राजस्थान वेशभूषा एवं आभूषण से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के वस्त्र और आभूषण से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान वेशभूषा एवं आभूषण से संबंधित Questions
Q1. निम्न में से कौन सा आभूषण हाथ की अंगुली में नहीं पहना जाता है ?
(a) पवित्री
(b) हथपान
(c) लटकन
(d) बिंटी
Ans: c
Q2. हाली,हंसुली व पंचलड़ी आभूषण किस अंग पर पहने जाते हैं ?
(a) सिर पर
(b) कमर पर
(c) गले में
(d) कान में
Ans: c
Q3. चूँप कहां पहना जाता हैं ?
(a) नाक
(b) बाजू
(c) दांत
(d) कमर
Ans: c
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म असंगत है ?
(a) कमर – माँदलिया
(b) दांत – चूँप
(c) नाक – नथ
(d) पैर – ऑंवल
Ans: a
Q5. तगड़ी क्या हैं –
(a) सिर का आभूषण
(b) हाथ का आभूषण
(c) गले का आभूषण
(d) कमर का आभूषण
Ans: d
Q6. निम्नलिखित में से पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण है –
(a) कंठी
(b) मुरकिया
(c) रखड़ी
(d) हालरा
Ans: b
Q7. तिमनियो आभूषण हैं ?
(a) कमर का
(b) नाक का
(c) दांत का
(d) कंठ का
Ans: d
Q8. दामणा नामक आभूषण कहां पहना जाता है-
(a) हाथ में
(b) नाक में
(c) कान में
(d) अंगुली में
Ans: d
Q9. निम्नलिखित में से महिलाओं के कान के आभूषण कौन से हैं ?
(a) कंठी, चंपाकली, झालरा, हमेल
(b) रखन, चूँप, धांस, मेख
(c) झुमकी, लटकन, टोटी, ओगन्या
(d) कणकती, सटका,मेखला, वसन
Ans: c
Q10. निम्नलिखित में से आभूषण का शरीर के ऊपर से नीचे कौन सा कर्म सही है –
(a) अरसी, सुखलिया, गोखरु, हीरानामी ,रखन, रखड़ी
(b) रखन, सुरलिया, चूंनी, रखन, गोखरु, अरसी, हीरानामी
(c) रखड़ी, गोखरू, रखन, अरसी, चूंनी
(d) रखड़ी, सुरलिया, चूंनी, रखन, गोखरु, अरसी, हीरानामी
Ans: d
Q11. लूंग आभूषण कहां पहना जाता है
(a) कमर पर
(b) कान पर
(c) गले में
(d) हाथ पर
Ans: b
Q12. महिलायें नथ धारण करते हैं –
(a) कान पर
(b) कमर पर
(c) दांत पर
(d) नाक में
Ans: d
Q13. कांठला गले का आभूषण संबंधित है –
(a) वृद्ध पुरुषों से
(b) बच्चों से
(c) पुरुषों से
(d) महिलाओं से
Ans: b
Q14. निम्न में से पैर में पहने जाने वाला आभूषण है –
(a) शीशफूल
(b) चंद्रहार
(c) टणका
(d) सटका
Ans: c
Q15. निम्न में से कौनसी युग्म असगत हैं –
(a) पागपान – पैर की अंगुली
(b) घुंघरू – पैर में
(c) भुजबन्द – नाक में
(d) अंगीदिया – कान में
Ans: c
Q16. निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचाना कीजिए –
(a) सुरलिया – कान
(b) एरेन – कमर
(c) ओगन्या – कान
(d) बजटी – गले
Ans: d
Q17. निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण महिलाओं द्वारा पैर में नहीं पहना जाता है ?
(a) सटका
(b) टोडर
(c) पायल
(d) तोड़ा
Ans: a
Q18. निम्न में से कौनसा आभूषण ( ornament) राजस्थानी परिवेश में दॉंत से सम्बन्ध रखता हैं
(a) नवरत्न
(b) तावित
(c) रखन
(d) अरसी
Ans: c
Q19. राजस्थान में दामिनी, तावित, मेमन्द, फीणी, सांकली आदि आभूषण संबंधित हैं ?
(a) कान
(b) सिर व मस्तिष्क
(c) गला
(d) NONE
Ans: b
Q20. ठुस्सी, बड़ा मोहरन, मंडली, हालरो, आदि आभूषण संबंधित हैं ?
(a) कान
(b) गला
(c) हाथ
(d) पैर
Ans: B
Q21. गुरड़े ग्रामीण पुरुषों के किस अंग का आभूषण हैं ?
(a) नाक
(b) कलाई
(c) कान
(d) हाथ
Ans: C
Q22. चूड़ीदार पायजामें के स्थान पर पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहा जाता हैं ?
(a) पैंचा
(b) तिलका
(c) कटकी
(d) ब्रिचेस
Ans: d
Q23. राजस्थान में लहरिया और पोमचा प्रसिद्ध हैं ?
(a) कोटा के
(b) जयपुर के
(c) सीकर के
(d) बूंदी के
Ans: b
Q24. गंगा जमुनी से तात्पर्य हैं ?
(a) रेशमी धागे से की गई कढ़ाई
(b) रेशमी या सूती धागों पर सोने या सुनहरे पानी युक्त धागे से कढ़ाई की जाये तो
(c) सोने-चांदी की जरी से की गई बुनाई
(d) ऐसी कढ़ाई जिसमें उभार होता हो
Ans: c
Q25. चमड़े से बनाई जाने वाली कलात्मक वस्तुओं में नागरी और मौजड़िया, जूतियां कहां की प्रसिद्ध हैं ?
(a) मारवाड और जैसलमेर
(b) जयपुर व जोधपुर
(c) उदयपुर – सवाईमाधोपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b