WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान के पुरातात्विक स्थलसभ्यता Questions PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान के पुरातात्विक स्थलसभ्यता Questions PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के पुरातात्विक स्थल  से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

  Topic:-  राजस्थान के पुरातात्विक स्थलसभ्यता Questions

 

Q1. किस प्राचीन ग्रंथ में बैराठ का उल्लेख मिलता हैं ?

(a) रामायण
(b) अर्थशास्त्र
(c) महाभारत
(d) पुराण

Ans: c

Q2. पॉच सांस्कृतिक युगो के अवशेष कहां से प्राप्त हुए है?

(a) आहड़
(b) बागौर
(c) नौह
(d) गणेश्वर

Ans: c

Q3. आहड़ की खोज किस विव्दान ने की ?

(a) आर.सी.अग्रवाल
(b) कर्नल टॉड
(c) दयाराम साहनी
(d) आर.डी. बनर्जी

Ans: a

Q4. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है?

(a) काले मृदभांड
(b) काली चुडिया
(c) काली मिट्टी
(d) काली मुर्तिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: b

Q5. बीजक डूंगरी पर सर्वप्रथम अशोक के शिलालेखों को किसने और कब खोजा-

(a) कैप्टन बर्ट, 1837
(b) दयाराम साहनी , 1950
(c) डॉ. लैशनी, 1953
(d) नीलरतन बनर्जी, 1977

Ans: a

Q6. किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?

(a) नगर
(b) सुनारी
(c) जोधपुरा
(d) नलियासर

Ans: a

Q7. आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य से अच्छी तरह परीचित थे

(a) ज्वार
(b) मक्का
(c) बाजरा
(d) चावल

Ans: d

Q8. गणेश्वर सभ्यता का सम्बन्ध किस नदी से है

(a) कांतली
(b) बनास
(c) चम्बल
(d) साबी

Ans: a

Q9. कहाँ के अवशेष से यह पता चलता है कि विश्व विख्यात सैंधव सभ्यता का राजस्थान में विकास हुआ

(a) कालीबंगा
(b) रंगमहल
(c) पीलीबंगा
(d) उपयुक्त सभी

Ans: d

Q10. ताम्रवती नगरी के रूप में जाना जाता है

(a) गणेश्वर
(b) आहड़
(c) बैराठ
(d) कालीबंगा

Ans: b

Q11. कालीबंगा सभ्यता के लोग किस लिपि का प्रयोग करते थे ?

(a) पाली
(b) सिंधी
(c) खरोष्ठी
(d) प्राकृत

Ans: b

Q12. राजस्थान में कालीबंगा किस जिले में हैं ?

(a) बीकानेर
(b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर

Ans: b

Q13. कालीबंगा स्थल, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से किस दिशा में स्थित है

(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व

Ans: c

Q14. महाभारत काल के अवशेष कहां मिले हैं ?

(a) श्रीगंगानगर में
(b) बैराठ व नोह् में
(c) माउण्ट आबू में
(d) नलियासर में

Ans: b

Q15. प्रो. एच. डी. सांकलिया के निर्देशन मे जिस सभ्यता स्थल का उत्खनन हुआ, वह कौनसा है?

(a) कालीबंगा
(b) बैराठ
(c) गणेश्वर
(d) आहड़

Ans: c

Q16. राज्य में शंख लिपि के प्रमाण बहुतायत में किस स्थान पर मिले हैं ?

(a) दिलवाड़ा
(b) रणकपुर
(c) विराटनगर
(d) नगरी

Ans: c

Q17. राजस्थान में ताम्र युगीन सभ्यताओं की जननी कहा जाता है।

(a) बैराठ
(b) आहड़
(c) गणेश्वर
(d) रेढ़

Ans: c

Q18. सैन्धव लिपि किस प्रकार प्रयोग में ली जाती थी ?

(a) ऊपर से नीचे की ओर
(b) बायीं से दायीं ओर
(c) दायीं से बाई ओर
(d) नीचे से ऊपर की ओर

Ans: c

Q19. बीजक की पहाड़ी किस सभ्यता से संबंधित है ?

(a) कालीबंगा
(b) आहड़
(c) बैराठ
(d) नगरी

Ans: c

Q20. राजस्थान की किस सभ्यता में अलंकृत ईंटों से निर्मित फर्श का अवशेष मिला हैं ?

(a) आहड़
(b) कालीबंगा
(c) बालाथल
(d) बैराठ

Ans: b

Q21. निम्न में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है -प्राचीन स्थल – उत्खननकर्ता

(a) कालीबंगा – अमलानन्द घोष
(b) आहड़ – एच. डी. सांकलिया
(c) बैराठ – केदार नाथ पूरी
(d) बागौर – वी. एन. मिश्रा

Ans: c

Q22. बैराठ से मिला भाब्रू शिलालेख उत्कीर्ण करवाया था ?

(a) चंदगुप्त
(b) अशोक
(c) पांडवों
(d) अज्ञातशत्रु

Ans: b

Q23. कालीबंगा संस्कृति की खोज 1953मे सर्वप्रथम किसके व्दारा की गई थी?

(a) अमलानन्द घोष
(b) बी.वी. लाल
(c) थापर
(d) उपरोक्त सभी

Ans: a

Q24. निम्न में से कौनसा कथन गलत है –

(a) महासतीयों का टीला – बागौर
(b) गोफण के प्रमाण – बागौर
(c) बर्ड राइटर रॉक पेंटिक – ओझियाना
(d) प्राचीन जाख बाबा की यक्ष मूर्ति – नोह

Ans: c

Q25. स्वीडन देश के पुरातत्वविद् हन्नारिड़ के निर्देशन में किस सभ्यता का उत्खन्न हुआ ?

(a) रंगमहल
(b) बैराठ
(c) नौह
(d) नगरी

Ans: a

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App