WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान उर्जा स्रोत से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान उर्जा स्रोत से संबंधित Questions PDF राजस्थान में ऊर्जा संसाधन के प्रश्न pdf राजस्थान के प्रमुख ऊर्जा संसाधन की महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान में ऊर्जा स्रोत से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                                     Topic:- राजस्थान उर्जा स्रोत से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. राज्य का पहला 21 मेगा वाट का राणा प्रताप सागर बिजली घर की स्थापना कब हुई ?

(a) 1952
(b) 1956
(c) 1960
(d) 1964

Ans: b

Q2. निम्न से से असंगत है ?

(a) तापीय उर्जा – 61.02%
(b) पन विधुत – 10.12%
(c) परमाणु ऊर्जा – 11.2%
(d) पवन उर्जा -20.%25

Ans: c

Q3. व्यास परियोजना में किन-किन राज्यों की हिस्सेदारी है ?

(a) राजस्थान और हरियाणा
(b) राजस्थान और पंजाब
(c) राजस्थान हरियाणा और पंजाब
(d) राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल

Ans: c

Q4. राहुघाट प्रोजेक्ट राजस्थान मे कहां स्थित है ?

(a) कोटा
(b) करोली
(c) धौलपुर
(d) सवाई माधोपुर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: b

Q5. अनास प्रोजेक्ट राजस्थान मे कहां स्तिथ है ?

(a) डूंगरपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) प्रतापगढ़
(d) उदयपुर

Ans: b

Q6. कवई सुपर थर्मल पावर कहां स्तिथ है ?

(a) बारां
(b) कोटा
(c) सूरतगढ़
(d) रावतभाटा

Ans: a

Q7. गुढा थर्मल पावर प्रोजेक्ट कहां पर स्थित है ?

(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) जेसलमेर
(d) जोधपुर

Ans: a

Q8. अंता गैस थर्मल पावर प्लांट (बारा) में राज्य का कितना प्रतिशत अंश है ?

(a) 15%
(b) 19%
(c) 11%
(d) 9%

Ans: b

Q9. चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा पावर प्लांट की स्थापना किस के सहयोग से की गई है ?

(a) कनाडा
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) विश्व बैंक

Ans: a

Q10. चाचा कोटा , अमलीपाड़ा व नायला गांव जहां पर अणु बिजली घर की स्थापना की गयी है कहां पर स्तिथ है ?

(a) बांसवाड़ा
(b) डूंगरपुर
(c) बाड़मेर
(d) बीकानेर

Ans: a

Q11. भारतीय संविधान में ऊर्जा संसाधन को या विद्युत ऊर्जा को निम्न में से किस सूची में शामिल किया गया है?

(a) समवर्ती सूची
(b) संघीय सूची
(c) उपरोक्त दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a

Q12. राजस्थान में राजस्थान राज्य विद्युत मंडल की स्थापना कब हुई?

(a) 1 जुलाई 1960 को
(b) 1 जुलाई 1957 को
(c) 10 जुलाई 1957 को
(d) 12 जुलाई 1958 को

Ans: b

Q13. राजस्थान के कितने प्रतिशत गांवों का वर्तमान में विद्युतीकरण हो चुका है ?

(a) 90%
(b) 95%
(c) 98.3%
(d) 94%

Ans: c

Q14. राजस्थान में सर्वाधिक विद्युत कौन से स्रोत से प्राप्त होती है?

(a) पवन
(b) बायोगैस
(c) थर्मल पावर से
(d) जल से

Ans: c

Q15. भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी बहुउद्देशीय परियोजना है ?

(a) व्यास नदी परियोजना
(b) भाखड़ा नांगल परियोजना
(c) माही परियोजना
(d) चंबल परियोजना

Ans: b

Q16. राजस्थान का आधुनिक विकास का तीर्थ कौन से थर्मल पावर स्टेशन को कहा गया है?

(a) टनकपुर
(b) रावतभाटा
(c) तारापुर
(d) सूरतगढ़

Ans: d

Q17. राजस्थान में सर्वाधिक लिग्नाइट कोयला राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है ?

(a) कपूरडी बाड़मेर
(b) गुड़ा बीकानेर
(c) मेड़ता क्षेत्र नागौर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a

Q18. राज्य में पहला खारे पानी को मीठा पानी में बदलने के लिए सौर ऊर्जा पर आधारित संयंत्र कौन से जिले में लगाया गया?

(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) चूरू
(d) जयपुर

Ans: c

Q19. राज्य का पहला सौर ऊर्जा से संचालित एटीएम कौन से जिले में लगाया गया?

(a) भालेरी गांव चूरू
(b) तबीजी अजमेर
(c) गुडामालानी बाड़मेर
(d) मनोहरपुरा जयपुर

Ans: d

Q20. हाडोती का पहला बायोमास आधारित संयंत्र कौन से जिले में है?

(a) झालावाड़
(b) कोटा
(c) बूंदी
(d) बारां

Ans: b

Q21. कुटीर ज्योति योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 19888-89
(b) 1987-88
(c) 1986-87
(d) 1989-90

Ans: a

Q22. उदय योजना कब प्रारंभ की गई ?

(a) 5 जुलाई 2014
(b) 2 फरवरी उन्नीस सौ 99
(c) 5 नवंबर 2015
(d) 14 नवंबर 2013

Ans: c

Q23. राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थापना हुई ?

(a) 1-7-1998
(b) 1-7-1978
(c) 1-7-1957
(d) 1-7-1959

Ans: c

Q24. देश में सौर ऊर्जा की सर्वाधिक संभावना क्रमशः किन राज्यों में है?

(a) राजस्थान व जम्मू कश्मीर
(b) राजस्थान व उतराखंड
(c) राजस्थान व उतरप्रदेश
(d) राजस्थान व पंजाब

Ans: a

Q25. मास्ट है ?

(a) सौर दूरबीन
(b) पवन ऊर्जा यंत्र
(c) सौलर कूकर
(d) सोलर चरखा

Ans: a

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App