WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान विधानमंडल एवं विधानसभा से संबंधित क्वेश्चन PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान विधानमंडल एवं विधानसभा से संबंधित क्वेश्चन PDF राजस्थान विधानसभा से संबंधित प्रश्न PDF राजस्थान विधान सभा के सदस्य राजस्थान विधानसभा प्रश्न PDF राजस्थान विधानमंडल के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चन: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान विधानसभा सत्र राजस्थान की सीमा से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

                      Topic:- राजस्थान विधानमंडल एवं विधानसभा से संबंधित क्वेश्चन

 

Q1. निम्न में से कौन राजस्थान विधान-सभा के प्रथम गैर-कांग्रेसी अध्यक्ष थे –

(a) गोपाल सिंह
(b) शांतिलाल चपलोत
(c) हरिशंकर भाभाड़ा
(d) लक्ष्मण सिंह

Ans: d

Q2. किस विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधान-सभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 की गई –

(a) चौथा
(b) पांचवा
(c) छठा
(d) सांतवा

Ans: c

Q3. 14वीं राजस्थान विधान-सभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं –

(a) रामेश्वर लाल डूडी
(b) अशोक गहलोत
(c) सचिन पायलट
(d) भंवर लाल शर्मा

Ans: a

Q4. राजस्थान विधान सभा की किस समिति के सदस्यों को विधानसभाध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है –

(a) प्राक्कलन समिति ‘क’
(b) राजकीय उपक्रम समिति
(c) कार्य सलाहकार समिति
(d) जन लेखा समिति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ans: c

Q5. राजस्थान विधान सभा के लिए प्रथम आम चुनावों में कांग्रेस के बाद जिस राजनीतिक दल को द्वितीय सर्वाधिक स्थान प्राप्त हुए वह था –

(a) भारतीय जनसंघ
(b) राम राज्य परिषद
(c) किसान मजदूर प्रजा पार्टी
(d) हिंदू महासभा

Ans: b

Q6. विधानसभा चुनावों में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया था –

(a) 1977
(b) 1980
(c) 1967
(d) 1992

Ans: c

Q7. राजस्थान में पहली विधान सभा का समय है –

(a) 1951-56
(b) 1954-56
(c) 1952-62
(d) 1952-57

Ans: d

Q8. जयपुर महाराजा मानसिंह द्वितीय द्वारा द्विसदनीय विधानमंडल का गठन कब किया गया –

(a) 1944
(b) 1947
(c) 1945
(d) 1949

Ans: c

Q9. प्रथम विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया –

(a) नरोत्तम लाल जोशी
(b) के आर नारायण
(c) लाल सिंह शक्तावत
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c

Q10. पहली बार किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण राष्ट्रपति शासन कौन सी विधानसभा के समय लागू हुआ –

(a) चौथी
(b) सातवी
(c) आठवीं
(d) दसवीं

Ans: a

Q11. संपूर्ण देश के एकमात्र विधायक जो प्रथम 10 विधानसभा चुनावों में लगातार जीते –

(a) देवी सिंह भाटी
(b) हरिदेव जोशी
(c) श्री शांतिलाल चपलोत
(d) गोपाल सिंह आहोर

Ans: b

Q12. तेरहवीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर थे

(a) देवी सिंह भाटी
(b) कैलाश मेघवाल
(c) दीपेंद्र सिंह शेखावत
(d) प्रद्युमन सिंह

Ans: a

Q13. राज्य में पहली बार ईवीएम में नोटा बटन की व्यवस्था कौन से विधानसभा चुनावों के दौरान की गई –

(a) 12वीं
(b) 13वीं
(c) 14वीं
(d) 11वीं

Ans: c

Q14. कौन सा अनुच्छेद परिसीमन आयोग से संबंधित है –

(a) 78
(b) 87
(c) 82
(d) 61

Ans: c

Q15. प्रथम विधानसभा का गठन कब हुआ है –

(a) 29 फरवरी 1952
(b) 31 मार्च 1952
(c) 1 अप्रैल 1952
(d) 15 जुलाई 1952

Ans: a

Q16. राजस्थान विधानसभा का कौनसा द्वार जयपुर शैली में बना हुआ है –

(a) पूर्वी प्रवेश द्वार
(b) उत्तरी प्रवेश द्वार
(c) पश्चिमी प्रवेश द्वारा
(d) दक्षिणी प्रवेश द्वार

Ans: b

Q17. राजस्थान विधानसभा कि कौन सी विधानसभा में 200 सदस्य सीटों की संख्या की गई –

(a) चौथी
(b) पांचवी
(c) छठी
(d) सातवी

Ans: c

Q18. कौन सी विधानसभा के समय राजस्थान के राज्य मंत्री परिषद में राज्य मंत्री व संसदीय सचिव पद की व्यवस्था शुरू की गई –

(a) चौथी
(b) छठी
(c) आठवी
(d) दुसरी

Ans: a

Q19. राजस्थान विधानसभा की एकमात्र सर्वाधिक (5 वर्षं से अधिक) कार्यकाल वाली विधानसभा थी –

(a) पांचवी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) आठवीं

Ans: a

Q20. विधानमंडल के किस अनुच्छेद के तहत संयुक्त अधिवेशन का कोई प्रावधान नहीं है –

(a) अनुच्छेद 194
(b) अनुच्छेद 195
(c) अनुच्छेद 196
(d) अनुच्छेद 198

Ans: c

Q21. राज्य विधानसभा की किस अनुसूची में वर्णित राज्य सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार प्राप्त है –

(a) पांचवी अनुसूची में
(b) सातवीं अनुसूची में
(c) आठवीं अनुसूची में
(d) नवीं अनुसूची में

Ans: b

Q22. प्रथम राज्य विधानसभा चुनावों के समय राजस्थान के राजप्रमुख थे-

(a) महाराजा सवाई मानसिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराणा प्रताप
(d) महाराणा भूपाल सिंह

Ans: a

Q23. अनुसूचित जाति की कितनी महिलायें 14वीं राजस्थान विधान सभा की सदस्य हैं –

(a) 12
(b) 11
(c) 10
(d) 9

Ans: a

Q24. राजस्थान का कौन सा विधानसभा क्षेत्र एक से अधिक जिले में फैला हुआ है(2013 विधानसभा चुनाव में –

(a) नाथद्वारा
(b) छबड़ा
(c) जहाजपुर
(d) सिवाणा

Ans: a

Q25. 14वीं विधानसभा में राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं

(a) गंगानगर
(b) अजमेर
(c) अलवर
(d) भरतपुर

Ans: a

Download PDF
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

App