WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान कला-संस्कृति से संबंधित विविध क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान कला-संस्कृति से संबंधित विविध क्वेश्चन rajasthan art and culture questions in hindi राजस्थान की कला संस्कृति के प्रश्न उत्तर राजस्थान कला संस्कृति प्रश्न उत्तर pdf राजस्थान कला संस्कृति प्रश्न उत्तर pdf download राजस्थान कल्चर के प्रश्न कला संस्कृति के प्रश्न राजस्थान कला-संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                         Topic:- राजस्थान कला-संस्कृति से संबंधित विविध क्वेश्चन

 

Q1. सोनार का किला स्थित है-

(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) बाड़मेर
(d) कोटा

Ans: a

Q2. जैसलमेर का किला प्रसिद्ध है-

(a) ढाई साके के लिए
(b) दो साके के लिए
(c) एक साके के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a

Q3. राजस्थान के सबसे अधिक क्षेत्रफल में बोली जाने वाली भाषा कोनसी है-

(a) मेवाडी़
(b) मालवी
(c) हाड़ौती
(d) मारवाडी़

Ans: d

Q4. किसने राजरूपक की भूमिका में डिंगल को राजस्थानी भाषा कहा है-

(a) डॉ. सुमित कुमार चटर्जी
(b) उदयराज उज्ज्वल
(c) प. रामकरण आसोपा
(d) नरोत्तम जोशी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: c

Q5. किस राजपूत शासक ने ” नेह तरंग ” की रचना की-

(a) महाराजा रायसिंह
(b) राजा सावन्तसिंह
(c) राव बुद्धसिंह
(d) महाराजा जसवन्तसिंह

Ans: c

Q6. ललित-विग्रहराज ‘ का रचयिता सोमदेव किस शासक के दरबार में था-

(a) पृथ्वीराज प्रथम
(b) अर्णोराज
(c) विग्रहराज चतुर्थ
(d) सोमेश्वर

Ans: c

Q7. राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है-

(a) शेखावटी
(b) मेवाती
(c) बागडी़
(d) ढूंढाडी़

Ans: d

Q8. राजस्थानी भाषा दिवस कब मनाया जाता है-

(a) 12 फरवरी
(b) 18 फरवरी
(c) 21 फरवरी
(d) 15 फरवरी

Ans: c

Q9. राजस्थान की सबसे प्राचीन वचनिका कोनसी है-

(a) अचलदास खींची री वचनिका
(b) राव रतन महेश दासोत री वचनिका
(c) शिवदास चारण री वचनिका
(d) राठौड़ रत्नसिंह जी री वचनिका

Ans: a

Q10. ” डिंगल का हैरोस ” किसे कहा जाता है-

(a) नरपति नाल्ह
(b) कल्हण
(c) दुरसाजी आढा
(d) पृथ्वीराज राठौड़

Ans: d

Q11. राजस्थान का गजेटियर किसे कहा जाता है-

(a) वेलि किसन रूकमणि री
(b) अचलदास खींची री वचनिका
(c) वातां री फुलवारी
(d) मारवाड़ रा परगना री विगत

Ans: d

Q12. राग मंजरी व राग माला संदीत ग्रन्थों की रचना किसने की-

(a) पुण्डरिक विट्ठल
(b) उद्धोतम सूरि
(c) महाकवि वृंद
(d) शारंगधर

Ans: a

Q13. राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीनतम ग्रंथ कोनसा माना जाता है-

(a) भरतेश्वर बाहुबलिघोर
(b) प्रबन्ध चिन्तामणि
(c) हम्मीर महाकाव्य
(d) कान्हड़दे प्रबन्ध

Ans: a

Q14. राजस्थानी भाषा की प्रथम कहानी कोनसी है-

(a) राज वल्लभ
(b) अमरसार
(c) विश्रांत प्रवास
(d) केसर विलास

Ans: c

Q15. निम्न में से कौनसी जनजाति ऐसी है जो कि मकान बनाकर नहीं रहती ?

(a) डामोर
(b) सहरिया
(c) सांसी
(d) गाड़िया लुहार

Ans: d

Q16. दूध बावड़ी कहाँ स्थित है?

(a) माउंट आबू
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) सूरतगढ़

Ans: a

Q17. गुलाब खां का मकबरा राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) उदयपुर

Ans: a

Q18. गोवर्धन पूजा/अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है –

(a) कार्तिक शुक्ल पक्ष
(b) चैत्र कृष्ण पक्ष
(c) अश्विन शुक्ल पक्ष
(d) भादों कृष्ण पक्ष

Ans: a

Q19. निम्नलिखित में से कौन सा जल दुर्ग नहीं है?

(a) भटनेर दुर्ग
(b) गागरोन दुर्ग
(c) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(d) कोशवर्द्धन दुर्ग

Ans: a

Q20. हवामहल का निर्माण किसने करवाया था?

(a) सवाई जयसिंह
(b) सवाई मानसिंह
(c) सवाई माधोसिंह
(d) सवाई प्रताप सिंह

Ans: d

Q21. भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना किसने की थी।

(a) मंगला चौधरी
(b) आदित्य मेहता
(c) देवीलाल सामर
(d) डा. रामानंद तिवारी

Ans: c

Q22. नवल संप्रदाय की मुख्य पीठ स्थित है –

(a) शाहपुरा में
(b) साबला में
(c) जोधपुर में
(d) रेण में

Ans: c

Q23. ‘टड्डा’ आभूषण पहना जाता है:

(a) बाजू में
(b) गले में
(c) सिर पर
(d) कमर में

Ans: a

Q24. धाती, मारवाड़ी की एक उप-बोली, राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?

(a) बूंदी
(b) बाड़मेर
(c) प्रतापगढ़
(d) सीकर

Ans: b

Q25. चौथ माता किस जनजाति की आराध्य देवी है?

(a) डामोर
(b) कंजर
(c) गरासिया
(d) सांसी

Ans: b 

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

2 thoughts on “राजस्थान कला-संस्कृति से संबंधित विविध क्वेश्चन PDF”

Leave a Comment

App