राजस्थान के संवैधानिक निकाय से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान संवैधानिक निकाय एवं सीमा से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के संवैधानिक निकाय से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है
(a) सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी
(b) सदस्य अपने पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक इनमें से जो भी पहले हो अपना पद धारण करेगा
(c) सदस्य अपनी पद्मावती की समाप्ति पर उस पद पर नियुक्त का पात्र नहीं होगा
(d) सदस्य अपने पद से राजस्थान के राज्यपाल द्वारा निलंबित किया जा सकता है
Ans: b
Q2. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है –
(a) राजस्थान के राज्यपाल
(b) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) राजस्थान के मुख्य सचिव
Ans: a
Q3. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा सत्य नहीं है –
(a) आयोग के सदस्य संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हेतु पात्र होंगे
(b) आयोग के सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाएंगे
(c) आयोग के सदस्य अपने पद से भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जाएंगे
(d) आयोग के सदस्यों का कार्यकाल अपने पद ग्रहण करने से 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो होगा
Ans: b
Q4. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे –
(a) एस.के.घोष
(b) एस.सी.त्रिपाठी
(c) बी.एस.तिवारी
(d) एम.एम.वर्मा
Ans: a
Q5. राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होते हैं –
(a) 3
(b) 5
(c) 8
(d) 10
Ans: c
Q6. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में, निम्न में से किसका कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है
(a) मोहम्मद याकूब
(b) यतींद्र सिंह
(c) डी.एस. तिवाडी
(d) सी.आर.चौधरी
Ans: c
Q7. राजस्थान लोकसेवा आयोग में एक अध्यक्ष व…..सदस्य होते हैं –
(a) पांच
(b) छः
(c) सात
(d) आठ
Ans: c
Q8. राज्य लोक सेवा आयेाग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति करते हैं –
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्य विधानसभा
Ans: b
Q9. राज्य निर्वाचन आयोग संविधान के किस अनुछेद में वर्णित है ?
(a) 243
(b) 243A
(c) 243k
(d) 243l
Ans: c
Q10. राजस्थान लोक सेवा आयोग ______ से प्रभाव में आया।
(a) 22 नवंबर 1949
(b) 22 दिसंबर 1949
(c) 23 जनवरी 1950
(d) 22 फरवरी 1950
Ans: b
Q11. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एवं अध्यक्ष दोनों रहे हैं –
(a) यतीद्र सिंह
(b) डी.डी.चौहान
(c) देवेंद्र सिंह
(d) एन.के. बेरवा
Ans: d
Q12. 1949 में राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना कहां की गई –
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
Ans: b
Q13. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को ________ द्वारा निलम्बित किया जा सकता है।
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(c) राजस्थान के राज्यपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
Q14. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा –
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) मुख्यमंत्री
Ans: c
Q15. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है –
(a) विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष
(b) राज्यपाल के समक्ष
(c) मुख्य सचिव के समक्ष
(d) राष्ट्रपति के समक्ष
Ans: b
Q16. राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होते हैं –
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10
Ans: c
Q17. पंचायतों के लिये गठित राज्य वित्त आयोग संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत उल्लिखित है –
(a) अनुच्छेद 243-झ
(b) अनुच्छेद 243-ड
(c) अनुच्छेद 243-ख
(d) अनुच्छेद 243-ज
Ans: a
Q18. सर्वप्रथम किस देश में नागरिक अधिकार-पत्र प्रारंभ हुआ –
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
Ans: d
Q19. राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलों के लिए पंचायत स्तर पर किसे लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है –
(a) ग्राम सेवक
(b) पटवारी
(c) सरपंच
(d) वार्ड पंच
Ans: a
Q20. निम्नांकित में से कौन सी ‘जन सुनवाई’ राजस्थान में लोगों के सूचना के अधिकार आन्दोलन के लिए पहली ‘जन सुनवाई’ थी –
(a) कोट-किराना
(b) भीम
(c) विजयपूरा
(d) ब्यावर
Ans: a
Q21. राजस्थान के राज्य वित्त आयोग के बारे में असत्य को छांटिए –
(a) इसका गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 के अंतर्गत 24 अप्रैल 1994 को कियागया
(b) यह एक बहुसदस्यीय आयोग है जिसमें अध्यक्ष सहित चार अन्य सदस्य होते हैं
(c) राज्यपाल इस आयोग के गठन सदस्यों की योग्यता व नियुक्ति की प्रक्रिया का निर्धारण करता है
(d) आयोग पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय नियमों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा
Ans: a
Q22. राजस्थान में छावनी बोर्ड की स्थापना कहां पर की गई है –
(a) माउंट आबू
(b) जोधपुर
(c) बाड़मेर
(d) नसीराबाद
Ans: d
Q23. राज्य वित्त आयोग पंचायतों की वित्तीय स्थिति के बारे में अनुशंसा करता है –
(a) राज्यपाल को
(b) मुख्यमंत्री को
(c) राज्य के वित्त मंत्री को
(d) राज्य के वित्त सचिव को
Ans: a
Q24. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राजस्थान राज्य चुनाव आयोग की स्थापना हुई –
(a) अनुच्छेद 243 z
(b) अनुच्छेद 243 k
(c) अनुच्छेद 243 a
(d) अनुच्छेद 243 c
Ans: b
Q25. जिला महिला सहायता समिति की अध्यक्षता करता है –
(a) जिला कलेक्टर
(b) जिला प्रमुख
(c) जिला एवं सत्र न्यायाधीश
(d) जिला पुलिस अधीक्षक
Ans: a