राजस्थान की नदियों से संबंधित क्वेश्चन PDF: अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान की नदियां एवं झीलें से संबंधित एग्जाम में क्वेश्चन पूछा जाता है। आज हम इस आलेख में राजस्थान के विभिन्न एग्जाम में इस टॉपिक से संबंधित पूछे गए क्वेश्चन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। इनमें से क्वेश्चन है जो वापस राजस्थान के किसी ना किसी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Topic:- राजस्थान की नदियों से संबंधित क्वेश्चन
Q1. लूनी की सहायक नदी नहीं है-
(a) बांडी
(b) जवाई
(c) सुकड़ी
(d) पश्चिमी बनास
Ans: d
Q2. चम्बल नदी का उद्गम स्थल है-
(a) जानापाव पहाड़ी
(b)मेहदझील
(c)देवास
(d)खमनोर पहाड़िया
Ans: a
Q3. सोम नदी किसकी सहायक नदी है-
(a)माही
(b)जाखम
(c) चम्बल
(d)बनास
Ans: a
Q4. कोनसी नदी आयड़ नदी के नाम से जानी जाती है
(a)कोठारी
(b)बेड़च
(c)बांडी
(d)सुकड़ी
Ans: b
Q5. कौनसी नदी अरब सागर में गिरती है-
(a)माही
(b)बनास
(c)चम्बल
(d)खारी
Ans: a
Q6. राजस्थान में बारहमासी नदी है-
(a)चम्बल
(b)लूनी
(c)माही
(d)बनास
Ans: a
Q7. किस संभाग में सर्वाधिक नदियाँ है-
(a)जयपुर
(b)जोधपुर
(c)कोटा
(d)उदयपुर
Ans: c
Q8. चुलिया जल प्रपात किस नदी से बनता है-
(a)बनास
(b)चम्बल
(c)माही
(d) लूनी
Ans: b
Q9. खंभात की खाड़ी में जल ले जाने वाली नदी है-
(a)माही
(b)बनास
(c)चम्बल
(d)लूनी
Ans: a
Q10. निम्न में से कौनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल आपूर्ती करती है-
(a)चम्बल
(b)माही
(c)बनास
(d)लूनी
Ans: a
Q11. बेड़च नदी निकलती है-
(a)गोगुन्द की पहाड़ियों से
(b) खमनोर की पहाड़ियों से
(c)नाग पहाड़ से
(d)जानापाव की पहाड़ियों से
Ans: a
Q12. माधोसागर बाँध किस जिले में है-
(a)टोक
(b)कोटा
(c)दोसा
(d) चुरू
Ans: c
Q13. मोरेल बांध किस जिले में है-
(a)सवाई माधोपुर
(b)बीकानेर
(c)टोंक
(d)पाली
Ans: a
Q14. गजनेर-सूर सागर किस जिले में है-
(a)जयपुर
(b)उदयपुर
(c)बीकानेर
(d)पाली
Ans: c
Q15. कामधेनु किस नदी को कहा जाता है-
(a)चम्बल
(b)माही
(c)बनास
(d)काकनी
Ans: a
Q16. पूर्णतः राज्य में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है-
(a)चम्बल
(b) कालीसिंध
(c)माही
(d)बनास
Ans: d
Q17. बजाज सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है
(a)सोम
(b)माही
(c)जाखम
(d)गभीरी
Ans: b
Q18. मारवाड़ की गंगा किस नदी को कहा जाता है
(a)सोम नदी
(b)जाखम
(c)बनास
(d)लूनी
Ans: d
Q19. कोठारी नदी का उद्गम स्थल है –
(a) गांधीनगर गुजरात
(b) राजसमंद
(c) बाड़मेर
(d)पाली
Ans: b
Q20. परचा बावड़ी स्थित है
(a) सिरोही
(b) पाली
(c) रामदेवरा
(d) राजसमंद
Ans: c
Q21. राजस्थान में स्थित एकमात्र जल-प्रपात है
(a) चूलिया जल -प्रपात
(b)जोग जल-प्रपात
(c)झेलम जल -प्रपात
(d)आना जल-प्रपात
Ans: a
Q22. वाराह/लसवारी नदी के नाम से कौनसी नदी जानी जाती है –
(a)रूपारेल
(b)पार्वती
(c)मोरेल
(d) गंभीरी
Ans: a
Q23. जाखम नदी का उद्गम स्थल है
(a)प्रतापगढ़
(b)उदयपुर
(c)भीलवाड़ा
(d)पाली
Ans: a
Q24. राज्य में सर्वाधिक बीहड़ किस नदी क्षेत्र में है
(a)माही
(b)बनास
(c)चम्बल
(d)कालीसिंध
Ans: c
Q25. जिगजैग बांध किस जिले में स्थित है
(a)बूंदी
(b)कोटा
(c)बारा
(d) झालावाड़
Ans: a