राजस्थान की प्रमुख दरगाहमज्जिद से संबंधित क्वेश्चन PDF : अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की दरगाह से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान की प्रमुख दरगाहमज्जिद से संबंधित Questions
Q1. ख्वाजा साहब की दरगाह कहां स्थित है ?
(a) अजमेर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Ans: a
Q2. उषा मस्जिद कहां स्थित है ?
(a) भरतपुर
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) कोटा
Ans: a
Q3. राजस्थान में जहांगीर के महल कहां स्थित है?
(a) पुष्कर
(b) फलौदी
(c) बयाना
(d) आमेर
Ans: a
Q4. मक्का के बाद दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम तीर्थ स्थल कौन सा है?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) अजमेर
(d) नागौर
Ans: c
Q5. हजरत शक्कर पीर बाबा की दरगाह राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) झुंझुन
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Ans: b
Q6. दाऊदी बोहरा संप्रदाय का तीर्थ स्थल किस जिले में स्थित है?
(a) अजमेर
(b) डूंगरपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) पाली
Ans: b
Q7. अढाई दिन का झोपड़ा कहां स्थित है?
(a) बूंदी
(b) आमेर
(c) अजमेर
(d) पाली
Ans: c
Q8. जामा मस्जिद राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) करौली
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) भरतपुर
Ans: d
Q9. मजनू की मजार राजस्थान के किस जिले में है?
(a) अजमेर
(b) पाली
(c) उदयपुर
(d) श्रीगंगानगर
Ans: d
Q10. 120 वर्ष पुरानी कबीर साहब की दरगाह राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) करौली
(b) अजमेर
(c) कोटा
(d) पाली
Ans: a
Q11. मीरा साहब की दरगाह राजस्थान के किस किले में स्थित है?
(a) तारागढ़ किला, बूंदी
(b) तारागढ़ किला, अजमेर
(c) दौसा का किला
(d) चितौड़गढ़ का किला
Ans: a
12. कांठल का ताजमहल किस दरगाह को कहा जाता है?
(a) मीठे शाह की दरगाह
(b) बाबा फकरुद्दीन की दरगाह
(c) कबीर साहब की दरगाह
(d) काकाजी की दरगाह
Ans: d
Q13. मलिक साहब की दरगाह वह मीठे शाह की दरगाह राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर व अजमेर में
(b) जालौर व जयपुर में
(c) झालावाड़ व जालौर में
(d) जालौर व झालवाड़ में
Ans: d
Q14. गुलाब खां का मकबरा स्थित है?
(a) बूंदी
(b) अजमेर
(c) धौलपुर
(d) जोधपुर
Ans: d
Q15. राजस्थान में कैला देवी का मन्दिर किस जिले में हैं ?
(a) सवाईमाधोपुर में
(b) करौली में
(c) अलवर में
(d) भरतपुर में
Ans: b
Q16. राजस्थान में किस स्थान पर बड़ली माता का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) आमेर
(b) अकोला
(c) बिलाड़ा
(d) देशनोक
Ans: b
Q17. विश्व में चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध करणी माता का मन्दिर राजस्थान में स्थित हैं ?
(a) आमेर (जयपुर)
(b) देशनोक (बीकानेर)
(c) रैवासा (सीकर)
(d) बिलाड़ा (जोधपुर)
Ans: b
Q18. विश्व में चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(a) आई माता
(b) छींक माता
(c) चामुंडा देवी
(d) करणी माता
Ans: d
Q19. निम्न में से किस राजवंश की कुल देवी करणी माता हैं ?
(a) चौहान वंश
(b) परमार वंश
(c) राठौड़ वंश
(d) कछावाहा वंश
Ans: c
Q20. आई माता का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) बाड़मेर
Ans: b
Q21. राजस्थान में किस स्थान पर *आई माता* का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) चाकसू
(b) अकोला
(c) रैवासा
(d) बिलाड़ा
Ans: d
Q22. सिरवी जाति की कुल देवी हैं ?
(a) जीण माता
(b) आई माता
(c) पथवारी माता
(d) शीतला माता
Ans: d
Q23. राजस्थान में किस देवी के मन्दिर को दरगाह (वडेर) भी कहॉं जाता हैं ?
(a) लटियाला माता के मन्दिर को
(b) आई माता के मन्दिर को
(c) आजमा देवी के मन्दिर को
(d) छींक माता के मन्दिर को
Ans: b
Q24. राजस्थान में *शिला देवी* का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(a) चाकसू
(b) रामगढ़
(c) आमेर
(d) चौमू
Ans: c
Q25. राजस्थान में चेचक की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(a) जीण माता
(b) शीतला माता
(c) आजमा देवी
(d) छींक माता
Ans: b