WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान उच्च न्यायालय से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान उच्च न्यायालय से संबंधित क्वेश्चन राजस्थान उच्च न्यायालय से संबंधित प्रश्न PDF राजस्थान उच्च न्यायालय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                                 Topic:- राजस्थान उच्च न्यायालय से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है –

(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

Ans: c

Q2. राजस्थान राज्य का उच्च न्यायालय जहां अवस्थित है –

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) बीकानेर

Ans: b

Q3. संविधान के कौन-से अनुच्छेद अधीनस्थ न्यायालयों से संबंधित हैं –

(a) अनुच्छेद 214 से 231
(b) अनुच्छेद 227 से 232
(c) अनुच्छेद 233 से 237
(d) अनुच्छेद 234 से 240

Ans: c

Q4. निम्न में से एक असत्य है –

(a) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1950 में की गई थी
(b) उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जयपुर एवं जोधपुर है
(c) उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है
(d) उच्च न्यायालय का एक न्यायालय जयपुर में है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: a

Q5. जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है –

(a) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) राज्य लोक सेवा आयोग
(c) राज्य का मुख्यमंत्री
(d) राज्य का राज्यपाल

Ans: b

Q6. राज्य में प्रथम ग्राम न्यायालय की स्थापना कहां हुई –

(a) चौहटन
(b) आसींद
(c) बस्सी में
(d) निवाई में

Ans: c

Q7. अधीनस्थ न्यायालय की श्रेणी में नहीं आता है –

(a) सत्र न्यायालय
(b) मुंसिफ न्यायालय
(c) राजस्व मंडल
(d) अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत

Ans: c

Q8. राजस्थान की सर्वोच्च न्यायिक संस्थान कौनसी है –

(a) राज्यपाल
(b) राजस्व
(c) उच्च न्यायालय
(d) उच्चतम न्यायालय

Ans: c

Q9. राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे –

(a) कमलकांत शर्मा
(b) रामनारायण चौधरी
(c) बख्तावर सिंह
(d) अरुण कुमार

Ans: a

Q10. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है –

(a) अन्ना चंडी
(b) पूनम सेठ
(c) राखी मजूमदार
(d) फातिमा बीबी

Ans: a

Q11. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की योग्यताओं का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है

(a) अनुच्छेद 216(1)
(b) अनुच्छेद 214
(c) अनुच्छेद 215(1)
(d) अनुच्छेद 217(2)

Ans: d

Q12. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा –

(a) अनुच्छेद 213
(b) अनुच्छेद 214
(c) अनुच्छेद 218
(d) अनुच्छेद 223

Ans: b

Q13. संविधान के कौन से अनुच्छेद अधीनस्थ न्यायालयों से संबंधित हैं

(a) अनुच्छेद 214 से 231
(b) अनुच्छेद 227 से 232
(c) अनुच्छेद 233 से 237
(d) अनुच्छेद 234 से 240

Ans: c

Q14. राजस्थान राज्य का उच्च न्यायालय जहां अवस्थित है –

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) बीकानेर

Ans: b

Q15. उच्चतम न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं

(a) नियामूर्ति एन.एम कासलीवाल
(b) न्यायमूर्ति बी.एस चौहान
(c) न्यायमूर्ति ए.के माथुर
(d) न्यायमूर्ति आर.सी लाहोटी

Ans: d

Q16. जिला उपभोक्ता न्यायालय कितने रूपये तक की राशि के मामले सुन सकते है –

(a) 10 लाख
(b) 50 लाख
(c) 30 लाख
(d) 20 लाख

Ans: b

Q17. राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना कब की गई –

(a) 31 जनवरी 1977
(b) 31 जनवरी 1978
(c) 31 अक्टूबर 1978
(d) 31 अक्टूबर 1977

Ans: a

Q18. निम्नांकित में से कौन राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति नहीं रहे हैं –

(a) जे.एस वर्मा
(b) अरुण कुमार
(c) जे.एम पांचाल
(d) वीरेंद्र कुमार सिंघल

Ans: d

Q19. उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है –

(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री

Ans: c

Q20. राजप्रमुख द्वारा राजस्थान के उच्च न्यायालय का उद्घाटन किया गया –

(a) 20 अगस्त, 1949
(b) 28 जनवरी, 1950
(c) 27 मार्च, 1951
(d) 28 जनवरी, 1952

Ans: a

Q21. राजस्थान में प्रथम लोक अदालत की स्थापना कहां की गई –

(a) बूंदी
(b) कोटा
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर

Ans: b

Q22. राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना इस्तीफा किसे देता है-

(a) मुख्यमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) मुख्य न्यायाधीश

Ans: b

23. राज्य के उच्च न्यायालय के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिये –

1. संविधान के अनुच्छेद 213 में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होगा।
2. राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीशें की नियुक्त् िराष्ट्रपति द्वारा होती है।
3. अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय को कुछ लेख जारी करने का अधिकार है।
4. भारतीय संविधान के प्रावधान के तदनुसार दो तथा दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय का गठन किया जा सकता है।नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये –

(a) 1 तथा 2 सही है
(b) 1, 2 तथा सही है
(c) 2, 3 तथा 4 सही है
(d) 1, 3 तथा 4 सही है

Ans: c

Q24. राज्य में एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किसके परामर्श से की जाती है:

(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) केवल राज्य के राज्यपाल
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्यपाल और उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश

Ans: c

Q25. निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है –

(a) झुंझुनू
(b) हनुमानगढ़
(c) चित्तौड़गढ़
(d) सिरोही

Ans: a

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App