WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में ओद्योगिक विकास से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान में ओद्योगिक विकास से संबंधित Questions राजस्थान उद्योग के प्रश्न राजस्थान का औद्योगिक विकास प्रश्न pdf राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक पार्क के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान का औद्योगिक विकास से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                      Topic:-   राजस्थान में ओद्योगिक विकास से संबंधित Questions 

 

Q1. राजस्थान राज्य में मसाला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है

(a) जालौर
(b) झंझुनूं
(c) अलवर
(d) नागौर

Ans: b

Q2. राजस्थान राज्य में कुटीर उद्योगों में सर्वाधिक रोज़गार प्राप्त होता है

(a) हाथकरघा उद्योग में
(b) गुड़-खाण्डसारी उद्योग में
(c) माचिस एवं बीड़ी उद्योग में
(d) चमड़ा उद्योग में

Ans: b

Q3. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स कहाँ स्थित है

(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) बारा
(d) उदयपुर

Ans: a

Q4. कालागुमान (उदयपुर) और घूघरा घाटी (किशनगढ़-अजमेर) की खानों
से क्या निकाला जाता है

(a) मोती
(b) पन्ना
(c) हीरा
(d) माणक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: b

Q5. राजस्थान राज्य में जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना कब की गई

(a) 1991-92
(b) 1983-84
(c) 1977-78
(d) 1962-63

Ans: b

Q6. राजस्थान राज्य में हथकरघा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई

(a) 1991
(b) 1984
(c) 1972
(d) 1986

Ans: b

Q7. राजस्थान राज्य में जयपुर जिले में मानपुरा-माचेड़ी को विकसित किया गया है

(a) सोफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(b) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(c) लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में
(d) हेण्डीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में

Ans: c

Q8. राजस्थान राज्य में पुष्प पार्क की स्थापना वाला स्थल है

(a) खुशखेड़ा ( अलवर)
(b) अजमेर
(c) राजसमन्द
(d) जैसलमेर

Ans: a

Q9. राजस्थान राज्य में दस्तकारी हेतु औद्योगिक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जा रही है

(a) जोधपुर-जैसलमेर
(b) जालौर-जोधपुर
(c) बीकानेर-जैसलमेर
(d) टोंक-अजमेर

Ans: a

Q10. राजस्थान राज्य में स्टेट केमिकल वर्क्स कहाँ पर स्थित है

(a) डीडवाना
(b) पंचपदरा
(c) सांभर
(d) लूणकरणसर

Ans: a

Q11. राजस्थान राज्य में कीटनाशी रसायनों का निर्माण कहाँ पर होता है

(a) उदयपुर
(b) चित्तौड़गढ़
(c) झुंझुनूं
(d) अलवर

Ans: a

Q12. राजस्थान राज्य में किस केन्द्र को संगमरमर मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है

(a) राजसमन्द
(b) किशनगढ़
(c) राजगढ़
(d) त्रिपुरा सुन्दरी

Ans: b

Q13. सीमेन्ट उत्पादन में राजस्थान राज्य में देश में कौन सा स्थान है

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) सातवां

Ans: a

Q14. एक संस्था जो लघु उद्योगों तथा शिल्पकारों को उचित कीमत पर कच्चा माल एवं अनेक उत्पादों के विपणन के लिए सुविधाएँ प्रदान करता है एवं प्रदर्शनी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है, वह है

(a) राजसीको
(b) आर.एफ.सी.
(c) रीको
(d) आर.के.बी.आई.बी.

Ans: a

Q15. राजस्थान राज्य में एगर कागों कॉम्प्लेक्स स्थित है

(a) जयपुर
(b) सांगानेर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर

Ans: b

Q16. राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई

(a) 3 जून, 1963
(b) 3 जून, 1962
(c) 3 जून, 1961
(d)3 जून, 1960

Ans: c

Q17. हॉइटेक प्रिसीजन ग्लांस फैक्ट्री स्थित है

(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) भरतपुर
(d) धौलपुर

Ans: d

Q18. भारत सरकार द्वारा गजस्थान में स्थापित औद्योगिक उपक्रमों में कौन सुमेलित नहीं है

(a) सांभर साल्ट्रा लिमिटेड-पचपदरा (बाड़मेर)
(b) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड-खेतड़ी (झंझन)
(c) हिन्दुस्तान मशान टूल्स लिमिटेड-(अजमेर)
(d) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड-देबारी उदयपुर

Ans: a

Q19. राजस्थान राज्य का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग है-

(a) चीनी उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) सीमेन्ट उद्योग
(d) वनस्पति घी उद्योग

Ans: b

Q20. यदि आपको राजस्थान राज्य में में सीमेन्ट उद्योग प्रारम्भ करना हो तो भौगोलिकअनुकूलता को ध्यान में रखकर आप निम्नांकित में से किस जिले को प्राथमिकता के आधार पर चुनेंगे

(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) चूरू

Ans: c

Q21. राजस्थान राज्य में हथकरघा उद्योग की मसूरियाँ साड़ियाँ अत्यंत प्रसिद्ध हैं इन साड़ियों का निर्माण किस जिले में होता है

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) सांगानेर
(d) कोटा

Ans: d

Q22. सन् 1949 में वृहद राजस्थान के निर्माण के समय राज्य में कितनी सूती कपड़े की मिलें थी

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Ans: b

Q23. श्री केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लिमिटेड (बूंदी) की स्थापना सहकारी क्षेत्र में कब हुई थी

(a) 1 जुलाई, 1957
(b) 1 जुलाई, 1965
(c) 1 जुलाई, 1955
(d) 1 जुलाई, 1954

Ans: b

Q24. तोड़ियों ऊँट के बच्चों के मुलायम बालों के सूत के साथ धागा मिलकर जो बढ़िया कपड़ा तैयार किया जाता है, उसे कहते हैं

(a) नमदा
(b) आसन
(c) बाखला
(d) रेशम

Ans: c

Q25. अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण बोर्ड की स्थापना की गई थी

(a) प्रथम योजना में
(b) द्वितीय योजना में
(c) तृतीय योजना में
(d) चतुर्थ योजना में

Ans: a

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App