राजस्थान के उद्योग से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के उद्योग से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान के उद्योग से संबंधित क्वेश्चन
Q1. राज्य में सर्वाधिक पंजिकृत फैक्ट्रियां किन जिलों में है-
(a) कोटा – भीलवाड़ा
(b) अलवर – जयपुर
(c) जयपुर – जोधपुर
(d) नागौर – जयपुर
Ans: c
Q2. थेवा कला के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है-
(a) जैसलमेर
(b) नागौर
(c) बाड़मेर
(d) प्रतापगढ़
Ans: d
Q3. ‘आंगल’ व ‘काँगसा’ किसके निर्माण में काम आने वाले उपकरण है-
(a) दरी निर्माण
(b) लकड़ी के खिलौने के निर्माण
(c) मूर्ति निर्माण
(d) आभूषण निर्माण
Ans: a
Q4. दी गंगानगर शुगर मिल्स लि. पूर्व में किस नाम से जानी जाती थी-
(a) बीकानेर शुगर मिल्स
(b) बीकानेर इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड
(c) जांगल मिल्स
(d) मेवाड़ शुगर मिल्स
Ans: b
Q5. राज्य में लाख उद्योग केन्द्र हैं-
(a) जयपुर – जोधपुर
(b) जयपुर – उदयपुर
(c) जयपुर – अजमेर
(d) जयपुर – भीलवाड़ा
Ans: a
Q6. राज्य में पन्ने की अंतरराष्ट्रीय मंडी है-
(a) भीलवाड़ा
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Ans: d
Q7. वह जिला जहाँ रत्नों की कटाई व पाॅलिशिंग का कार्य किया जाता है-
(a) चूरू
(b) बीकानेर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
Ans: d
Q8. टसर रेशम हेतु कौनसे पेड़ लगाये जाते है-
(a) शहतूत
(b) अर्जुन
(c) अशोक
(d) बैर
Ans: b
Q9. राज्य में चुकन्दर से चीनी बनाने का संयंत्र कहाँ स्थापित है-
(a) श्रीगंगानगर
(b) जयपुर
(c) बूंदी
(d) कोटा
Ans: a
Q10. राज्य में सर्वाधिक लघु औद्योगिक इकाइयाँ किन जिलों में है-
(a) पाली – नागौर
(b) जोधपुर – बीकानेर
(c) कोटा – अलवर
(d) जयपुर – अलवर
Ans: d
Q11. चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल इन्डसट्रीज स्थापित है-
(a) शिवदासपुर (जयपुर)
(b) रावतभाटा (चितौड़गढ़)
(c) मांगलोर (बारां)
(d) गढ़ेपान (कोटा)
Ans: d
Q12. राज्य का इलैक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र कहाँ है-
(a) सीतापुर (जयपुर)
(b) नीमराणा (अलवर)
(c) राजगढ़ (चुरु)
(d) कुकुस (जयपुर)
Ans: d
Q13. कहाँ के बादले सर्वाधिक प्रसिद्ध है-
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) बांसवाड़ा
(d) जोधपुर
Ans: d
Q14. ऊँट की खाल के कुप्पों पर सोने व चाँदी से कलात्मक चित्रांकन एवं नक्काशी का कार्य कहलाता है-
(a) थेवा कला
(b) कोफ्तागिरी
(c) उस्ता कला या मुनव्वती
(d) जट – कतराई
Ans: c
Q15. तारकशी कला के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है-
(a) नाथद्वारा (राजसमंद)
(b) तलवाड़ा (बांसवाड़ा)
(c) बस्सी (चित्तौड़गढ़)
(d) थानागाजी (अलवर)
Ans: a
Q16. राजस्थान का मैनचेस्टर कहा जाता है-
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) भीलवाड़ा
Ans: d
Q17. स्वर्णाभूषणों में किमती पत्थर जड़ने की कला क्या कहलाती है-
(a) थेवा
(b) तारकशी
(c) कुंदन कार्य
(d) मीनाकारी
Ans: c
Q18. राज्य में भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया गया है-
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अलवर
(d) उदयपुर
Ans: b
Q19. कुंदन कार्य किस क्षेत्र में अधिक प्रचलित है-
(a) प्रतापगढ़
(b) नाथद्वारा
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
Ans: c
Q20. चंदी से बारीक तारों से विभिन्न आभूषण एवं कलात्मक वस्तुएँ बनाने की कला कहलाती है-
(a) जट-कतराई
(b) तारकशी
(c) थेवा कला
(d) उस्ताकला
Ans: b
Q21. बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केन्द्र कहाँ है-
(a) दूदू (जयपुर)
(b) खेतड़ी (झुंझुनू)
(c) जसोल (बाड़मेर)
(d) गंगापुर (भीलवाड़ा)
Ans: c
Q22. बाखला है-
(a) धान की फसल
(b) पन्ने की खरड़
(c) तोडियो (ऊंट का बच्चा) के बालों का धागे के साथ मिलाकर तैयार किया गया कपड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: c
Q23. राज्य में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी है-
(a) बीकानेर
(b) अजमेर
(c) बाड़मेर
(d) जैसलमेर
Ans: a
Q24. राज्य में बीड़ी उद्योग का प्रमुख केन्द्र है-
(a) बीकानेर
(b) बींदी
(c) कोटा
(d) टोंक
Ans: d
Q25. राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित चिनी मिल है-
(a) दी मेवाड़ शुगर मिल्स
(b) राजस्थान स्टेट गंगानगर सूगर मिल्स
(c) केशोरायपाटन शुगर मिल्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: b