिनो किसकी नस्ल है-

(a) बकरी
(b) गाय
(c) मुर्गी
(d) भेड़

Ans: d

Q25. केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है-

(a) बस्सी (जयपुर)
(b) बोरुंदा (जोधपुर)
(c) ढूंढ (जयपुर)
(d) बीकानेर

Ans: d

Download PDF 
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App