WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान राज्यपाल से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान राज्यपाल से संबंधित क्वेश्चन PDF राज्यपाल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न pdf राजस्थान के राज्यपाल से संबंधित प्रश्न PDF राजस्थान के राज्यपाल pdf राजस्थान के राज्यपाल की महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान राज्यपाल से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                                   Topic:- राजस्थान राज्यपाल से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपबंध करता है कि प्रत्येक राज्य के लिए राज्यपाल होगा?

(a) अनुच्छेद 154
(b) अनुच्छेद 155
(c) अनुच्छेद 153
(d) अनुच्छेद 164

Ans: c

Q2. राजस्थान की कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?

(a) मुख्य सचिव
(b) राष्ट्पति
(c) मुख्यमंत्री
(d) राज्यपाल

Ans: d

Q3. राजस्थान में राज्य प्रशासन के विधित: प्रमुख है-

(a) राज्य के मुख्यमंत्री
(b) सम्भागीय आयुक्त
(c) राज्य के महाधिवक्ता
(d) राज्य के राज्यपाल

Ans: d

Q4. संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत राज्यपाल की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?

(a) भारत के राष्ट्पति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) भारत के मुख्यमंत्री
(d) केंद्रीय मंत्री परिषद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: a

Q5. नीचे दिए हुए दो वक्तव्यों पर विचार कीजिए –

कथन a – राज्य का राज्यपाल अपने पद पर राष्ट्पति की इच्छापर्यत ही रहता है।
कारण r – राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा होती है।ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(a) a और r दोनों सही है तथा a ही सही व्याख्या r करता है।
(b) a सही है पर r गलत है।
(c) a और r दोनों सही है पर a की सही व्याख्या r नहीं करता है।
(d) a गलत है पर r सही है।

Ans: b

Q6. राज्यपाल अपने पद पर कब तक रहता है।

(a) पांच वर्ष तक
(b) संसद के प्रसादपर्यंत
(c) राष्ट्पति के प्रसादपर्यंत
(d) सात वर्ष तक

Ans: c

Q7. राज्यपाल अपना त्यागपत्र सम्बोधित करता है-

(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) संघ के गृहमंत्री को
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को

Ans: a

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) अनुच्छेद : 155 – राज्यपाल की नियुक्ति
(b) अनुच्छेद : 156 – राज्यपाल की नियुक्ति हेतु योग्यताएं
(c) अनुच्छेद : 163 – राज्य मंत्री परिषद
(d) अनुच्छेद : 154 – राज्य की कार्यपालक शक्तियां

Ans: b

Q9. राज्यपाल पद पर नियुक्त होने के लिए योग्यताएं किस अनुच्छेद में दी गई है?

(a) अनुच्छेद 159
(b) अनुच्छेद 151
(c) अनुच्छेद 157
(d) अनुच्छेद 161

Ans: c

Q10. राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित है-

(a) 35 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 50 वर्ष

Ans: a

Q11. राज्यपाल अपने स्वविवेकी कृत्यों को छोड़कर अपने कृत्यों का निर्वहन…..की सहायता और सलाह से करेगा।

(a) मुख्यमंत्री
(b) मुख्यमंत्री एवं मंत्री परिषद
(c) मंत्रिमंडल
(d) मुख्यमंत्री एवं मंत्री मंडल

Ans: b

Q12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल राजस्थान के महाधिवक्ता की नियुक्ति करता है?

(a) अनुच्छेद 165
(b) अनुच्छेद 170
(c) अनुच्छेद 160
(d) अनुच्छेद 158

Ans: a

Q13. राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौन सी शक्ति निहित नहीं है?

