WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान स्थापत्य कला दुर्ग से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान स्थापत्य कला दुर्ग से संबंधित क्वेश्चन राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न pdf राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की स्थापत्य कला pdf राजस्थान के दुर्ग pdf राजस्थान के दुर्ग की महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं pdf राजस्थान के दुर्ग स्थापत्य की प्रमुख विशेषताएंराजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                                Topic:- राजस्थान स्थापत्य कला दुर्ग से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. राजस्थान का “जिब्राल्टर” कौनसा दुर्ग कहा जाता है?

(a) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) विजय मंदिर गढ़
(d) रणथम्भौर दुर्ग

Ans: a

Q2. मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है?

(a) जालौर दुर्ग
(b) सिवाणा दुर्ग
(c) सोजत दुर्ग
(d) बसन्तगढ़ दुर्ग

Ans: a

Q3. अबुल फजल ने किस दुर्ग के संबंध में कहा था कि ‘अन्य सब दुर्ग नंगे हैं जबकि यह दुर्ग बख्तर बंद है’?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) रणथम्भौर दुर्ग
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग

Ans: c

Q4. राजस्थान का कौनसा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) रणथम्भौर दुर्ग
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: a

Q5. संत मलिक शाह की दरगाह अवस्थित है?

(a) गागरोन दुर्ग
(b) जालौर दुर्ग
(c) शेरगढ़ दुर्ग, धौलपुर
(d) सिवाणा का दुर्ग

Ans: b

Q6. शक्तिशाली तोप ‘गर्भगुंजन’ स्थित है?

(a) बूँदी का किला
(b) जयगढ़ दुर्ग
(c) तारागढ़, अजमेर
(d) शेरगढ़ दुर्ग

Ans: a

Q7. डीग के दुर्ग का निर्माण किसने और कब कराया?

(a) बदन सिंह ने, 1730 ई॰ में
(b) जवाहर सिंह ने, 1765 ई॰ में
(c) महाराजा सूरजमाल ने, 1755 ई॰ में
(d) महाराजा कुशल सिंह ने, 1770 ई॰ में

Ans: a

Q8. उडणा राजकुमार’ के नाम से प्रसिद्ध ‘कुँवर पृथ्वीराज’ की छतरी स्थित है?

(a) जूनागढ़ किला, बीकानेर
(b) लालगढ़, बीकानेर
(c) जोधपुर दुर्ग, मेहरानगढ़
(d) कुंभलगढ़ दुर्ग

Ans: d

Q9. जालौर दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?

(a) परमार राजा भोज ने
(b) प्रतिहार नरेश नागभट्‌ट प्रथम ने
(c) राव जोधा के पुत्र निम्बा ने
(d) वीर नारायण पँवार ने

Ans: b

Q10. सुपारी महल एवं जौरांभौरां स्थित है?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग में
(c) अचलगढ़ दुर्ग में
(d) रणथम्भौर दुर्ग में

Ans: d

Q11. राजस्थान का वह एक महान दुर्ग जिसकी प्राचीर 36 किमी तक फैली हुई है?

(a) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(b) अचलगढ़ दुर्ग
(c) चितौड़गढ़ दुर्ग
(d) मेहरानगढ़ दुर्ग

Ans: a

Q12. सोनारगढ़ किस श्रेणी का दुर्ग है

(a) स्थल दुर्ग
(b) गिरि दुर्ग
(c) पारिख दुर्ग
(d) धान्वन दुर्ग

Ans: b

Q13. धरती से आकाश के तारे के समान दिखाई देने वाला दुर्ग है?

(a) जयगढ़
(b) कुम्भलगढ़
(c) तारागढ़
(d) नाहरगढ़

Ans: c

Q14. चित्तौडगढ़ दुर्ग में स्थित नौखण्डा विजय स्तम्भ का निर्माण 1438 ई. में किस शासक ने सुल्तान महमूद शाह खिलजी को परास्त करने के उपलक्ष्य में करवाया?

(a) राणा रत्न सिंह
(b) राणा सांगा
(c) महाराणा उदयसिंह
(d) महाराणा कुम्भा

Ans: d

Q15. राजस्थान में दुर्ग रचना की दृष्टि से सबसे विलक्षण तथा अनुपम दुर्ग कौनसा है?

(a) स्वर्णगिरी दुर्ग
(b) तारागढ़ दुर्ग
(c) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(d) चितौड़गढ़ दुर्ग

Ans: c

Q16. राजा रायसिंह के द्वारा किस दुर्ग का निर्माण करवाया गया था?

(a) स्वर्णगिरी दुर्ग
(b) सिवाना का दुर्ग
(c) गागरोण का दुर्ग
(d) जूनागढ़ का दुर्ग

Ans: d

Q17. ‘त्रिनेत्र गणेश मंदिर’ किस दुर्ग में स्थित है

(a) तारागढ़ दुर्ग
(b) रणथम्भौर दुर्ग
(c) सुवर्णगिरि दुर्ग
(d) बाला दुर्ग

Ans: b

Q18. चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित कीर्ति स्तम्भ किसको समर्पित है?

(a) भगवान शिव
(b) आदिनाथ
(c) महावीर स्वामी
(d) सूर्य देव रण

Ans: d

Q19. मयूरध्वजगढ़ और गढ़ चिन्तामणि कहा जाता है

(a) मेहरानगढ़
(b) नाहरगढ़
(c) अचलगढ़
(d) सोनारगढ़

Ans: a

Q20. किलोण का दुर्ग किस जिले में है?

(a) बाँरा
(b) पाली
(c) बाड़मेर
(d) सिरोही

Ans: c

Q21. टॉडगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?

(a) अजयराज
(b) कर्नल टॉड
(c) बीसलदेव
(d) पृथ्वीराज

Ans: b

Q22. छाजले की आकृति में कौनसा किला बना हुआ है?

(a) बाला दुर्ग
(b) दौसा दुर्ग
(c) कांकन बाड़ी दुर्ग
(d) बसन्तगढ़ दुर्ग

Ans: b

Q23. ग्वालियर दुर्ग की कुंजी’ किस दुर्ग को कहते है ?

(a) बाला दुर्ग
(b) भरतपुर दुर्ग
(c) कांकनबाड़ी दुर्ग
(d) मंडरायल दुर्ग

Ans: d

Q24. तेलिन का प्रसिद्ध महल स्थित है?

(a) लक्ष्मणगढ़ दुर्ग
(b) कुचामन का किला
(c) नागौर दुर्ग
(d) फतेहपुर दुर्ग

Ans: d

Q25. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) उत्तरी-पूर्वी सोनारगढ़ सीमा का (जैसलमेर प्रहरी दुर्ग)
(b) सुवर्ण गिरि जालौर दुर्ग
(c) राजस्थान का अजयमेरु दुर्ग जिब्राल्टर
(d) दुर्गों का चित्तौड़ दुर्ग सिरमौर

Ans: a

Download PDF 
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App