(a) विधानसभा को आहूत करने की
(b) विधानसभा को स्थगित करने की
(c) विधानसभा को विघटन करने की
(d) विधानसभा के सत्रावसान की

Ans: b

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा राज्यपाल के विशेष अभिभाषण से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 176
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 177
(d) अनुच्छेद 173

Ans: a

Q15. राज्यपाल द्वारा अध्यादेश जारी करने से संबंधित शक्तियों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है-

(a) 213
(b) 200
(c) 210
(d) 215

Ans: a

Q16. नवीन प्रोटोकॉल के अंतर्गत अब राजस्थान के राज्यपाल को निम्नलिखित अभिवादन से संबोधित किया जाता है

(a) “honourable” अंग्रेजी में तथा “माननीय राज्यपाल” अथवा राज्यपाल महोदय, हिंदी में
(b) ‘the most honourable’ अंग्रेजी में तथा ‘ अति सम्मानीय हिंदी में
(c) ‘his/her excellency’ अंग्रेजी में तथा ‘महामहिम’ हिंदी में
(d) ‘his/her royal highness’ अंग्रेजी में तथा महाराजाधिराज/महारानीधिराज’ हिंदी में

Ans: a

Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा पद राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सुशोभित नहीं होता है?

(a) राजस्थान राज्य के संवैधानिक प्रमुख
(b) राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति
(c) अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसाइटी, राजस्थान
(d) अध्यक्ष, अरावली प्रबंधन बोर्ड

Ans: d

Q18. राजस्थान में पूर्व – सैन्यकर्मियों के लिए समेकित निधि की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौन है?

(a) राजस्थान के राज्यपाल
(b) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(c) राजस्थान के गृहमंत्री
(d) राजस्थान के गृह सचिव

Ans: a

Q19. निम्न विवरणों पर विचार करें-

(1) अनुच्छेद 157 राज्यपाल के पद के लिए दो योग्यता निर्धारित करता है।
(2) राज्यपाल राज्य व्यवस्थापिका का सदस्य होना चाहिए।
(3) नियुक्ति से पूर्व राज्यपाल को 40 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेनी चाहिए। ऊपर दिए गए कौन से/सा विवरण सही है?

(a) सिर्फ 1
(b) सिर्फ 2 और 3
(c) सिर्फ 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Ans: a

Q20. राज्य विधान मंडल द्वारा पारित विधेयक तब तक कानून का रूप नहीं ले सकता जब तक कि

(a) विधानसभा अध्यक्ष की सहमति प्राप्त न हो जाए
(b) मंत्री परिषद उसे स्वीकृत न करें
(c) उस पर राज्यपाल हस्ताक्षर न कर दे
(d) राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त ना हो जाए

Ans: c

Q21. एक राज्य के राज्यपाल के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन से सही है?

(1) राज्य की कार्यपालिका की शक्तियां इसमें निहित है।
(2) इनकी उम्र 35 वर्ष पूर्ण होने चाहिए।
(3) यह अपने पद पर राष्ट्रपति की मर्ज़ी पर ही बने रहते हैं।
(4) इनकी बर्खास्ती के कारण संविधान में उल्लेखित है।

दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर को चुनिए-
(a) 1, 2 एवं 4
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4

Ans: b

Q22. राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा सही नहीं है?

(a) राज्यपाल धन विधेयक को पूर्ण विचार हेतु राज्य विधान मंडल को लौटा सकता है।
(b) राज्यपाल किसी विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित कर सकते हैं।
(c) राज्य विधान मंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल द्वारा अध्यादेश प्रख्यापित किया जा सकता है।
(d) राज्यपाल के पास क्षमाधान की शक्ति है।

Ans: a

Q23. निम्नलिखित में से कौन कभी भी राजस्थान के कार्यकारी राज्यपाल नहीं रहे?

(a) जगत नारायण
(b) वेदपाल त्यागी
(c) के.डी शर्मा
(d) अंशुमान सिंह

Ans: d

Q24. राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कौन है।

(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री का सचिव
(d) मुख्य सचिव

Ans: b

Q25. निम्न में से किस को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है?

(a) उपराष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) एटर्नी जनरल

Ans: c

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App